Month: November 2022

खगड़िया से नारायणपुर अपने बहनोई के यहां आया 18 वर्षीय युवक 17 दिनों से लापता घरवाले परेशान || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायपुर:खगड़िया जिले के चमन टोला का रहने वाला अठारह वर्षीय युवक हुलो यादव का पुत्र गौरव कुमार पिछले सत्रह दिनों से लापता है जिसको लेकर उसके घर वाले काफी परेशान हैं।उसकी बहन नारायणपुर की पारस देवी बताती है कि गौरव कुमार नारायणपुर निवासी शंभू यादव अपने बहनोई के यहां दस नवंबर को आया था।उसी दिन वह नारायणपुर से खगरिया के लिए निकला, लेकिन सत्रह दिन बीत जाने के बाद भी वह अपने घर नहीं पहुंचा।उसके घरवालों द्वारा रिश्तेदारों और अन्य जगहों पर काफी खोजबीन की गई।लेकिन उसका अभी तक कुछ पता नहीं चला है।लापता युवक के स्वजनों द्वारा इंटरनेट मीडिया के माध्यम से युवक को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। DESK 04

अलग अलग जगहों पर आपसी मारपीट में तीन घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया पुलिस जिला में हुए अलग अलग जगहों पर आपसी मारपीट में तीन लोग घायल हो गए है। नवगछिया थाना क्षेत्र के मक्खातकिया निवासी गनौरी सिंह के विनोद सिंह मारपीट में घायल हो गए। जिनका प्राथमिक उपचार नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया गया। बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर परबत्ता थाना क्षेत्र साहू परबत्ता में आपसी मारपीट में दो लोग घायल हो गए। घायलों में साहू परबत्ता निवासी पप्पू शर्मा के पुत्र जितेंद्र शर्मा और चानो शर्मा के पुत्र पप्पू शर्मा शामिल है। जिनका प्राथमिक उपचार नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया गया। जहां बेहतर इलाज के लिए पप्पू शर्मा को मायागंज रेफर कर दिया है। DESK 04

Noimg

डबल मर्डर – यूट्यूब आदर्श आनंद के शूटिंग के दौरान चली गोलियां अपराधियों ने दो युवक की गोली मारकर कर दी हत्या, अपराधी बेलगाम ,नहीं है प्रशासन का थोड़ा भी भय || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

एक तरफ एसएसपी क्राइम मीटिंग में वही दूसरी तरफ शहर में हत्याओं पर हत्याएं भागलपुर,एक तरफ जहां वरीय पुलिस अधीक्षक सारे थानाध्यक्षों के साथ क्राइम पर नकेल कसने को लेकर बैठक कर रही हैं वहीं दूसरी तरफ भागलपुर के कई क्षेत्रों में जमकर गोलियां चल रही है ,एक दिन में लगातार मर्डर पर मर्डर होते चले जा रहे हैं, जहां एक ओर जुआ खेलने के दौरान एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई वहीं दूसरी ओर मायागंज के हथिया नाला में दो युवक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया , गौरतलब हो कि बरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुप्पाघाट के नीचे मायागंज स्थित हथिया नाला में यूट्यूब और आदर्श आनंद की शूटिंग चल रही थी इसी […]

Noimg

गोपालपुर में अपराधियों का मनोबल बढ़ा, रात के अंधेरे मे नकाबपोश अपराधियों ने हथियार के बल पर आभूषण दुकान में किया डकैती , विरोध करने पर दुकानदार को भी किया अधमरा || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियानिभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

अपराधी हुआ मस्त, पुलिस हुआ पस्त मामला पुरुस्कृत थाना अध्यक्ष के छेत्र में गोपालपुर सुकटिया बाजार का बाजार व्यवसायियों में दहशत का माहौल भागलपुर जिला के नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना छेत्र के सुकटिया बाजार पंचायत में घने आबादी के बीच में नवीन मास्टर के घर के दुकान जो की किराए पर लगाया था उस दुकान में स्वर्ण दुकानदार टिंकू सोनी के यहां देर रात्रि को एक बजे भीसन डकैती का मामला प्रकाश में आया है। जहां देर रात्रि एक बजे दुकान का सटर का ताला तोड़ कर सात लाख रुपए के स्वर्ण आभूषण का डकैती किया गया।जिसमे कई कीमती आभूषणों को डकैत के द्वारा लेकर फरार हो गया।मकान में रह रही मकान मालकिन द्वारा बताया गया की देर […]

Noimg

प्रॉपर्टी डीलर का छठे दिन पुलिस प्रशासन द्वारा शव बरामद नहीं होने पर परिजन एंव ग्रामीणों ने थाना पहुचकर जमकर किया हंगामा ,घंटों किया सड़क || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के शाहाबाद ब्राह्मण टोला के रहनेवाले प्रोपटी डीलर अमित झा के अपरहण होने के बाद एसपी बाबुराम ने प्रोपटी डीलर अमित झा के हत्या की पुष्टि करने के बाद परिजनों को प्रोपटी डीलर अमित झा का शव बरामद कर नहीं देने पर आज दोपहर एक बजे परिजन एंव ग्रामीणों ने सुलतानगंज थाना पहुंचकर प्रोपटी डीलर अमित झा के शव बरामद कि मांग करते हुये जमकर हंगामा किया | वही पुलिस प्रशासन द्वारा प्रोपटी डीलर अमित झा शव नहीं देने थाना के मुख्य गेट के समिप भागलपुर मुंगेर मुख्य मार्ग घंटों जाम करते हुये प्रोपटी डीलर अमित झा के शव बरामद कि मांग करते हुये थानाध्यक्ष लाल बहादुर मुरादाबाद का नारा लगाया| इस दौरान परिजनों एंव […]

Noimg

जुआ खेलने का विरोध किया तो अपराधियों ने सरेआम युवक को मारी गोली || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर बरारी थाना क्षेत्र के सुर्खिर्कल मोहल्ले में जुआ खेलने का विरोध करने पर अपराधियों ने युवक को गोली मारकर घायल कर दिया। घटना बरारी थाना क्षेत्र के सुर्खिर्कल मोहल्ले का है। जहां पर जुआ खेलने से मना किया तो अपराधियों ने गोली चला दी। अपराधियों ने तीन राउंड गोली फायरिंग की जिसमें एक गोली युवक के पेट के समीप लगा है। स्थानीय लोगों के मदद से घायल को इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद बरारी थाना मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है। घायल युवक के पुत्री ने बताया कि जुआरियों को जुआ […]

Noimg

दो परिवार के बीच आपसी विवाद में एक बच्चे की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर दी गई हत्या || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल अंर्तगत खरीख थाना क्षेत्र में शनिवार की शाम बदमाशों ने एक बच्चे को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। मृतक की पहचान तुलसीपुर जमुनिया निवासी भुट्टो बैठा के 5 वर्षीय पुत्र अरमान बैठा के रूप में हुई है। मामले को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है कि खेलने के क्रम में मृतक बच्चे की मां सकीना खातून का पास के ही सद्दाम बैठा और शमशेर बैठा की पत्नी शहनाज खातून, व शमशेर बैठा की पत्नीसोनी खातून विवाद हो गया। जिसके बाद शाम 4:00 बजे के करीब शमशेर और सद्दाम भुट्टो बैठा के घर जाकर उनकी पत्नी और बच्चे की बेरहमी से पिटाई करने लगे। लाठी और डंडे से पिटाई होने के […]

विश्व दिव्यांग दिवस पर 4 और 5 दिसंबर को दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करेगी भारत विकास परिषद व लायंस क्लब इंटरनेशनल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी नारायण सेवा संस्थान के तर्ज पर अब भागलपुर में होगा नवजीवन कार्यक्रम के तहत दिव्यांगों का उपचार, अब दिव्यांग भी होंगे आत्मनिर्भर भागलपुर,3 दिसंबर को होने वाले अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर भारत विकास परिषद, भागलपुर तथा लायन्स क्लब भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में निःशुल्क कृत्रिम अंग शिविर “नवजीवन” आगामी 4 एवं 5 दिसंबर, 2022 को मोती मातृ सेवा सदन, नया बाज़ार, भागलपुर में आयोजित किया जा रहा है। यह नवजीवन कार्यक्रम 21वीं सदी का बिहार दिव्यांगता मुक्त बिहार बनाने को लेकर किया जा रहा है ,भारत विकास विकलांग पुनर्वास केंद्र एवं संजय आनंद विकलांग अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर, पटना से डॉक्टर तथा टेकनीशियन की टीम कटे हुये हाथ तथा पैर की जांच कर उसका माप इस […]

Noimg

राष्ट्रीय कैडेट कोर का 75 वा वर्षगांठ, हुए कई कार्यक्रम आयोजित || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,भारतीय सशस्त्र बलों की युवा शाखा और दुनिया का सबसे बड़ा वर्दीधारी युवा संगठन राष्ट्रीय कैडेट कोर का आज 75 वा वर्षगांठ मनाया गया, यह कार्यक्रम भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड अवस्थित वेसम् में मनाया गया, कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन ब्रिगेडियर उदय जापानी दीप प्रज्वलन कर किया उसके बाद रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन हुआ इस शिविर का उद्घाटन भी फीता काटकर ब्रिगेडियर उदय जावा ने ही किया, इस 75way एनसीसी डे के उपलक्ष्य पर कई कॉलेजों एवं विद्यालयों के क्या डेट. कार्यक्रम में उपस्थित थे जिन्होंने रक्तदान शिविर में अपना योगदान दिया वही एनसीसी के कैडेट्स ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी , कार्यक्रम के दौरान 23 बिहार बटालियन टू गर्ल्स बटालियन […]