Month: October 2022

Noimg

मजहब से ऊपर उठकर मुस्लिम समुदाय के लोग बरसों से करते आ रहे हैं छठ घाटों की सफाई || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,आज नहाय खाय के साथ सूर्योपासना के चार दिवसीय महापर्व छठ के अनुष्ठान की शुरुआत हो रही है। इसमें नियम निष्ठा का खास ख्याल रखा जाता है। प्रकृति और संस्कृति से जुड़े पर्व में भागलपुर जिले के मुसहरी घाट पर गंगा जमुनी तहजीब का रंग भी देखने को मिल रहा है। झाड़ू लगाते और साफ सफाई करते ये सभी मुस्लिम कौम के लोग हैं। इस महापर्व में हर कोई एक दूसरे की मदद करता है। छठ पर्व में धर्म मजहब से ऊपर उठकर मुस्लिम समुदाय के लोग नि:स्वार्थ भाव से घाट को साफ करने में लगे हैं। पिछले नौ साल से ये सभी छठ के मौके पर घाटों की साफ सफाई करने पहुंच जाते हैं। ताकि जब […]

Noimg

शाहाबाद गाँव में एक नबालिक युवक व नबालिक युवती को प्रेम करते पकड़े जाने पर गाँव वालों ने हनुमान मंदिर में दोनों कि रचाई शादी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टभागलपुरDESK 040

भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के शाहाबाद गाँव में एक नबालिक युवक व एक नबालिक युवती को प्रेम करते रंगेहाथ पकड़ेने पर ग्रामीणों ने गाँव के हनुमान मंदिर में रचाई शादी| वही ग्रामीणों ने बताया कि नबालिकौ युवक गौरव कुमार एंव नबालिक युवती सिन्धु कुमारी दोनों मिलकर छुपछुप कर प्रेम करते थे| दोनों के घरवालों को सुचना देने पर दोनों को समझाने पर एक भी बात नहीं मानने पर गाँव वालों ने दोनों को प्रेम करते रंगेहाथ पकड लिया गया और दोनों नबालिक युवक एंव नबालिक युवती को गाँव के हनुमान मंदिर में हिन्दू रिति रिवाज के साथ शादी रचाई ग गई है| इस घटना कि जानकारी स्थानीय पुलिस प्रशासन को देने पर गाँव के लोगों से चंगुल से छुडाकर थाना […]

Noimg

कद्दू भात के दिन नहाय खाय के लिए गंगा घाट पर स्नान के लिए श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, नहाए खाए के साथ लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ आज से प्रारंभ हो गया है इसकी तैयारी को लेकर बाजार में लोगों की भीड़ दिखने लगी है, वही गंगा स्नान के लिए आज कद्दू भात के दिन सुबह से ही छठ व्रतियों की भीड़ उमड़ पड़ी, हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने बरारी पुल घाट, मुसहरी घाट, सीढ़ी घाट पर गंगा स्नान किया इसके बाद छठ पूजा के लिए अपने साथ ही गंगाजल भी लेकर गए, आज गंगा स्नान के बाद पूरे नेम निष्ठा से व्रतियों ने कद्दू भात बनाया और केला के पत्ते पर रखकर पूजा की गई उसके बाद उसे ग्रहण किया गया, बताते चलें कि बरारी पुल घाट से चंपानगर तक […]

नवगछिया में 31 अक्टूबर को श्याम दीवाने द्वारा आयोजित होगा श्री श्याम जन्मोत्सव || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के नव युवाओं की सामाजिक संस्था श्याम दीवाने नवगछिया की ओर से आगामी 31 अक्टूबर को तृतीय श्री श्याम जन्मोत्सव का आयोजन “फरियाद श्याम” से किया जा रहा है . यह आयोजन छठ पूजा के शुभ अवसर पर होगा जिसमें एक से बढ़कर एक नामचीन कलाकार द्वारा शयाम बाबा को रिझाया जाएगा और भक्तों को भक्ति की गंगा में डुबकी लगवाएंगे । इस बाबत श्याम दीवाने नवगछिया द्वारा एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया जिसमें संस्था के सदस्यों ने बताया कि पहले यह कार्यक्रम 01 दिसंबर को होना था लेकिन भागवत का हो रहे आयोजन के कारण इसे 31 अक्टूबर को ही किया जा रहा है । श्याम जन्मोत्सव में आमंत्रित भजन गायक में विवेक शर्मा कोलकाता से, […]

Noimg

भागलपुर में रोज हो रही है हत्याएं, लगातार हो रही हत्याओं से आम लोगों में दहशत का माहौल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,लगातार हत्याओं का दौर जारी है। कल ही जोगसर थाना क्षेत्र के जिला परिषद कार्यालय के पास स्थित डाकघर और जिला परिषद कार्यालय में चोरी करने के साथ-साथ सफाई कर्मी फुछो मंडल की हत्या कर दी गई थी। वही आज सुबह बरारी थाना क्षेत्र के मायागंज स्थित जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल के सामने फील्ड में एक युवक का गला कटा हुआ शव लोगों ने देखा। जिसके बाद इसकी सूचना बरारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। वही हत्या की जगह पर तीन शराब की बोतलें और ग्लब्स बरामद किया गया है। वहीं पुलिस मृतक युवक की पहचान करने में लगी हुई है और हत्या क्यों की गई है […]

Noimg

चाय दुकानदार को पहले पीटा फिर 90 हजार रुपये लूट लिए || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट मुख्य सड़क पर बीजेपी कार्यकर्ता सह चाय दुकानदार श्याम साह से अपराधियों ने नब्बे हजार लूट लिए और उसकी पिटाई कर उसे घायल कर दिया। वहीं घायल चाय विक्रेता का इलाज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में किया जा रहा है। पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि वह सुबह चाय दुकान खोलने जा रहा था और उसी क्रम में कारू ब्लैक नाम का युवक उससे सिगरेट मांगा जिस पर उसने उसे सिगरेट दिया और अपराधी के द्वारा एक सौ रुपया का नोट दिया गया। पैसा वापस करने के क्रम में चाय विक्रेता के पॉकेट से पैसा का बंडल निकल गया। जिसे देखकर कारू ब्लैक और कारु नाम का अपराधी चाय दुकानदार को […]

Noimg

आस्था का महापर्व नहाय खाय कद्दू भात के साथ आज से प्रारंभ || GS NEWS

छठ पूजानवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार से नहाए खाए के साथ कदुआ भात होने के कारण छठ पर्व की शुरुआत हो जाएगा। इससे पूर्व छठ करने वाली व्रतियों के द्वारा विभिन्न गंगा घाटों पर गुरुवार सुबह से ही स्नान करने पहुंचे इस लोक आस्था महा पर्व को लेकर के छठ घाटों से लेकर के बाजारों तक छठ सामग्री बिकने लगा है।कद्दू भात होने के कारण इस पर्व का पहला दिन होता है। इस मौके पर कदुआ भात खाने की परंपरा है। यहां पर बाजारों में ₹70 से ₹100 किलो कद्दू बिक रहा था। वही इसके अलावा छठ पर्व में उपयोग होने वाले सभी तरह के सामानों बिकने लगे हैं।सूप डलिया फल आदि सामान का भी बाजार में खरीद बिक्री होने […]