Month: November 2022

फाइलेरिया उन्नमूलन व राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम को लेकर बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय फाइलेरिया उन्नमूलन कार्यक्रम और राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कायकर्म को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तर पर बैठक की गई. जिसमें एक बर्ष से उन्नीस बर्ष तक के लोग को अलबेंडाजोल दवाई खिलाना है.जिसपर पीएचसी प्रभारी एएनएम व आशा दीदी के द्वारा हर घर को फाइलेरिया का दवाई उपलब्ध कराएगी.बैठक में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक,आशा प्रबन्धक, प्रखण्ड समन्वयक और बाल विकास से महिला सुपरवाइजर आदि उपस्थित थे. DESK 04

Noimg

सोनवर्षा महादलित टोला में पसरा है सन्नाटा, घायल कुछ भी बताने में असक्षम || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

भाई रमेश के बयान पर मामला दर्ज बिहपुर – बिहपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 15 महादलित टोला में शुक्रवार को मातमी सन्नाटा पसरा रहा.घायल भूपेंद्र के घर दूसरे दिन भी चूल्हा नही जला.बूढ़ी मां साबो देवी अकेली व चुपचाप घर के बरामदे में बैठी है. जैसे ही घटना को याद करती है. वो बेहोश होकर गिर जाती है. वह कहती है मेरे बेटे ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. ज्ञात हो की गुरुवार की सुबह एक महादलित परिवार के पांच लोगों के घर में खून से लथपथ मिलने से हड़कंप मच गया था. इस मामले के दो घायल साजन कुमार (5वर्ष) एवं बालबीर कुमार (3वर्ष) बच्चों की मौत हो चुकी है. वहीं तीन घायल भूपेंद्र दास, आरती […]

Noimg

राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरहरा ढाला के पास स्कार्पियो के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत, एक घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को दोपहर एक अज्ञात स्कार्पियो के धक्के से बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी है जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है. मृतक की पहचान धरहरा निवासी अवकाश प्राप्त शिक्षक प्रदीप कुमार शर्मा के पुत्र 25 वर्षीय शशि कुमार शर्मा के रूप में की गयी है. जबकि मृतक का भतीजा 15 वर्षीय रमण कुमार शर्मा गंभीर रूप से घायल है. नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिये जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल मायागंज रेफर कर दिया गया. घटना के बाद दल बल के साथ स्थल पर पहुंचे रंगरा सहायक थाना के थनाध्यक्ष माहताब खान ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये नवगछिया अनुमंडल […]

Noimg

माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत शिक्षकों को मिला प्रशिक्षण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को प्रखंड संसाधन केंद्र, नारायणपुर के ‘प्रेरणा कक्ष’ में एक दिवसीय “माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट” से संबंधित प्रशिक्षण का आयोजन किया गया. प्रशिक्षण में प्रखंड के विभिन्न प्रारंभिक विद्यालयों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों से एक- एक शिक्षक/ शिक्षिकाओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया. माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की एक महत्वाकांक्षी योजना है. इसके निमित्त प्रत्येक शिक्षकों को एक प्लेटफार्म( मंच) दिया जा रहा है। ‘दीक्षा ऐप’ के माध्यम से दिए गए 9 मॉड्यूलों में से प्रत्येक मॉड्यूल के अध्ययन उपरांत इस ऐप के माध्यम से अपने विचारों को समेकित कर तथा शिक्षण गतिविधि से संबंधित फोटो और वीडियो को अपलोड करना है. मंच पर भारत के करोड़ों शिक्षकों को अपने शिक्षण से संबंधित […]

Noimg

नवगछिया के रूंगटा सत्संग भवन रोड में लाइसेंसी रायफल सहित साढ़े तीन लाख रुपये की नगदी चोरी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के रूंगटा सत्संग भवन रोड स्थित व्यवसायी पवन कुमार चिरानियां के मकान से अज्ञात चोरों ने एक लाइसेंसी थ्री फिफ्टीन रायफल समेत साढ़े तीन लाख रुपये की नगदी चोरी कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार और थनाध्यक्ष भरत भूषण ने स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है. जबकि मामले का उदभेदन करने के लिये पुलिस के खोजी कुत्तों ने घटना स्थल के आस पास के जगहों की टोह ली है. एसएफएल टीम द्वारा भी घटना स्थल पर संभावित साक्ष्यों को एकत्रित किया है. मामले में नवगछिया पुलिस पांच संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर नवगछिया पुलिस ने घटना स्थल के आस पास और शहर […]

Noimg

मध्याह्न भोजन प्रभारी ने प्रधानाध्यापकों के साथ किया बैठक || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

साफ-सफाई से लेकर स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का दिया निर्देश गोपालपुर एवं इस्माइलपुर प्रखंड के मध्याह्न प्रभारी रंजीत कुमार मालाकार ने शुक्रवार को प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक कर मध्यान भोजन की गुणवत्ता को लेकर को लेेर आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन गुणवत्तापूर्ण एवं मैन्यू के अनुसार बने. इसके लिए बैठक बुलाया गया था.उन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन मुख्य रूप से एलपीजी गैस पर बने. रसोईघर पूरी तरह साफ सुथरा व रसोईया भी साफ सुथरा रहे .जिससे कि मध्याह्न भोजन में किसी तरह का कोई दुष्प्रभाव ना पड़े. उन्होंने बताया कि मध्याह्न खिलाने वाले बर्तन से लेकर के बैठने वाली चटाई तक साफ सुथरा रहे इसकी निगरानी करनी है.बच्चों को मध्याह्न भोजन खिलाने से पहले रसोईया एवं […]

जाह्नवी चौक टीओपी के पास 14 नंबर सड़क पर अपराधियों ने बिजली कर्मी से की मोटरसाइकिल और मोबाइल की छिनतई || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जाह्नवी चौक टीओपी के पास 14 नंबर सड़क पर अज्ञात अपराधियों ने बिजली कर्मी से मोटरसाइकिल और मोबाइल की छिनतई कर ली है. घटना की सूचना मिलते ही इस्माइलपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन की है. पीड़ित बिजली कर्मी भागलपुर के बूढ़ानाथ निवासी कृष्णानंद ठाकुर है. जानकारी मिली है कि होंडा कंपनी की मोटरसाइकिल से कृष्णानंद ठाकुर कुर्सेला से अपने घर जा रहे थे. जाह्नवी चौक टीओपी के पास दो से तीन अज्ञात अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर मोटरसाइकिल, मोबाइल और एक बैग की छिनतई कर ली. पीड़ित ने बताया कि बैग में सिर्फ कागजात ही था. भागने के क्रम में अपराधियों ने बैग से कागजातों को निकाल कर फेंक दिया और […]

Noimg

नवगछिया पुलिस ने मदरौनी गांव के पास एनएच 31 पर तस्करी के लिये जा रहे 42 मवेशियों के साथ दो तस्करों को किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – गुप्त सूचना के आधार पर नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी कर रंगरा सहायक थाना क्षेत्र के एनएच 31 मंदरौनी चौक से एक डीसीएम ट्रक से 42 मवेशियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी मिली है कि मवेशियों को अवैध तस्करी कर बंगाल ले जाया जा रहा था. गिरफ्तार आरोपियों में नवगछिया के ही पकरा निवासी गिरो राय के पुत्र कन्हैया राय और खगड़िया जिले परवत्ता थाना क्षेत्र के मरैया निवासी मो इलियास के पुत्र मो जाकिर है. पुलिस ने जब्त ट्रक को थाने पर रखा है जबकि मवेशियों को पकरा पशु हाट में पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है. मामले की प्राथमिकी रंगरा सहायक थाने में दर्ज करने की […]