Month: October 2022

इलाके में फैले महामारी से मुक्ति के लिए रंगरा में किया गया था मां भगवती की स्थापना || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

1982 ईस्वी में मां भगवती की प्रेरणा से शुरू हुई थी भगवती की पूजा अर्चना रंगरा के ही एक बुजुर्ग को मां भगवती ने दिया था स्वप्न, कहा था पूजा अर्चना के बाद इलाके में फैल रहे महामारी स्वतः हो जाएंगे शांत नवगछिया – 40 वर्ष पुरानी रंगरा के मां भगवती मंदिर जो आज पूरे इलाके में शक्ति पीठ के नाम से मशहूर है. इस मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए भागलपुर, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, किशनगंज, खगड़िया, मधेपुरा, नवगछिया सहित इसके अलावे पड़ोसी राज्य बंगाल, झारखंड, के लोग भी प्रत्येक वर्ष पूजा अर्चना करने आते हैं. कहते हैं कि जिस किसी ने भी रंगरा की मां भगवती का नाम लेकर अपनी मनोकामना रखी हैं, उनकी मुरादें 1 वर्ष के […]

पंखा चोरी करने के मामले में थानाध्यक्ष ने कहा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जब गश्ति गाड़ी की पुलिस ने दुकानदार को जगा कर पंखा देना चाहा तो वह नहीं उठे. सड़क किनारे हीं दुकान की बरामदा पर पंखा रखा था. कोई पंखा चुरा ने ले इस सुरक्षा की दृष्टि से पंखा को थाना ले आकर रखा गया था. जैसे हीं दुकानदार पंखा लेने आए उससे एक हस्तलिखित प्राप्ति की आवेदन लेकर दे दिया गया. पुलिस द्वारा पंखा चोरी का आरोप लगाते हुए जो खबर चला रहे हैं वह बिल्कुल गलत है. वायरल वीडियो एक बहाना बताया गया है. कहां वायरल हुआ है कोई दिखा नहीं रहे। जिसने भी किसी को भेजा है वह पर्सनल नंबर पर भेज कर झूठी अफवाह फ़ैलाने की कोशिश की है. DESK 04

अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ ने दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर नवगछिया अनुमंडल कार्यालय में दंडाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों की एक बैठक एसडीओ उत्तम कुमार के नेतृत्व में किया गया. बैठक में एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौजूद थे. बैठक के बाद जानकारी देते हुए एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि विभिन्न थाना स्तर से एक व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अपने अपने मुख्यालय से जुड़े रहेंगे. बैठक में सभी पुलिस पदाधिकारियों और दंड अधिकारियों को आदेश दिया गया कि वे लोग संयुक्त आदेश में जारी किए गए निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन करेंगे. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि दशहरे को लेकर अतिरिक्त पुलिस बलों की व्यवस्था की गई है. विभिन्न जगहों पर सुरक्षा को लेकर पहले ही मेला […]

ढोलबज्जा पुलिस पर पंखा चोरी का आरोप निकला झूठा || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

दुकानदार ने कहा, पुलिस ने पंखा चोरी होने से बचाया नवगछिया – ढोलबज्जा पुलिस द्वारा कथित रूप से पंखा चोरी किये जाने का वीडियो वायरल होने के बाद पंखे के मालिक दुकानदार सुबोध कुमार चौधरी ने मीडिया के सामने आ कर कहा कि वे पुलिस पर लगे इस तरह के आरोप से हतप्रभ हैं. पुलिस ने तो उसके स्टैंड फेन को चोरी होने से बचा लिया. दुकानदार ने कहा कि 25 सितंबर को उनका स्टैंड फैन बाहर छूट गया था. देर रात उनका दरवाजा खटखटाया गया लेकिन नींद में होने की वजह से उन्होंने दरवाजा नहीं खोला. सुबह जगा तो पता चला कि कुछ स्थानीय लोगों से पता चला कि उनका पंखा बाहर छूट गया था, जो थाने में सुरक्षित […]