Month: November 2022

प्लस टू नेहरू उच्च विद्यालय ढोलबज्जा, मध्य विद्यालय ढोलबज्जा एवं प्राथमिक विद्यालय ढोलबज्जा का BEO नें किया औचक निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने गुरुवार को तीन विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। जिसमें प्लस टू नेहरू उच्च विद्यालय ढोलबजजा, मध्य विद्यालय ढोलबज्जा एवं प्राथमिक विद्यालय ढोलबज्जा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में नेहरू उच्च विद्यालय ढोलबज्जा में शिक्षक उपस्थित रहने के बावजूद भी छात्र नहीं रहने के कारण प्रधानाध्यापक सहित अन्य शिक्षकों पर कार्रवाई किया गया है। मध्य विद्यालय ढोलबज्जा में नामांकित छात्रों के अनुकूल छात्रों की उपस्थिति मात्र 130 रहने के कारण तत्काल उनके ऊपर चेतावनी की कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट किया गया है। प्राथमिक विद्यालय ढोलबज्जा में नामांकित छात्रों के अनुपात में मात्र 78 छात्र उपस्थित रहने के कारण इनके ऊपर भी चेतावनी की कार्रवाई किया गया है। उन्होंने बताया कि हम ने […]

Noimg

गोपालपुर : शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा नें किया निरीक्षण,बंद मिले स्कूल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर उच्च विद्यालय गुरुवार को बिना पूर्व सूचना के बंद रहने के कारण जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा के द्वारा निरीक्षण किया गया। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार हमने विद्यालय का निरीक्षण किया जिसमें इंटर स्तरीय बालिका प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय एवं सैदपुर उच्च विद्यालय दोनों बंद मिला है।उन्होंने बताया कि हमने इसकी तत्काल मौखिक सूचना दे दिया है। लिखित रिपोर्ट भी जमा किया जाएगा।वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बिना किसी कारण से विद्यालय बंद रखना दंडनीय अपराध है। विद्यालय अगर बंद है तो इसके लिए प्रधानाध्यापक पूरी तरह जिम्मेवारी होगा उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण पूछने के साथ-साथ विद्यालय के कर्मियों […]

बसगढ़ा में पर्चा की जमीन कब्जा करने का लगाया आरोप, एसडीओ को दिया आवेदन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के इस्माइलपुर के बसगढ़ा निवासी महेंद्र पासवान ने पर्चे में मिली जमीन पर कब्जा कर लेने का आरोप बिनोवा गांव के कुछ लोगों पर लगाया है. इस बाबत महेंद्र पासवान ने अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को लिखित आवेदन दे कर जमीन पर दखल दिलाने की मांग की है. कदवा के फोर लेन सड़क पर खलीफा टोला के पास सड़क पर हाइवा ने कार में मारा जबरदस्त धक्का नवगछिया के कदवा के फोर लेन सड़क पर खलीफा टोला के पास नवगछिया से ढोलबज्जा की ओर जा रही हाइवा ने सड़क किनारे खड़ी कार बीआर 29 एस 1936 में पीछे से धक्का मार दिया। जिससे कार का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार सभी लोग सुरक्षित थे। लोगो ने बताया […]

गोसाईंगांव में विधायक ने पहल कर किया जमीन विवाद के मामले का निदान ||GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के गोसाईंगांव में 22 डिसिमल बिहार सरकार की जमीन को लेकर करीब 15 दिनों से प्रशासनिक पदाधिकारियों और ग्रामीणों के बीच चल रहे जिच को गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के पहल पर समाधान कर लिया गया है। विधायक गोपाल मंडल और जदयू के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा की मौजूदगी में ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि धार्मिक स्थल के लिए ग्रामीणों द्वारा उपयोग की गयी भूमि पर वे लोग आंगनबाड़ी केंद्र बनाएंगे और बांकी जमीन परचा धारियों को दे दिए जाने से उनलोगों को कोई आपत्ति नहीं है। मालूम हो कि 22 डिसमिल बिहार सरकार की जमीन को लेकर पिछले 15 दिनों से ग्रामीणों और प्रशासनिक पदाधिकारियों के बीच जिच की स्थिति […]

Noimg

श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन बही ज्ञानगंगा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय में चल रहे संगीतमय श्रीमद्भागवत कथा के तीसरे दिन कोलकाता से आये पंडित श्रीकांत शर्मा ने मनुष्य जीवन की उत्पत्ति और उत्पति मे माता की भूमिका का वर्णन किया।उन्होंने तीसरे दिन की कथा में ध्रुव के जीवन चरित्र पर जोर देते हुए कहा कि आज के समय मे लोगों को उनसे प्रेरणा लेकर एक आदर्श पुत्र और एक सच्चे भक्त के रूप में समाज को स्थापित करना चाहिए।बाल व्यास पंडित ने गो और गोशाला,धर्मशाला के महत्व पर भी प्रकाश डाला। तीसरे दिन भगवान विष्णु की झांकी प्रस्तुत की गई।जिसमें मुख्य यजमान बेटे प्रांशु यादुका एवं नमन यादुका ने भगवान का किरदार निभाया। कथा के चौथे दिन कल कृष्ण जन्मोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा।दिन प्रतिदिन […]

Noimg

मजदूरी का पैसा मांगने पर देवी गैस एजेंसी द्वारा मारपीट करने का आरोप लगाकर दिया थाने में आवेदन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना क्षेत्र निवासी जयप्रकाश ने नवगछिया बाजार स्थित देवी गैस एजेंसी पर महीने की वेतन मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। जहां गुरुवार को गैस एजेंसी पर मारपीट और धमकी देने का आरोप लगाकर नवगछिया थाने मे लिखित आवेदन दिया है।आवेदन में लिखा है कि पाच वर्ष पुर्व छह हजार रुपए प्रतिमाह वेतन के नाम पर गैस एजेंसी में काम करने को रखा गया था। जिसने मुझसे घरेलू सिलेंडर बेचवता था। महीना के अंत में जब वेतन की मांग करते थे तो उन्होंने कभी दो हजार कभी तीन हजार दे दिया करता था। बाकी शेष पैसे के लिए पांच वर्ष के बाद हिसाब कर देने की बात कह रहे थे। घर की दयनीय स्थिति खराब होने की […]

Noimg

शंकर ज्वेलर्स में दीवाल काट चोरों ने उड़ाये नकद व आभूषण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। बिहपुर बाजार स्थित शंकर ज्वेलर्स में दो नवंबर की रात अज्ञात चोरों द्वारा दुकान की दीवाल काट कर नकद व आभूषण की चोरी करने का मामला सामने आया है।चोरों ने पूरव दिशा से पेड़ के बगल से दीवाल काट दिया और दुकान के अंदर घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरों ने अलमारी व काउंटर का ताला तोड़कर कर आठ हजार नकद व बेरासी (82 ) हजार के सोने व चांदी के आभूषण की चोरी की। गुरुवार की सुबह दुकानदार कन्हैया कुमार आया तो देखा समान बिखरे पड़े है। इसकी सूचना रेल पुलिस को दिया। वहीं सूचना पर प्रभारी रेल थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी मौके पर पहुंचे और पड़ताल किया।वहीं बताया की आवेदन मिला है। आवेदन के आलोक […]

श्री राजपूत करणी सेना की नगरह में हुई बैठक || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नगरह ग्राम मे श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना बिहार युवा टीम के द्वारा बैठक रखा गया इस बैठक का नेतृत्व प्रीतम सिंह राजपूत के द्वारा किया गया । वहीं जिला प्रभारी रजनीश सिंह ने बताया की इस बैठक का मुख्य उद्देश्य राजपूत समाज के लोग को एकजूट करने साथ ही संगठन मे युवा को अधिक से अधिक संख्या मे जोड़ने साथ हीं संगठन को पूरे बिहार प्रदेश से लेकर जिला तक मजबूत और विस्तार करना , साथ ही समाज में शोषित, वंचित, गरीब, लोगों को संगठन के माध्यम से हर संभव मदद करने का प्रयास करना ,वहीं मौके पर जिला प्रभारी रजनीश सिंह, सत्यानंद सिंह , प्रदेश उपाध्यक्ष मोहन सिंह ,रोशन सिंह राठौर, रॉकी सिंह, राजीव कुमार सिंह , जीवन […]

Noimg

गोपालपुर : घटना के 30 घंटे बाद भी नहीं मिला रुपौली के पैक्स अध्यक्ष का शव || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

घटना के 30 घंटे बाद भी रुपौली के पैक्स अध्यक्ष की लाश करारी तिनटंगा जहाज घाट के गंगा नदी में नहीं मिलने से बीते गुरुवार को भी परिजन हताश होकर वापस लौट गए। दिनभर परिजन गंगा नदी के किनारे टकटकी लगाए हुए बैठे रहे, इस इंतजार में की आज लाश जरूर मिल जाएगी ।बताते चलें कि रुपौली के गोरियर पश्चिम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पप्पू मंडल बीते बुधवार को दोपहर अस्थि विसर्जन करने करारी तिनटंगा जहाज घाट आए थे। जहां नहाने के क्रम में तेज धारा में बह गए थे।जिसे साथ आए हुए लोगों ने डूबते हुए अपनी आंखों से देखा था। परंतु उस समय लाख कोशिशों के बावजूद भी उन्हें नहीं बचाया जा सका। जिसके बाद स्थानीय नाविकों एवं […]

सिविल सर्जन के जॉच के बाद नारायणपुर में अवैध क्लीनिक को लेकर कार्यवाही शुरू || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – सिविल सर्जन भागलपुर डॉ उमेश शर्मा द्वारा मंगलवार को मधुरापुर बाजार के गणेश पथ में चल रहे फर्जी क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर की जॉच के बाद कार्यवाही शुरू हो गई है। सीएस डा.उमेश शर्मा ने बताया की नारायणपुर के मधुरापुर में ऑपरेशन के दौरान बच्चे की मौत मामले में ग्रामीणों द्वारा हंगामा के साथ अवैध क्लिनिक की खबर प्रकाशित होने पर जॉच के दौरान पॉच क्लिनिक बिना पंजीकृत के अवैध पाया गया और अल्ट्रासाउंड सेंटर बंद मिला जॉच के दौरान फर्जी क्लिनिक खुला मिला वहां क्लीनिक फर्जी होने का पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर सीएस ने पॉच सदस्य पदाधिकारी की टीम गठित कर जांचोउपरांत कार्यवाही के साथ अवैध क्लीनिक को सील कर प्राथमिकी दर्ज करने की बात कही है।जिसकी […]