October 29, 2022
लोकआस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुरू , खरना आज || GS NEWS
नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 04बिहपुर – सूर्योपासना के लिए प्रसिद्ध लोक आस्था का महापर्व छठ पारिवारिक सुख -समृद्धि तथा मनोवांछित फल प्राप्ति के लिए मनाया जाता है. लोकआस्था का महापर्व छठ का चार दिवसीय अनुष्ठान शुक्रवार से शुरू हो गया .छठव्रती महिलाओं ने पूरी नेम निष्ठा के साथ अरवा चावल , चने का दाल व कद्दू की सब्जी पूरे विधि विधान का पालन करते हुये पकाया.जिसे पूजन के बाद सपरिवार प्रसाद को ग्रहण किया.छठ पुजा में पवित्रता का विशेष ध्यान रखा जाता है.जिन घरों में छठ व्रत का पर्व होता है।उस घर में लहसुन , प्याज आदि वर्जित रहता है. आज शनिवार 29 अक्टूबर को खरना के दिन व्रती उपवास रखेंगी और शाम को खीर ,पूरी व फल का भोग भगवान भास्कर को लगायेंगी […]