Month: November 2022

Noimg

रजौन के रहने वाले युवक कई दिनों से था लापता, सबौर थाना क्षेत्र के गंगा नदी में बरामद हुआ युवक का शव ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के धर्मायचक झिटका गांव के रहने वाले मिथिलेश कापरी का 17 वर्षीय पुत्र गुरुदेव कुमार यादव 1 नवंबर से ही घर से लापता हो गया था। जिसका शव भागलपुर के सबौर थाना क्षेत्र से गंगा नदी से बरामद किया गया है। मृतक के पिता का कहना है कि मृतक युवक अपनी चाची बेबी देवी के साथ घर से निकला था और फिर वापस लौट कर नहीं आया। काफी खोजबीन की जाने के बाद भी जब वह नहीं मिला तो बेबी देवी के खिलाफ रजौन थाने में मामला दर्ज कराया गया था। वही आज सुबह शव मिलने की सूचना के बाद परिजन सबौर पहुंचे जहां उन्होंने शव की पहचान की। वही […]

Noimg

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में नगर निकाय चुनाव को लेकर ट्रेनारों को दी गई ट्रेनिंग || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बिहार में कोर्ट के द्वारा नगर निकाय चुनाव रद्द किए जाने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा सभी वार्डों और नगर निकाय से ट्रेनर चुना गया है। जो वार्ड वाइज जाकर जनसंख्या की गिनती करेंगे। जिसमें कास्ट वाइज और अन्य अभिलेखों को भी लिखेंगे। जिनमें वह किस तरह का काम करते हैं। जिससे यह पता चल सकेगा कि किस क्षेत्र में कितने जाति के लोग और कहां पर किस जाति के लोग अधिक हैं और कहां काम है। इसका आंकड़ा जुटाया जाएगा। जिससे चुनाव में उसी आधार पर आरक्षण बहाल करने की प्रक्रिया की जाएगी। जिसको लेकर समीक्षा भवन में जिलाधिकारी सुब्रत सेन की अध्यक्षता में सभी कार्यपालक पदाधिकारियों के साथ साथ ट्रेनेरो को ट्रेनिंग दी जा […]

Noimg

एक गांव ऐसा भी जहां हर वर्ष दीपावली के बाद सैकड़ों मवेशियों की हो जाती है मृत्यु, बथान पड़ जाता है सूना || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर का एक गांव ऐसा भी है जहां दीपावली के बाद सैकड़ों मवेशियों की मौत हो जाती है ,इस गांव के पशुपालकों को लाखों का नुकसान सहना पड़ता है, दरअसल आपको बता दें कि जिले के कोइलीखुटहा में हर वर्ष दीपावली के बाद अचानक से पशु की मृत्यु तेजी से होने लगती है, ऐसी घटना इस गांव में तकरीबन 12 वर्षों से लगातार होता आ रहा है लेकिन इसकी सूचना प्रशासन को अभी तक नहीं है ,जब पशुपालक पशुओं की चिकित्सा के लिए डॉक्टर को बुलाते हैं तो डॉक्टर भी कुछ साफ-साफ नहीं कह पाते लेकिन गांव वालों का कहना है पशु को सर्रा बीमारी पकड़ लिया है जिससे उसकी तुरंत ही मृत्यु हो जाती है ,हाल […]

Noimg

भूतबंगला में मरीजों का होता है इलाज, रोगियों को बना रहता है मौत का डर ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी जब स्वास्थ्य केंद्र ही बीमार तो कैसे हो मरीजों का इलाज, डॉक्टर और रोगियों की जगह रहते हैं सांप और बिच्छू अगर आप भागलपुर स्मार्ट सिटी के हबीबपुर के अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए आ रहे हैं तो बिल्कुल भी ऐसी भूल भी ना करें क्योंकि वहां के डॉक्टर भी डरे सहमे रहते हैं और इलाज कराने गए मरीज भी क्योंकि वह भवन इस कदर जर्जर स्थिति में है कि वह एक जीता जागता भूत बंगला बन गया है, जहां सांप बिच्छू के अलावे पूरा भवन जंगल में तब्दील हो चुका है, पूरे भवन में मकड़ियों का जाला और दिमक लगा हुआ है, छत की स्थिति ऐसी है कि कभी भी ऊपर का छत जमीन पर […]

Noimg

न्याय की गुहार लगाने के लिए बड़े अधिकारियों के कार्यालयों के लगा रही चक्कर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

पीड़िता स्थानीय इलाके के वार्ड 11 की है जनप्रतिनिधि राज्य व केंद्रीय सरकार की ढोकली व्यवस्था की जद्दोजहद में पीस रही महिला जनप्रतिनिधि भागलपुर,गोविंदपुर पंचायत के जनप्रतिनिधि के पति अपनी पत्नी को छोड़कर तीन बच्चे की महिला के साथ शादी रचा लिये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला वार्ड 11 की जनप्रतिनिधि मीरा देवी अपने पति की करतूतों को लेकर न्याय की गुहार लगाने पहुँची एसएसपी कार्यालय व डीआईजी कार्यालय जहां पर पीड़िता ने अपनी आप बीती व्यथा को सुनाई है। पीड़ित महिला बतौर स्थानीय इलाके के 11 नम्बर वार्ड की जनप्रतिनिधि के रूप में बताया है। उनका कहना है कि उनका पति मेरी पद की आड़ लेकर पति मन्नू दास ग्रामीणों से अवैध बसूली की कमाई करने […]

Noimg

भागलपुर में बेकाबू बस ने टोटो को रौंदा हादसे में चार घायल, मायागंज अस्पताल में भर्ती || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, तेज रफ्तार से आ रही बेकाबू स्कूल बस ने टोटो को रौंद दिया। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना तातारपुर थाना क्षेत्र के मंदरोजा मंदिर के समीप का है। स्थानीय लोगों ने बताया कि बस का ब्रेक फेल हो जाने के कारण टोटो को ठोकर मार दिया जिससे की टोटो पर सवार चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने टोटो और बस को जप्त कर घायल को मायागंज अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है। जहां पर घायल का इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में ततारपुर थाना अध्यक्ष ने बताया कि लिखित शिकायत मिलने के बाद आगे की […]

Noimg

निवर्तमान मुख्य प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव के घर से सटे घर में गोलियों सहित रायफल और लाखों की हुई बड़ी चोरी || GS NEWS

नवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर,नवगछिया थाना क्षेत्र के बाजार स्थित रुंगटा सत्संग भवन रोड़ स्थित नवगछिया नगर के प्रमुख व्यवसायी सह समाजसेवी सह मारवाड़ी विवाह भवन के अध्यक्ष पवन कुमार चिरानिया के घर के आलमीरा में रखी गोलियों सहित थ्री फिफ्टीन की एक रायफल और दूसरे कमरे की आलमीरा में रखे लाखों रुपये चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस घटना के पीड़ित पवन कुमार चिरानिया ने बताया कि वे परिवार के सदस्यों सहित बच्चे को सिलीगुड़ी स्थित स्कूल में छोड़ने 2 नवंबर की सुबह 8 बजे निकले थे। वहां से 3 नवंबर की रात करीब 11 बजे वापस जब घर लौटे तो दोनों कमरे का दरवाजा क्षतिग्रस्त पाया। साथ ही आलमीरा का सामान भी तितर बितर फैला देखा। वहीं आलमीरा […]

Noimg

कई लोगों ने ग्रहण की लोजपा की सदस्यता ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – लोजपा रामविलास पार्टी की एक बैठक नवगछिया खादी भंडार के प्रांगण में लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान की अध्यक्षता में बैठक किया गया. उक्त बैठक में कैप्टन कन्हैयालाल, राजेंद्र शर्मा, दीपक कुमार, सिराज साह सरपंच, शंकर कुमार, किशन पासवान, योगेंद्र पासवान, बमबम पासवान, राकेश कुमार, सनी पासवान, वकील सिंह, कुंदन झा, सुनील महतो, सिकंदर चौधरी ,मंटू कुमार, अभिषेक कुमार, अवध किशोर शर्मा, शंकर मेहता ,सूरज पासवान, रंभा देवी, कैलाश यादव, प्रीतम भास्कर, महेश्वर दास ,मुकेश कुमार ,राजेश रंजन ने सदस्यता ग्रहण की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही कैलाश यादव को जिला उपाध्यक्ष सिराज साह सरपंच को जिला अध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ, रंभा देवी को प्रखंड अध्यक्ष महिला मोर्चा रंगरा, प्रियतम भास्कर को जिला सचिव, संदीप […]

Noimg

भूपेंद्र की मां साबो देवी ने कहा, उसका पुत्र सनकी दिमाग का है ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – सोनवर्षा में एक ही परिवार के दो बच्चों की मौत और तीन लोगों के गंभीर रूप से घायल हो जाने के मामले को नवगछिया पुलिस ने गंभीरता से लिया है. घटना का क्या कारण है, उसका पता तो पुलिस की छानबीन से होगा लेकिन गांव में खुलेआम इस बात की चर्चा है कि उक्त घटना भूपेंद्र और उसकी पत्नी के बीच झगड़े का ही परिणाम है. दोनों के बीच अक्सर झगड़ा होता था इसलिये आसपास के लोगों ने बुधवार रात को हुए झगड़े को भी नजरअंदाज कर दिया था. सुबह जब देर तक घर में कोई नहीं जगा तो लोग मामले से अवगत हुए. भूपेंद्र की मां साबो देवी ने कहा कि उसका पुत्र भूपेंद्र सनकी स्वभाव का […]

94 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक का निधन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर प्रखंड के मड़वा पूरब पंचायत के वार्ड नंबर तीन निवासी 94 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक मु.सईद अहमद का गुरूवार को निधन हो गया।यह जानकारी देते उनके पाेते तालिमी मरकज के शिक्षा स्वंयसेवक मु. अब्दुल कादिर ने बताया उनके दादा के पार्थिव शरीर को शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद जनाजे की नमाज पढ़ी जायेगी।क्षेत्र के जिप प्रतिनिधि चंदन भारद्वाज व बिहपुर 02 के जिप सदस्य ने मु.सईद के निधन पर शोक जताते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजली दिया।इधर उनके निधन की खबर सुनते ही इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़ गए है। DESK 04