Month: November 2022

Noimg

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया एसपी आवास के सामने एनए 31 पर बरात आए टीएनबी काॅलेज के छात्र की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक लोदीपुर थाना के अगरपुर निवासी बिसुदास के पुत्र मनीष कुमार है। अगरपुर से तेतरी जीरोमाइल बारात आया था। दूल्हे के रिश्तेदार मनीष भी बाइक से बारात आया था। बारात में मनीष शामिल भी हुआ था। बारात से निकल मनीष नवगछिया बस स्टैंड केसे आ गया इस संबंध में मृतक के परिजन स्पस्ट रूप से नहीं बता पा रहे हैं। जबकि तेतरी जीरोमाइल से एसपी का आवास तीन किलोमीटर दूर है। मृतक के मामा ने बताया कि पुलिस ने डेढ़ बजे रात्रि में फोन कर बताया कि मनीष की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मनीष कुमार के मोटरसाइकिल […]

Noimg

एसपी ने किया घटनास्थल की जांच, मामले के जल्द उद्भेदन हेतु एसआईटी गठित || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया एसपी सुशान्त कुमार सरोज ने सुकटिया बाजार स्थित टिंकू ज्वेलर्स (आभूषण की दुकान) का निरीक्षण करने के बाद गोपालपुर थाना में प्रेस प्रतिनिधियों को बताया कि मामला काफी गंभीर होने के कारण एसडीपीओ के नेतृत्त्व में एसआईटी का गठन किया गया है .एसआईटी में सर्किल इंस्पेक्टर मार्कण्डेय सिंह व गोपालपुर थानाध्यक्ष तथा रंगरा ओपीध्यक्ष को शामिल किया गया है.उन्होंने बताया कि तत्काल एसआईटी को मामले का खुलासा कर घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है.उन्होंने बताया कि सुकटिया बाजार में रात्रि गश्ती हेतु पुलिस लाइन से डीएपी के दो सशस्त्र जवानों व दो चौकीदारों को प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके बावजूद इस तरह की घटना को किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.उन्होंने […]

सोनवर्षा में गालीगलौज करने से मना किया तो चलाया गोली, बाल- बाल बचे || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- सोमवार की शाम करीब चार बजे थाना क्षेत्र के बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा गांव के वार्ड नंबर 3 में गालीगलौज करने से मना करने पर गोली चलाने का मामला सामने आया है.गनीमत रही की राजन की जन बच गई। जिसको लेकर सोनवर्षा निवासी राजन कुमार ने बिहपुर थाना में लिखित आवेदन देते हुए कहा बताया की शाम के 4 बजे मेरे घर के सामने बंटी कुमार ( 19 वर्ष ) मेरे घर के सामने आकर गली गलौज कर रहा था. जब मैंने ऐसा करने से मना किया तो बंटी ने कट्टा से मेरे उपर गोली चला दिया।गोली मेरे बाए कान के बगल से गुजरा.जब इस घटना की शिकायत करने थाना गया और वापस आने के बाद बंटी का […]

गुम्मा शाह अलैह हीरहमा मजार के स्थानांतर का कार्य शुरू, तुलसीपुर मौजा में किया गया शिफ्ट || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बहूप्रतीक्षित एनएच106 मिसिंक लिंक(30किमी ) बिहपुर से वीरपुर पर हरिओ गांव के पास बन रहे टोल प्लाजा निर्माण में आ रही बाधा को सर्वसम्मति से दूर कर लिया गया.वहीं मजार कमिटी के सदस्यों व प्रशासनिक पदाधिकारियों से बातचीत के बाद सर्वसम्मति से मजार को स्थानांतरित पर बात बन गई. वर्तमान मजार को वहां से हटा कर ठीक विपरीत दिशा में तुलसीपुर मौजा में बनाया जाना तय हुआ है।.जिसको लेकर कार्य शुरू भी कर दिया गया है। बता दें की टोल प्लाजा निर्माण के बीच गुम्मा शाह अलैह हीरहमा का मजार आ रहा था.जिस कारण टोल प्लाजा निर्माण में बाधा आ रही थी.इससे पहले रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ,एसडीपीओ दिलीप कुमार जिस चिन्हित जमीन का निरक्षण करने […]

Noimg

सधुआ दियारा में पुलिस ने देशी शराब भट्टी को किया ध्वस्त || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

 रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ दियारा में गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध देशी शराब बनाने वाली मीनी फैक्ट्री का भंडाफोड किया है।पुलिस ने शराब बनाने वाली भट्टी को ध्वस्त कर दिया है।मौके से भारी मात्रा में करीब 150 ली0 देशी शराब, 600 ली0 अर्द्धनिर्मित देशी शराब, शराब बनाने का उपकरण बरामद किया गया है।साथ ही मौके से एक शराब कारोबारी  थाना क्षेत्र के सिमरिया निवासी छतीस मंडल के पुत्र मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।गिरफ्तार शराब कारोबारी  ने पूछताछ के दौरान अवैध शराब निर्माण के कारोबार में संलिप्त उसरैहीया निवासी  बबलू मंडल, मुकेश मंडल, दोनो पिता-दामोदर मंडल, उमेश मंडल, पिता- सुरजी मंडल, सुभाष मंडल, पिता- कारकुन मंडल सहित चार अन्य लोगों का नाम बताया है। […]

नवगछिया खादी भंडार में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने मनाया स्थापना दिवस || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के स्थानीय खादी भंडार में लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास का स्थापना दिवस मनाया गया. इस अवसर पर सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान कर रहे थे. मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्थापना काल से ही हमारी पार्टी श्रद्धेय स्वर्गीय रामविलास पासवान जी के सानिध्य में कार्य करती रही है और जनता के मुद्दों पर संघर्ष करती रही है. वर्तमान में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट जैसा विजन चिराग पासवान के अलावा वर्तमान समय के किसी भी नेता में नहीं दिखता है. इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने लोजपा की प्राथमिक सदस्यता भी ली. मौके पर जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान, उपाध्यक्ष कैलाश प्रसाद यादव, संगठन प्रभारी प्रेमशंकर सिंह, किसान प्रकोष्ठ के नेता प्रीतम सिंह, मजदूर प्रकोष्ठ […]