Month: October 2022

घरेलू विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार कर किया घायल,नवगछिया बस स्टैंड के संवेदक हैं बुलबुल यादव || GS NEWS

अपराधनवगछियानवगछिया नगर परिषदBarun Kumar Babul0

नवगछिया के मक्खातकिया मोहल्ले में बस स्टैंड के संवेदक अंगद कुमार उर्फ बुलबुल यादव को उसके भतीजे प्रिंस यादव ने गोली मार कर घायल कर दिया है. घटना के तुरंत बाद बुलबुल यादव को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जेएलएनएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया है. परिजनों ने उन्हें एक निजी अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती कराया है. बुलबुल को बाएं कंधे पर गोली लगी है और बारूद के छींटों से कंधे के आस पास का शरीर जल गया है. चिकित्सकों ने बताया कि बुलेट कंधे के पास फंसा हुआ है. देर रात श्री यादव की स्थिति नाजुक बनी हुई थी. घायल बुलबुल यादव के छोटे भाई प्रभात खबर के विक्रय […]

Noimg

कटरिया मेला मर्डर : पूर्व की रंजिश में साजिशन की गयी बंटी की हत्या || GS NEWS

अपराधनवगछियाBarun Kumar Babul0

नवगछिया के सीमांत कटरिया गांव में हुए बंटी हत्या की हत्या पूर्व की रंजिश में कर दिए जाने की बात सामने आयी है. कुर्सेला पुलिस का मानना है कि बंटी यादव आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था. बंटी के विरोधी मानते थे कि विगत वर्षों में हुई हत्या व अन्य वारदातों में बंटी का हाथ है. इसी कारण उसके विरोधियों ने एक व्यूह रचना की और बंटी को कटारिया गांव में काली पूजा के दौरान आयोजित ऑर्केस्ट्रा देखने के लिये बुलाया गया. सूत्र बताते हैं कि कटारिया गांव के कुछ स्थानीय अपराधियों की सहायता से बंटी के विरोधियों ने उसकी हत्या कर दी. कहा जा रहा है कि घटना से पूर्व अपराधियों ने कटरिया गांव में शराब पार्टी भी की थी. […]

Noimg

सुबह से देर रात तक विक्रमशिला सेतु और पथ पर लगा रहा भीषण जाम || GS NEWS

नवगछियाभागलपुरसमस्याBarun Kumar Babul0

सुबह से देर रात तक विक्रमशिला सेतु और पथ पर भयानक जाम लगा रहा. जाम का कारण बरारी और हाईलेवल गंगा घाट पर बड़ी संख्या में गंगा स्नान करने श्रद्धालुओं की आवाजाही है. गुरुवार को सुबह से ही सेतु, सेतु पथ और सेतु पथ का ब्रांच रोड जाम की जद में था. वाहन टस से मस नहीं हो रहे थे. बड़ी संख्या में वाहन चालक और यात्री सात – सात घंटे जाम में फंसे रहे. जाम को देखते हुए दोपहर बाद से ही नवगछिया से भागलपुर की ओर वाहन चालक नहीं जा रहे थे. दूर दराज के कई वाहन यात्रियों को जाह्नवी चौक पर ही छोड़ कर लौट गए. जिसके बाद पैदल ही पुल पार कर भागलपुर पहुंचे तो दूसरी […]

Noimg

नौका हादसा : एक ही अर्थी पर निकली मां,बेटी व बेटा की शव यात्रा,मेवालाल टोला में शोक की लहर || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

बुधवार की शाम को नाव के डूबने से इस्माईलपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर नारायणपुर पंचायत के मेवालाल दास टोला के अनिरुद्ध मंडल की पत्नी रंभा देवी, पुत्री स्वीटी कुमारी व पुत्र लक्ष्मण कुमार की मौत मालपुर के कलबलिया धार में हो गयी थी.तीनों की शवयात्रा एक ही अर्थी पर निकाली गई और एक ही चिता पर दाह संस्कार किया गया.मुखाग्नि बेटी सुुनैैना कुमारी ने दिया.एक साथ एक घर से मां,बेटी व बेटा की अर्थी निकलने से आसपास का माहौल गमगीन हो गया था.मिली जानकारी के अनुसार अनिरुद्ध मंडल पिछले कई महीनों से दिल्ली मजदूरी करने गया था.अपनी पत्नी व बच्चों का अंतिम दर्शन भी नहीं कर सका.अनिरुद्ध मंडल व मृतका रंभा देवी को पांच पुत्री के बाद काफी मन्नत के […]