Month: November 2022

Noimg

नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में अवकाश प्राप्त कर्मी को दी गयी विदाई || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के अवकाश प्राप्त कर्मी बेंजामिन सोरेन को एक समारोह का आयोजन कर भावपूर्ण विदाई दी गयी. इस अवसाद पर उन्हें अंग वस्त्रम और पुष्प गुच्छ दे कर सम्मानित किया गया. मौके पर वक्ताओं ने बेंजामिन सोरेन के कार्यकाल की सराहना की और नए कर्मियों के लिये उन्हें प्रेरणा स्त्रोत बताया गया. इस अवसर पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अरुण कुमार सिन्हा, डॉ बरुण कुमार, डॉ बी दास, डॉ विनय कुमार, डॉ राजेश झा, डॉ ज्योत्स्ना, परामर्शी अजय कुमार सिंह, प्रवीण जगन्नाथ, सोनू कुमार समेत अन्य भी मौजूद थे. DESK 04

Noimg

बाल भारती विद्यालय में श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन हुआ कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन श्री कृष्ण जन्मोत्सव का आयोजन भव्यता के साथ किया गया. कथावाचक पंडित श्रीकांत जी शर्मा ने भगवान के जन्म , वामन अवतार आदि प्रसंगों पर विस्तृत व्याख्यान दिया. उन्होंने बताया कि जब जब धरती पर पापाचार बढ़ता गया, तब तब भगवान ने इस धरती पर अवतार लिया और धरती पर धर्म की स्थापना की. कथा में वामन अवतार की झांकी प्रस्तुत की गई जिसमें राजा बलि के रूप में रचित और वामन के रूप में पीयूष वर्मा उर्फ सोनी थे. कृष्ण जन्म की मनमोहक झांकी में ने कृष्ण विराज और रचित ने वासुदेव की भूमिका निभाया. कथा के पांचवे दिन रुक्मणी विवाह का भव्य आयोजन […]

Noimg

इस्माइलपुर के पुरानी दुर्गा मंदिर घाट पर एक व्यक्ति के डूबने की आशंका || GS NEWS

इस्माईलपुर प्रखंडनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर के पुरानी दुर्गा मंदिर घाट पर एक व्यक्ति के डूब जाने की आशंका है. लापता व्यक्ति कमलाकुंड निवासी संजय यादव है. संजय की लूंगी, गमछा और बनियान गंगा नदी के तट पर मिला है. घरवालों ने बताया कि सुबह 10 संजय स्नान करने घाट पर गया था और फिर वापस नहीं आया. जब खोजबीन किया तो घाट पर कपड़े मिले. जिसके बाद ग्रामीण स्तर से नदी में सर्च अभियान चलाया गया. ग्रामीणों को आशंका है कि गंगा स्नान के क्रम में संजय नदी में डूब गया होगा. इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने मामले से इस्माइलपुर के अंचल अधिकारी को अवगत कराते हुए गंगा नदी में सर्च अभियान चलाने की मांग की है. DESK 04

Noimg

मोबाइल दुकान के संचालक से मारपीट, जान मारने की दी धमकी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के स्टेशन रोड स्थित मां भवानी मोबाइल एजेंसी के संचालक तेतरी निवासी शुभम कुमार गुप्ता ने तेतरी निवासी मनीष कुमार राय के विरुद्ध मारपीट करने, जान मारने की धमकी देने और छिनतई करने का आरोप लगाते हुए नवगछिया थाने में लिखित आवेदन दिया है. शुभम का कहना है कि तीन नवंबर को वह अपने दुकान से घर जा रहा था, इसी क्रम में इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप के पास आरोपी ने उसके साथ गाली गलौज मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी दी और ₹5000 की नकदी समेत गले का चेन छीन लिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. DESK 04

Noimg

बक्सर सांसद अश्विनी चौबे द्वारा नौ दिवसीय विशाल सनातन सांस्कृतिक समारोह का होगा आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी पूरे भारतवर्ष से कई नामचीन संत महात्मा करेंगे शिरकत, कार्यक्रम बक्सर में 137 बीघे में 7 नवंबर से 15 नवंबर तक होगा आयोजित भागलपुर,बूढ़ानाथ मंदिर प्रांगण में एक बैठक का आयोजन किया गया । बक्सर सांसद सह केंद्रीय मंत्री अश्विनि कुमार चौबे के द्वारा आयोजित आगामी 7 से 15 नवंबर तक अहिरौली बक्सर में विशाल सनातन संस्कृति समागम आयोजन करवाया जा रहा है जिसमे पूरे भारतवर्ष से नामचीन संत महात्मा पहुचेंगे एवम कुंभ के. मेले की भांति यह आयोजन भी 137 बीघे के विशालतम जगह पर हो रहा है। इसके निमित भागलपुर कमिश्नरी के सभी सामाजिक, धार्मिक, एवं राजनीतिक संगठनों के साथ एक बैठक आयोजित की गई ।बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अश्विनी कुमार चौबे […]

Noimg

संपूर्ण क्रांति मंच बिहार ईकाई भागलपुर द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का हुआ आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,संपूर्ण क्रांति मंच बिहार इकाई भागलपुर क्षेत्र द्वारा आज जिलाधिकारी कार्यालय परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन व चेतावनी कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता संपूर्ण क्रांति मंच बिहार की इकाई भागलपुर क्षेत्र के भोला शर्मा के द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान जयप्रकाश नारायण को याद करते हुए उनके श्रद्धांजलि में सबों ने अपने वक्तव्य में उनके बताए हुए रास्ते पर चलने की कसम खाई साथ ही संस्थान के अध्यक्ष भोला शर्मा ने कहा उनको सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके विचारों को आदर्श मानकर आगे बढ़े वही धरना प्रदर्शन के दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी कई मांगों को लेकर जिलाधिकारी के विरुद्ध नारेबाजी भी करते देखे गए। DESK 04

Noimg

मालदा डिवीजन के एडीआरएम पहुंचे पीरपैंती स्टेशन, पिछले दिनों विधायक ललन पासवान ने की थी स्टेशन परिसर में घटिया कार्य होने की शिकायत || GS NEW

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,पीरपैंती रेलवे स्टेशन पहुंचे मालदा डिवीजन के एडीआरएम सुजीत कुमार यहां बीजेपी विधायक ललन पासवान के द्वारा आरोप लगाया गया था कि पीरपैंती स्टेशन पर जिस ठेकेदार से काम कराया गया था उनके कार्य की गुणवत्ता काफी निचले स्तर की थी जिसके चलते जितने भी जगत सेठ में टाइल्स मार्बल लगाए गए थे वह हाथ लगाते ही नीचे गिर जा रहा था, स्टेशन परिसर में मार्बल टाइल्स या दीवार यात्री के बैठने का सेड बनवाया गया था सभी में अनियमितता पाई गई और सभी को दो नंबर सामान डालकर काम कराया गया था जिसको लेकर एडीआरएम स्टेशन पहुंचकर स्टेशन का निरीक्षण किया वहीं उन्होंने बताया कि कहीं ना कहीं लोकल ठेकेदारों के मिलीभगत से काम हो रहा […]