Month: November 2022

Noimg

टोल प्लाजा निमार्ण में आ रही बाधा का हुआ निवारण ,गुम्मा शाह के मजार का होगा स्थानांतरण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मड़वा मौजा में जमीन चिन्हित एसडीओ ,एसडीपीओ,सीओ ,आरओ ने किया जमीन का मुआइना बिहपुर – बहुप्रतीक्षित एनएच106 मिसिंक लिंक (30किमी )बिहपुर से वीरपुर पर हरिओ गांव के समीप बने रहे टोल प्लाजा निर्माण में आ रही बाधा को दूर कर लिया गया है।ज्ञात हो की टोल प्लाजा निर्माण के बीच गुम्मा शाह अलैह हीरहमा का मजार आ रहा था.जिस कारण टोल प्लाजा निर्माण में बाधा आ रही थी.इसी बाधा को मजार कमिटी के सदस्यों व प्रशासनिक पदाधिकारियों से बातचीत के बाद सर्वसम्मति से मजार को स्थानांतरित करने पर सहमती बन गई. मजार को वहां से हटा कर एनएच31 के समीप माइनर ब्रिज के पास मड़वा मौजा में मजार बनाया जाएगा।जिसको लेकर कार्य शुरू कर दिया गया.रविवार को नवगछिया एसडीओ उत्तम […]

Noimg

पिटाई के बाद गंभीर रूप से घायल पांच वर्षीय बच्चे की इलाज के क्रम में मृत्यु || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर गांव में आपसी विवाद में हुई मारपीट में घायल पांच वर्षीय बच्चे की मृत्यु हो गयी है. मालूम हो कि शनिवार को आपसी विवाद में मारपीट के बाद भुट्टो बैठा की पत्नी सकीना खातून और पांच वर्षीय पुत्र अरमान गंभीर रुप से घायल हो गए थे. घटना के बाद दोनों का प्राथमिक इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया था, जहां से दोनों को बेहतर इलाज के लिये जेएलएनएमसीएच मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया गया था. इलाज के क्रम में अरमान की मृत्यु हो गयी. जानकारी मिली है कि शनिवार की सुबह सकीना का मामूली विवाद सद्दाम बैठा और शमशेर बैठा की पत्नी शहनाज खातून, और शमशेर बैठा की पत्नी सोनी खातून विवाद […]

Noimg

एसएससी बाबूराम ने 300 दिनों के पहले दर्ज हुए कांडों का किया समीक्षात्मक बैठक, दिए कई दिशा निर्देश || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,समीक्षा भवन में वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम के द्वारा जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक बुलाई गई। जिसमें तीन सौ दिनों से पहले दर्ज हुए कांडों की समीक्षा की गई। यह समीक्षात्मक बैठक घंटों चली एसएसपी ने सभी थानाध्यक्षों को एक-एक कर उनकी डायरी फाइल चेक की और केसों के निष्पादन के बारे में कई बिंदुओं पर केस को जल्द निष्पादन करने की बात कही. गौरतलब हो कि एसएसपी ने पेंडिंग पड़े कांडों को 15 दिसंबर तक निष्पादन करने का भी निर्देश थाना प्रभारियों को दिया है। ऐसे सभी कांडों का रिपोर्ट कोर्ट में समर्पित करने का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है। वही वरीय पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सभी कांडों की समीक्षा […]

Noimg

सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार )का क्षेत्रीय सम्मेलन भागलपुर के अंबेडकर भवन में हुआ संपन्न || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,आर्थिक आधार पर सवर्ण आरक्षण के जरिए संविधान के मूल ढ़ांचे को तोड़ने,अबाध गति से जारी निजीकरण,बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी,बहुजन विरोधी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020,चौतरफा बढ़ते मनुवादी-सांप्रदायिक हमले और बढ़ती तानाशाही के खिलाफ जातिवार जनगणना कराने,नीचे से ऊपर तक न्यायपालिका व निजी क्षेत्र में एससी,एसटी व ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण देने,ओबीसी आरक्षण को आबादी के अनुपात में बढ़ानेसहित अन्य मुद्दों परसामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) का क्षेत्रीय सम्मेलन भागलपुर के अंबेडकर भवन(सुंदरवन,बरारी रोड) में संपन्न हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि दिल्ली से आए पत्रकार-लेखक डॉ.सिद्धार्थ रामू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के EWS आरक्षण के पक्ष में आए फैसले से इस देश के दलितों-आदिवासियों व पिछड़ों और सामाजिक न्याय पक्षधर शक्तियों को गहरा आघात लगा है.यह […]

नारायणपुर अभाविप का प्रखंड स्तरीय समान्य ज्ञान प्रतियोगिता || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर द्वारा प्रखंड स्तरीय समान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को उच्च विद्यालय नारायणपुर किया गया I कक्षा 9वीं और 10 वीं के 559 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । जिसमें 254 छात्र और 305 छात्राओं ने परिक्षा दिया I अभाविप के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज यादव ने बताया कि प्रखंड के सभी कोचिंग संस्थान के संचालकों का अहम योगदान रहा I अभाविप के नगर मंत्री मधुरमिलन नायक ने बताया कि परिक्षा का उद्देश्य सिर्फ शिक्षा ही नहीं ब्लकि बच्चों में छिपी प्रतिभाओं का भी खोज करने का प्रयास है । प्ररीक्षा को सफल बनाने में परीक्षा नियंत्रक बिन्देश्वरी शर्मा , पूर्व कार्यसमिति सदस्य सुमित यादव, नगर उपाध्यक्ष पंकज शर्मा , सोशल मीडिया प्रमुख कुंदन […]