Month: November 2022

Noimg

जमींदोज हो रहें हैं रंगरा पुलिस के द्वारा जप्त की गई गाडियां ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरभागलपुरDESK 040

विभिन्न मामलों में रंगरा पुलिस के द्वारा जप्त की गई गाड़ियां इन दिनों पानी और मिट्टी में धंस कर जमींदोज हो रहें हैं। पानी में रह कर जहां चार चक्के वाहन अपनी अंतिम सांसे गिन रही हैं तो वहीं लगभग दो दर्जन दो पहिए वाहन मिट्टी में धंसकर और धूप-बरसात में कबार बन रहें हैं। अमूमन यही दुर्दशा लगभग सभी थाने में जप्त की गई गाड़ियों की है। सूत्रों की माने तो थाने में लगीं अधिकांश गाड़ियां मद्द निषेध अधिनियम के तहत शराब मामलों में जप्त की गई होती है। इसके अलावे अन्य कांडों में भी गाड़ियों को जप्त कर रखा गया है। बताते चलें कि जब से बिहार में शराब बंदी हुआ है तब से लोगों के द्वारा विभिन्न […]

Noimg

सोनवर्षा में एक ही महादलित परिवार के पांच लोग बंद घर में खून से मिले लथपथ घायल ,एक बच्चे की हुई मौत, घायल मायागंज रेफर || GS NEWS

नवगछियानिधनबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

एसडीपीओ ,बिहपुर थानाध्यक्ष ने किया सघन पड़ताल एफएसएल जांच टीम ने लिये जांच सेंपल बिहपुर। बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा वार्ड नंबर 15 महादलित टोला में गुरुवार की सुबह करीब छह बजे एक बंद घर से एक ही महादलित परिवार के पांच सदस्य खून से लथपथ और गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिले। जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली तो बड़ी संख्या लोग उसके घर पर जमा हो गये। लोगों ने इस घटना की जानकारी बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह को दिया और पुलिस घायलों को इलाज के लिये बिहपुर सीएचसी भेजा। जिसमें एक घायल बालबीर कुमार (2 वर्ष ) की मौत अस्तपाल आने से पहले ही हो गई थी।वहीं घायलों में भूपेंद्र दास (35वर्ष ),आरती […]

Noimg

हस्त शिल्प कलाकृतियों के फुटवेयर मेले का दीप प्रज्वलित कर जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहार विधानसभा चुनाव 2020भागलपुरDESK 040

हस्त शिल्प कलाकृतियों को मिलेगा बढ़ावा; जिलाधिकारी दलितों को विकसित करने का सरकार स्तर पर मिल रहा योगदान सहायता भागलपुर। मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति उधमी योजना अन्तर्गर एक दिवसीय संत रैदास फाउंडेशन के बैनर तले लेदर फुटवेयर निर्माण के पोप्राइटर अजयकुमार रविदास द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान 300 से ज्यादा प्रदर्शक स्टॉल लगाए गए थे। हस्तशिल्प निर्यात को बढ़ावा देने के लिए जीरोमाइल स्थित रेशम बोर्ड कार्यालय के भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन व स्थान के पोप्राइटर अजयकुमार रविदास ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने स्थायी मेले में लगाए गए हास्त शिल्प कारीगरों की कलाकृतियों का जायजा लिया है। […]

Noimg

सदर अस्पताल में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने को लेकर घूस लेते पकड़े गए दो कर्मी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,अगर आप सरकारी विभाग से किसी भी तरह के प्रमाण पत्र को लेना चाहते हैं तो आपको टेबल के नीचे से भी पेमेंट देना पड़ेगा चाहे वह जन्म प्रमाण पत्र हो मृत्यु प्रमाण पत्र हो या फिर स्वास्थ्य प्रमाणपत्र हो ऐसा ही कुछ मामला भागलपुर के सदर अस्पताल से सामने आया है दरअसल सदर अस्पताल में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने को लेकर घूस मांगे जाने पर एक छात्रा के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी शिकायत की गई। जिस पर अनुमंडल अधिकारी ने सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की और सिविल सर्जन कार्यालय के स्टोनो रवि शंकर और पीयून राजेंद्र से अनुमंडल पदाधिकारी ने पूछताछ की और जब उनकी तलाशी ली गई तो दोनों के पास से […]

Noimg

महिला के उत्थान व प्रगति को लेकर मारवाड़ी बिहार प्रादेशिक महिला सदस्यों ने किया जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के स्थानीय होटल में बुधवार को मारवाड़ी बिहार प्रादेशिक महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां महिलाओं के उत्थान एवं प्रगति को लेकर विशेष रुप से चर्चा हुई। वही कार्यक्रम को लेकर महिला मारवाड़ी संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मीना मोटावानी ने बताया कि आजकल के दौर में महिलाएं किसी से कम नहीं है जबकि कुछ लोगों की महिलाओं को लेकर वही पुरानी मानसिकता है मीना मोटवानी ने कहा कि उनके संगठन के. द्वारा लगातार महिलाओं को सशक्त बनाने एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रशिक्षण के साथ-साथ उनकी सहायता भी की जाती है, इसी को लेकर वह लगातार प्रदेश के हर जिले के इकाई का भ्रमण करती हैं और वहां की महिलाओं से जुड़ कर उनके […]

Noimg

पीरपैंती रेलवे स्टेशन का हाल खास, विधायक ललन पासवान ने पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को दी जानकारी ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर ज़िले के पीरपैंती रेलवे स्टेशन से जब कोई रेल गाड़ी गुजरती है तो वहां प्लेटफॉर्म पर लगे फिक्स कंक्रीट यात्री चेयर में लगे मार्बल ग्रेनाइट, टाइल्स और ब्रिक उखड़कर गिरने लगता है। इलाका मालदह रेल डिवीजन के अधीन है। मामला संवेदक और रेल अभियंता के मिली भगत का हो सकता है। लेकिन उक्त मसले की पीरपैंती के बीजेपी विधायक ललन पासवान ने रात में अपने नजर के सामने देखा है। पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक को अवगत भी कराया है। उसकी कांपी डीआरएम मालदा को भी भेजा गया है। दो दिन बाद पूर्व रेलवे के जीएम का इलाके में दौरा भी है। DESK 04

Noimg

दरवाजा खुलते ही दिखा एक महादलित परिवार के पाँच सदस्य खून से लहूलुहान व अचेत मुद्रा में, एक की मौत, जख्मी में दो मासूम और एक महिला भी शामिल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर नवगछिया के पुलिस जिले में एक हैरान करने वाली घटना सामने आयी है बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा गांव में एक महादलित परिवार के पांच सदस्य गंभीर रूप से घायल मिले. इनमें एक व्यक्ति को मृत पाया गया है. जबकि अन्य चार लोगों की हालत नाजुक है. जख्मी में दो मासूम व एक महिला भी शामिल है.खून से लथपथ पूरा परिवारसोनवर्षा वार्ड नंबर 15 के हरिजन टोला की ये घटना है. बताया जा रहा है कि जिस परिवार के साथ ये घटना घटी है. उसके घर का दरवाजा सुबह बहुत देर तक नहीं खुला. जिसके बाद रमेश कुमार ने घर का दरवाजा खुलवाया तो सभी दंग रह गये. अंदर खून से लथपथ पूरा परिवार पड़ा था. जिसमें एक मृत […]

Noimg

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तहत जेल में बंद कैदियों के लिए “हक हमारा भी तो है” विशेष कार्यक्रम का हो रहा आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी पेन इंडिया और राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी पूरी, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी भागलपुर,जेल में बंद विचाराधीन एवं सजायाफ्ता बंदियों को जिला विधिक सेवा प्राधिकार “हक हमारा भी तो है” कार्यक्रम के तहत विभिन्न अधिकारों की विस्तृत जानकारी प्रदान करायेगी, यह कार्यक्रम जिला विधिक सेवा प्राधिकार भागलपुर के द्वारा आयोजित की जा रही है, “हक हमारा भी तो है” कैंपेन के तहत 31 अक्टूबर से 13 नवंबर तक यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है इसमें दो टीमें बनाई गई हैं जिसमें अधिवक्ता व समाजसेवियों के साथ कैदियों को उनके अधिकार के बारे में बताया जाएगा, नालसा की ओर से जो कैंपेन चलाया जा रहा है इसमें सभी जेलों […]

Noimg

द्रोणाचार्य के बिना अर्जुन बन रहे ढोलबज्जा के इंटर स्तरीय नेहरू उच्च विद्यालय की बच्चे, 11वीं 12वीं में एक भी शिक्षक नहीं || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | ढोलबज्जा के इंटरस्तरीय नेहरू उच्च विद्यालय में 11वीं और 12वीं वर्ग के छात्र छात्राओं की पढ़ाई बिना शिक्षक के भगवान भरोसे चल रहा है। 12वीं की छात्रा आकांक्षा कहती हैं कि विद्यालय में 11वीं एवं 12वीं में एक भी शिक्षक नहीं है जबकि 11वीं के कला संकाय में 120, विज्ञान संकाय में 120, 12वीं में कला संकाय में 120, विज्ञान संकाय में 120 छात्र छात्राओं का नामांकन हैं। इसके बावजूद विद्यालय में शिक्षक नहीं हैं। इन छात्र – छात्राओं को 9वीं व 10 वीं वर्ग के शिक्षक ही पढ़ाते हैं। विद्यालय में लभगग 1200 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। इनमें 700 छात्र और 500 छात्राएं हैं। विद्यालय में भवन का भी अभाव है। चार वर्ग के लिए केवल तीन रूम […]

दुकान में चोरी करने का प्रयास || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के 14 नंबर सड़क जेपी कॉलेज रोड में मंगलवार की रात्रि अभिषेक पे फोन की दुकान में अज्ञात चोरों द्वारा भेंडीलेटर को तोड़कर चोरी करने का असफल प्रयास किया बुधवार की अहले सुबह अभिषेक पे फोन के संचालक रायपुर निवासी मुकेश शर्मा को चोरी के बारे में उस समय पता हुआ ज़ब वह दुकान खोलने के लिए पहुंचा तो देखा कि दुकान के. ताला को तोड़ने का प्रयास और भेंटीलेटर को भी तोड़ने का प्रयास किया गया है लेकिन चोर चोरी करने में असफल रहा था। मालूम हो की इस दुकान में पुर्व में भी चोरी की घटना हो चुकी है दूसरी घटना से आसपास के दुकानदार सहमे हुए हैं।वहीं समाजसेवी सुमित कुमार यादव एवं […]