Month: October 2022

विश्व वृद्ध दिवस पर जीवन जागृति सोसाइटी ने वृद्ध आश्रम में बांटे नए कपड़े और मिठाईयां ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, विश्व वृद्ध दिवस एवं दशहरा पर जीवन जागृति सोसायटी की ओर से गोराडीह के जमसी रोड स्थित सहारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के बीच कपड़े व मिठाइयां बांटी गई ,सोसायटी के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह के निर्देश पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया आयोजकों की तरफ से पुरुष वृद्धजनों को कुर्ता पजामा जबकि महिलाओं के बीच साड़ी वितरण किया गया, सभी वृद्धजनों को मिठाई एवं फल भी दिया गया । कार्यक्रम में राज सिंह दीपक कुमार आशीष पांडे एवं राजेश कुमार शामिल थे लाभुकों में किशन दास रसिक लाल यादव अशोक पासवान जोगिंदर पासवान महेंद्र पासवान मंगला देवी राधा देवी गीता देवी एवं शांति देवी शामिल रहे। DESK 04

इंद्रा देवी नें मील टोला में जनसंपर्क, कहा – सभापति पद पर मोटरसाइकिल छाप पर बटन दबाना हैं || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया नगर परिषद के सभापति पद के उम्मीदवार इंद्रा देवी नें अपनें चुनाव चिन्ह मोटरसाइकिल छाप पर मतदान को लेकर नगर परिषद के मील टोला एवं राजेन्द्र कॉलोनी में घर घर जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क किया एवं आशीर्वाद लिया । मौके पर उन्होंने मतदाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि नवगछिया के लोगों नें उन्हें हमेशा प्रेम स्नेह औऱ आशीर्वाद दिया हैं । इस बार फ़िर से सभी एकजुट होकर मुख्य पार्षद सभापति पद पर मोटरसाइकिल छाप के सामने बटन दबाकर भारी मतों से विजयी बनायेंगें । मौके पर दर्जनों समर्थक उपस्थित थे । DESK 04

आशीष में था कुछ कर गुजरने का जज्बा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ऋषव मिश्रा “कृष्णा”, मुख्य संपादक , जीएस न्यूज नवगछिया – जिसने भी पत्रकार आशीष को जाना वह उसके जिंदादिली और उसकी बेबाकी का कायल हो गया. आशीष के शब्दकोश में फिक्र, समस्या, चिंता, गम, बाधा जैसे शब्द नहीं थे. पत्रकारिता हो या घर गृहस्थी हर काम लगन से करना आशीष की फितरत थी. समाज के प्रति वह तटस्थ था. कहीं कहीं वह अपनी खामोश उपस्थिति से भारी पड़ता था तो कहीं कहीं अपनी वाकपटुता के बल पर अलग छाप छोड़ देता था. आशीष के नजदीकी कहते हैं कि आशीष ने आज तक दुश्मन नहीं बनाया यही कारण है कि आशीष के दोस्तों की सूची काफी लंबी है. आशीष कहां करता था पत्रकारिता उसका पेसा नहीं है, पत्रकारिता उसका धर्म है. […]

दुर्गा युथ क्लब द्वारा विजयादशमी पर शस्त्र पूजन का आयोजन ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मां दुर्गा यूथ क्लब भ्रमरपुर द्वारा ललित नारायण मिश्र महिला महाविद्यालय भ्रमरपुर में शस्त्र पूजन सह दशहरा मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का ध्वज लगाकर संघ प्रार्थना के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. मौके पर मौजूद मुख्य वक्ता प्रोफ़ेसर निखिल झा ने कहा की दुर्गा पूजा शक्ति की उपासना का पर्व है. हमारे देश में प्राचीन काल से ही महिलाओं का सम्मान होते आया है. हर देश की अपनी पहचान होती है ।अमेरिका की पहचान डॉलर और हथियार है, चीन की पहचान व्यापार है ,जापान की पहचान टेक्नोलॉजी है तो भारत की पहचान भारत की धर्म संस्कृति है. भारत के सभी पर्व त्योहार का अपना एक वैज्ञानिक […]

गड्डे में डूबने से दस वर्षीय बालक की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शनिवार को बिहपुर -जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी मोहम्मद सुल्तान के दस वर्षीय बालक मोहम्मद अली हुसैन की मौत गड्डे ने डूबने से हो गई.मृतक बालक अपने भाई -बहन मोहम्मद चांद ,मोहम्मद अमीर ,मोहम्मद आफताब व मोहम्मद फैजान के साथ खेल रहा था. इसी दौरान बालक का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया.वहीं बच्चों ने इस घटना की सूचना परिजनों को दिया.वहीं काफी मशक्कत के बाद बच्चे के शव को पानी से निकाला गया.वहीं ग्रामीण कोको सिंह भाजयुमो जिला अध्यक्ष रुपेश कुमार रुप इस घटना की सूचना झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार एवं बिहपुर सीओ रोहित कुमार को दिया.वही बालक के परिजनों का रो -रो बेहाल हो रहा था. DESK 04

दिवंगत पत्रकार को दी गई श्रद्धांजलि || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बिहपुर – शनिवार को रुद्र सेना संगठन के नेतृत्व में शनिवार को सोनवर्षा में श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया।जिसमें नारायणपुर निवासी दिवंगत पत्रकार अशीष कुमार गौरव के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया.इस मौके पर संगठन अध्यक्ष बिट्टू चौधरी व जिला अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहा की 29 सितंबर की रात करीब दस घर लौटने के दौरान प्रभात खबर के. पत्रकार आशीष की बलहा गांव के समीप एनएच31 पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी.अशीष जी आज हमारे बीच नहीं रहें, लेकिन उनकी यादें हमेशा हमारे दिलों में रहेगी, उनकी बेबाकी और सच्ची पत्रकारिता भावना एक मिसाल है, पत्रकारों के लिए.भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी , शिवम कुमार, अभिनव कुमार,सत्यम कुमार,राजीव कुमार,राजवर्धन कुमार,हर्षवर्धन […]

बाईक से बच्चे में ठोकर लगने पर मारपीट, एक घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के मधुरापुर बाजार में शनिवार को बाईक से ठोकर लगने पर मारपीट हुआ जिसमें एक युवक घायल. भवानीपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर निवासी घायल ने बताया कि युवक अमन कुमार भाती अपने पिता लालमोहन यादव को डाॅक्टर से दिखाने जा रहा था तभी कपङा दुकान से महिला बच्चे के निकली जो बाईक से टकराया. जिसपर मारपीट हुआ उसमें नारायणपुर निवासी अमन कुमार भारती घायल था जिसका नारायणपुर पीएचसी में इलाज कराया गया.घायल ने मधुरापुर बाजार निवासी अर्जुन यादव सहित आठ लोगों के विरूद्ध भवानीपुर थाना में लिखित शिकायत किया। थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. DESK 04

भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर है 350 वर्ष पुराना || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

बीरबन्ना ड्योढ़ी के क्षत्रिय परिवार ने मंदिर की स्थापना बिहपुर – नवगछिया अनुमंडल बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर 350 वर्ष पुराना है .इसे सिद्धपीठ मणिद्वीप के नाम से जाना जाता है.मंदिर पूजा कमेटी के अध्यक्ष डां हिमांशु मोहन मिश्र दीपक ने बताया कि जिस तरह भगवान श्रीराम का निवास स्थान साकेत है .श्री कृष्ण का गोलोक और भगवान शंकर का कैलाश है उसी प्रकार दुर्गा मैया का निवास स्थान मणिद्वीप में है .कहां जाता है कि भ्रमरपर दुर्गा मंदिर में मां अपने सहगामिनियों के साथ निरंतर निवास करती हैं . इसलिए भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर साक्षात मणिद्वीप है .यहां महाशय ड्योढ़ी चंपानगर से प्रतिमा बनानेवाले कारोबार चार पीढ़ियां से प्रतिमा बना रहे हैं.यहां पंडित शशिकांत झा मां दुर्गा की […]

बिहपुर में माता मंदिरों के पट आज खुलेंगे ,श्रद्धालुओं ने किया मां कात्यायनी की पूजा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड में शारदीय नवरात्र हर्षौल्लास एंव धूमधाम से मनाया जा रहा है.इस दौरान माता मंदिर से निकलने वाले दुर्गासप्तशती के पाठ से इलाका भक्तिमय हो गया है.शनिवार मां छठे स्वरूप कात्यायनी की विधिविधान पूर्वक पूजन किया.वहीं रविवार को मां के सातवें स्वरूप कालरात्रि के पूजन के साथ ही माता के मंदिरों व पूजा पंडालों के पट खुल जाएंगे।पट के खुलते ही माता के दर्शन व पूजन को श्रद्धालुओं कि जनसैलाब उमड पड़ेगा. वही मंदिर व मेले में विधि व्यवस्था को बनाये रखने को लेकर पूजा कमिटी के साथ -साथ पुलिस भी सक्रिय दिख रही हैं.वही प्रखंड के बिहपुर रेलवे इंजीनियरिंग ,विक्रमपुर , मडवा , मिल्की, बभनगामा ,दयालपुर , जयरामपुर , नरकटिया व लत्तीपुर आदि में मां के मंदिरों […]

बिहपुर में मां वाम काली पूजा महासमिति की बैठक 7 को || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बिहपुर – जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर 9 स्थित सिद्ध शक्तिपीठ के नाम से प्रसिद्ध श्री श्री 108 मां वामकाली पूजा महासमिति की आम बैठक 7 अक्टूबर की संध्या 6:30 से मंदिर परिसर में होगी।यह जानकारी देते हुए पूजा महासमिति के प्रधानमंत्री गौरव शर्मा ने देते हुए बताया की आम सभा की बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सह मुखिया अरुणा देवी करेंगी।वहीं 7 अक्टूबर की बैठक में आम लोगों से अपील किया की ज्यादा से ज्यादा संख्या में आपलोग भी बैठक में भाग लेकर मेले के सुचारू संचालन को ले अपनी बात रखें. DESK 04