Month: November 2022

प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता के लिए कन्या मध्य विद्यालय नूतन सोनवर्षा छात्र-छात्राओ हुवा चयनित || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- बिहपुर प्रखंड में पांच से छह दिसंबर को प्रखंडस्तरीय तरंग मेधा स्पोर्ट्स उत्सव 2022 का में आयोजन होगा।जिसमें प्रखंड के सभी प्राथमिक विद्यालय, मध्य विद्यालय,उच्च विद्यालय एवं उच्च माध्यामिक विद्यालय में 24 व 25 नवंबर को आयोजित हुए विद्यालयस्तरीय तरंग प्रतियोगिता में चयनित छात्र/छात्राएं भाग लेगें. इसको ध्यान में रखते हुए कन्या मध्य विद्यालय नूतन सोनवर्षा के प्रभारी प्रधानाध्यापक मो.शमीम उद्दीन की अगवाई में व सहयोगी शिक्षक डा.संजय कुमार,इंदु कुमारी,शशिमाला. कुमारी,शैलेश कुमार, अमित कुमार आदि के सहयोग से संपन्न हुआ.विद्यालय स्तरीय तरंग प्रतियोगिता में अलग अलग आयु एवं वर्गों में खिलाड़ियाें का चयन कर लिया गया है.जिसमें सौ मीटर की दौड़ में शुभम कुमार,माधव कुमार,खुशी कुमारी,प्राची कुमारी का आठ सौ मीटर दौड़ में शुभम कुमार,माधव कुमार, खुशी कुमारी,प्राची कुमारी […]

Noimg

मालदा डिवीजन के डीआरएम ने भागलपुर स्टेशन का किया निरीक्षण, डीआरएम ने कहा- यात्री की सुविधा के लिए किए जाएंगे कई कार्य || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे के द्वारा भागलपुर स्टेशन का निरीक्षण किया गया स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए कराए जा रहे कार्यों को बारीकी से देखा। वही स्टेशन पर बनने वाले मल्टी स्टोरेज बिल्डिंग के जगह का भी मुआयना किया। उन्होंने बताया कि भागलपुर रेलवे स्टेशन मालदा डिवीजन में सबसे ज्यादा यात्री की आवाजाही स्टेशन पर होती हैं और उनकी सुविधा के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। वही कई कार्य जो चल रहे हैं उन में तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को डीआरएम के द्वारा दिया गया। निरीक्षण के दौरान मालदा डिवीजन के कई अधिकारियों के साथ-साथ भागलपुर स्टेशन के स्टेशन मास्टर सहित कई अधिकारी मौजूद रहे। DESK 04

Noimg

स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कई इलाकों में आम लोगों को प्रशासन की ओर से दिया अतिक्रमण हटाने को लेकर दिया गया नोटिस ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,भोलानाथ पुल स्थित दक्षिणी क्षेत्र में नगर निगम प्रशासन व जिला प्रशासन की ओर से अवैध रूप से अतिक्रमण करने वाले लोगों को चेतावनी दी गई। स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत कई इलाकों में आम लोगों के द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिसको लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा अतिक्रमणकारियों को नोटिस दी गई है। वही एक सप्ताह के अंदर अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश दिया गया है। अतिक्रमण मुक्त नहीं होने के दिशा में आगे जिला प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण वाले जगहों पर बुलडोजर चलाने की बात कही गई है। अतिक्रमण के कारण स्मार्ट सिटी के अंतर्गत किए जाने वाले कार्यों में अतिक्रमण के कारण व्यवधान उत्पन्न हो रहा था। इसको लेकर […]

Noimg

पुलिसिया गुंडागर्दी – थानेदार ने पहले हाजत में मन भर कर पीटा फिर आम के पेड़ से लटका कर घंटों मारा ,इलाज के दौरान बंदी की हुई मौत || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के पोठिया ओपी से पुलिस और सरपंच की गुंडागर्दी, तानाशाही फिर से एक बार देखने को सामने आई है, एक 20 वर्षीय युवक को हाजत में बंद करता है फिर जमकर सरपंच और थाने की पुलिस पिटाई करती है उसके बाद भी मन नहीं भरता है तो उसे आम के पेड़ से बांधकर मन भर कर पीटता है जिससे उसकी तबीयत खराब हो जाति है, इलाज के लिए वह जाता है मायागंज अस्पताल और वही इलाज के दरमियान मौत हो जाती है आखिर यह कैसी पुलिसिया तानाशाही, यह सवाल सीधे खाकी वर्दी पर उठ रही है, क्या इसके ऊपर कोई नियम कायदा कानून नहीं? क्या है मामला….. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में इलाज के दौरान कटिहार जिला के पोठिया […]

Noimg

कृषि भवन परिषद में दो दिवसीय कृषि यंत्रीकरण मेला का हुआ आयोजन, सांसद ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का किया विधिवत उद्घाटन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, भागलपुर में 2 दिनों तक चलने वाला कृषि यंत्रीकरण मेला की शुरुआत हो गई है, आज इसका विधिवत उद्घाटन दीप प्रज्वलन कर भागलपुर के सांसद अजय मंडल ने किया यह दो दिवसीय कार्यक्रम 29 और 30 नवंबर को कृषि भवन परिषद में आयोजित की गई है, वही कार्यक्रम के दौरान सभी प्रखंडों से आये किसान की मौजूदगी में यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम का उद्देश्य है किसानों को सहूलियत के हिसाब से खेतों में यंत्र कम लागत में मिल सके और बड़े लागत में बैंक के द्वारा कुछ छूट मिल सके जिससे वह अपने फसल का उत्पादन अच्छे तरीके से कर सकें और उत्पादन में भी बढ़ोतरी हो, वही कार्यक्रम के दौरान भागलपुर सांसद अजय मंडल […]

Noimg

आपसी मतभेद के कारण धू धू कर जल उठा ईट भट्ठा का क्वाटर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जिला अन्तर्गत सबौर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर बैहियार के एम सी बी भट्ठा में देर रात भयंकर आग लग गयी। इस आगजनी को लेकर भट्ठा मालिक मो सकील अहमद ने कहा कि मैने लव मैरेज की है।इस बात को लेकर मेरे ससुराल वाले काफी खफा हैं।भट्ठा मालिक ने अपने ससुर मौलाना मो इस्तेखार और उसका दो बेटा मारूफ और खुसरू पर आगजनी का आरोप लगाते नजर आए।उन्हौनें कहा कि आग मे 5 लाख रुपए की संपत्ति जलकर खाक हो गई।वहीं घटनास्थल पर सबौर पुलीस और दमकल पहुँच कर आग पर काबू पा लिया है। वहीं सबौर थाना अध्यक्ष पवन सिंह ने कहा कि जाँच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। DESK 04

Noimg

प्रेमी निकला हैवान ,3 साल से कर रहा था यौन शोषण, लड़की 4 महीने की है प्रेग्नेंट || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,शिवनारायणपुर थाना क्षेत्र के रानी दियारा की रहने वाली ममता कुमारी पिछले कई दिनों से शिवनारायणपुर थाना, महिला थाना,वरीय पुलिस अधीक्षक और आरक्षी उपमहानिरीक्षक के कार्यालय का चक्कर लगाकर थक चुकी है।युवती का कहना है कि पिछले तीन सालों से गांव का ही रहने वाला विश्व सिन्हा शादी का प्रलोभन देकर पिछले तीन सालों से उसका यौन शोषण कर रहा था, और जब वह गर्भवती हो गई तब युवती से शादी करने से इंकार कर दिया। वहीं चार माह की गर्भवती युवती जब युवक के घर गई तब उसे घर वालों ने धक्का देकर भगा दिया और कहा कि 13 दिसंबर को युवक की शादी होगी तुमको जो करना है कर लो। वही अब युवती अपने बच्चे […]

Noimg

दरोगा जी चोरी हो गई के गाने पर दरोगा जी और उनके कई सहयोगियों ने जमकर बार बालाओं के नृत्य का लिया आनंद || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी खूब बजाए सिटियाँ, खुलेआम धूम्रपान करते आए नजर दरोगा जी चोरी हो गई के गाने तो आपने सुने होंगे जिसमें एक दरोगा जी बैठे हैं और बार बालाएं नृत्य कर रही हैं ऐसा ही कुछ नजारा कहलगांव के आमडंडा थाना क्षेत्र से देखने को मिला है, एक वायरल वीडियो में यूं तो दरोगा जी की लाटशाही आपने थाने में खूब देखी ही होगी, लेकिन समा रंगीन मिल जाए तो वही दरोगा जी के भी मिजाज और भी रंगीन हो जाते हैं इतना ही नहीं जब बार बालाएं अपने अश्लील नृत्य की प्रस्तुति शुरू करती है तो वर्दीधारी पुलिसकर्मी अपने आप को सीटी बजाने से रोक नहीं पाते हैं, जो दरोगा जी धूम्रपान निषेध दिवस के दिन शपथ […]