Month: November 2022

छठ पूजा के अवसर पर चल रहे तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ समापन || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

उस्मानपुर-मिरजाफरी के मध्य बिंदु पर स्थित कलबलिया धार किनारे निर्मित सूर्य मंदिर परिसर के मैदान में छठ पूजा के अवसर पर चल रहे तीन दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता का बुधवार की देर शाम समापन हो गया। अंतिम दिन कुश्ती का उदघाटन प्रखंड प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ्र दल्लु यादव एवं मेला कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस मौके पर प्रमुख ने शीघ्र ही कलबलिया धार में भव्य छठ घाट निर्माण कार्य शुरू कराने की घोषणा की। वहीं, कुश्ती में खगड़िया रोहियार के राजदेव पहलवान ने झारखंड गोड्डा के मो. हारूण पहलवान, नाथनगर कोलवारा के फोटो पहलवान ने गोरखपुर के नवल पहलवान, बेगुसराय के अजमतुल्ला ने भागलपुर के कुंदन पहलवान एवं महिला पहलवानों में छपरा […]

Noimg

गंगा नदी में डुबने से महिला की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बलहा गंगा घाट में भवानीपुर गांव की महिला का स्नान के दौरान डुबने से मौत हुआ.ग्रामीण के देखने पर आसपास के लोग जुटने लगे तो शव को पहले पहचान नहीं पाये.सूचना भवानीपुर पुलिस को मिलने पर भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह दलबल के साथ पहुंच कर शव को थाना लाया.घटना सुबह लगभग पांच बजे की है थाना पर जब आसपास गांव के लोग जुटने लगे तो किसी ने भवानीपुर गांव के परदुमन सिंह की पत्नी लाखो देवी 55 बर्षीय के रूप में पहचान किया. तब भवानीपुर पुलिस ने परिजन को बुलाकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा। परिजन ने बताया कि हर रोज की तरह पूजा करने के लिए गंगा स्नान करने जाती थी उसी […]

Noimg

श्रीमद्भागवत कथा के दूसरे दिन बाबा ने कहा – हरि की भक्ति से हरि को हराएंगे || GS NEWS

नवगछियाबिहारभारतDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के बाल भारती विद्यालय प्रांगण में यादुका परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के द्वितिय दिन कोलकाता से पधारे परम पूज्य बाल व्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा ने भागवत कथा के सुमिरन का जीवन पर प्रभाव की विस्तृत व्याख्या की. कथा के दूसरे दिन महिलाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया,जिसके कारण महिलाओं की बड़ी संख्या स्थल पर पहुंची. उन्होंने बताया कि कलयुग में अपने जीवन को संवारने और उस परमपिता के समीप जाने का भागवत कथा एक माध्यम है. जिसकी सुमिरन की महिमा शास्त्रों में भी वर्णित है. आज की कथा के अंतिम चरण में राम दरबार की अलौकिक झांकी का दर्शन कराया गया. जिसमें मुख्य यजमान राजेन्द्र यादुका श्री राम चन्द्र की भूमिका में,रीता यादुका माता सीता […]

Noimg

अस्थि विसर्जन करने तीनटेंगा करारी जहाज घाट पहुंचे पैक्स अध्यक्ष स्नान के क्रम में गंगा नदी में डूबे, शव की तलाश जारी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अपने एक परिजन की अस्थि विसर्जन करने तीनटेंगा करारी जहाज घाट पहुंचे रुपौली प्रखंड के गोरियर पश्चिम पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पप्पू मंडल के गंगा नदी में डूब जाने का मामला प्रकाश में आया है. जानकारी मिली है कि अस्थि विसर्जन के बाद पप्पू स्नान कर रहे थे और इसी क्रम में पैर फिसलने से वे गहरे पानी मे चले गए और देखते ही देखते जल विलीन हो गए. समाचार लिखे जाने तक उनके शव की बरामदगी नहीं हो सकी थी. जानकारी मिलते ही स्थानीय सीओ राजकिशोर शर्मा और गोपालपुर पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली है. ग्रामीण तैराकों को सर्च अभियान में लगाया गया है जबकि एनडीआरएफ टीम से रेस्क्यू किये जाने की […]