November 27, 2022
सामाजिक न्याय आंदोलन (बिहार )का क्षेत्रीय सम्मेलन भागलपुर के अंबेडकर भवन में हुआ संपन्न || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,आर्थिक आधार पर सवर्ण आरक्षण के जरिए संविधान के मूल ढ़ांचे को तोड़ने,अबाध गति से जारी निजीकरण,बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी,बहुजन विरोधी राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020,चौतरफा बढ़ते मनुवादी-सांप्रदायिक हमले और बढ़ती तानाशाही के खिलाफ जातिवार जनगणना कराने,नीचे से ऊपर तक न्यायपालिका व निजी क्षेत्र में एससी,एसटी व ओबीसी को आबादी के अनुपात में आरक्षण देने,ओबीसी आरक्षण को आबादी के अनुपात में बढ़ानेसहित अन्य मुद्दों परसामाजिक न्याय आंदोलन(बिहार) का क्षेत्रीय सम्मेलन भागलपुर के अंबेडकर भवन(सुंदरवन,बरारी रोड) में संपन्न हुआ. इस मौके पर मुख्य अतिथि दिल्ली से आए पत्रकार-लेखक डॉ.सिद्धार्थ रामू ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के EWS आरक्षण के पक्ष में आए फैसले से इस देश के दलितों-आदिवासियों व पिछड़ों और सामाजिक न्याय पक्षधर शक्तियों को गहरा आघात लगा है.यह […]