Month: November 2022

Noimg

तृतीय श्री श्याम जन्मोत्सव “फरियाद श्याम से” धूमधाम से हुआ संपन्न || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के नवयुवक की सामाजिक संस्था श्याम दीवाने नवगछिया की ओर से 31 अक्टूबर को “तृतीय श्री श्याम जन्मोत्सव” “फरियाद श्याम से” सभी के सहयोग से संपन्न हुआसंस्था के सदस्य सौरव चौधरी ने बताया कि यह आयोजन छठ पूजा के शुभ अवसर पर किया गया था जिसमें एक से बढ़कर एक कलाकार आए थे।केशव केडिया ने बताया कि तृतीय श्री श्याम जन्मोत्सव में भजनों की गंगा बहाने के लिए भजन प्रभात विवेक शर्मा कोलकाता से ;आदर्श दधीच कटिहार से ;सुरभि भरद्वाज भागलपुर से; रिया शर्मा भागलपुर से; एवं युवराज भरद्वाज नवगछिया के द्वारा भक्तों को भक्ति भाव संगीतो से भाव विभोर किया गया | केशव सराफ ने बताया कि आयोजन 31 अक्टूबर को दोपहर 1:00 बजे से रात्रि 2:00 बजे […]

आतिशबाजी देखने के दरमियान दोनो आंख खोने वाले निशांत की मदद करेगा राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना || GS NEWS

नवगछियाबिहारबिहार विधानसभा चुनाव 2020DESK 040

नवगछिया के रंगरा प्रखंड के कोशकीपुर सहौरा के निर्मल सिंह के पुत्र निशांत कुमार का छठ पूजा में आतिशबाजी देखने के दरमियान दोनो आंख पूरी तरह से खराब हो गया। राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला प्रभारी रजनीश सिंह ,नवगछिया पुलिस जिला अध्यक्ष निर्भय कुमार सिंह और नवगछिया पुलिस जिला सचिव मनोरथ सिंह भदोरिया एवं रंगरा प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष अमित कुमार राठौर पीड़ित परिवार से मिले और आश्वासन दिया कि आपके बच्चों का बेहतरीन इलाज होगा राजपूत करणी सेना के. द्वारा पुलिस जिला नवगछिया के अध्यक्ष निर्भय कुमार ने निशांत कुमार के पिता जी को आश्वासन देते हुए कहा राजपूत करणी सेना के हर सदस्य आपके साथ हैं आपको किसी बात का चिंता नहीं करना है वहीं पर नवगछिया […]

Noimg

नवगछिया थाना परिसर में 610.450 लीटर जप्त शराब का किया गया विनष्टीकरण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया थाना परिसर में मंगलवार को भागलपुर उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार की अगुवाई में थाना परिसर में गड्ढे खोदकर भारी मात्रा में जब्त शराब का विनिष्टीकरण किया गया। भागलपुर उत्पाद निरीक्षक चंदन कुमार ने बताया कि नवगछिया , गोपालपुर और भवानीपुर ओपी के कुल 11 कांडों में जप्त देशी व विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया। जिसमें कुल 399.450 लीटर विदेशी शराब और 211 लीटर देसी शराब, कुल 610.450 लीटर शराब को जेसीबी के माध्यम से गड्ढा खोदकर नष्ट किया गया। उत्पाद निरीक्षक ने कहा कि शराब और इसके कारोबार को लेकर प्रशासन सख्त है। शराब को लेकर क्षेत्र में लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शराब के धंधे को किसी भी सूरत में पनपने नहीं […]

Noimg

नारायणपुर में फर्जी क्लीनिक और अल्ट्रासाउंड सेंटर का भागलपुर सीएस ने किया पर्दाफाश || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर प्रखंड के मधुरापुर बाजार में लंबे समय से चल रहा अवैध क्लिनिक एवं अल्ट्रासाउंड सेंटर का भागलपुर सीएस डा.उमेश शर्मा ने छापेमारी कर मंगलवार को जॉच के दौरान भंडाफोड़ किया। मालूम हो की शनिवार की रात्रि गर्भवती लहेरी खातुन के सीजेरियन ऑपरेशन के दौरान उज्जवल क्लीनिक मधुरापुर में बच्चे की मौत पर रविवार को परिजन एवं ग्रामीणों ने जमकर हंगामा कर आरोप लगाया की मधुरापुर बाजार के प्राइवेट क्लिनिक में बराबर सीजेरियन ऑपरेशन के नाम पर मरीज के शोषण के साथ मनमाना रूपया वसूल किया जाता है ऑपरेशन के दौरान गंभीर स्थिति में डाक्टर रेफर कर देते है यहॉ दो बार फर्जी क्लीनिक पर कार्यवाही क़े लिए हंगामा किया था। इस बात की जानकारी सीएस को अखबार के माध्यम […]

Noimg

छठ पूजा के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का हो रहा आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

छठ पूजा के अवसर पर रंगरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत रंगरा और तीनटंगा दियारा में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। रंगरा के दक्षिण टोला में छठ पूजा समिति के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन छठ पूजा के समाप्ति पर बीते सोमवार की रात किया गया। जिसमें भक्ति गीतों को एस कुमार गायक एवं अन्य गायिका के द्वारा प्रस्तुत किया गया जिसके प्रस्तुति पर वहां मौजूद दर्शक भक्ति भाव में खूब झूमे। इसके अलावा हिंदी गानों पर भी रिकॉर्डिंग डांस किया गया। अन्य कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की भी प्रस्तुती की गई। वहीं दूसरी तरफ शारदा नाट्य कला परिषद भीमदास टोला तीनटंगा दियारा के द्वारा आज से तीन दिवसीय नाट्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस […]

Noimg

गोसाईगांव चौक पर पान गुमटी में देर रात लगी आग, सामान हुआ जलकर राख || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव चौक पर स्थित एक पान गुमटी में बीती रात अचानक आग लग गई । आग की लपटें और धुआं देखकर गश्ती कर रही गोपालपुर थाने की पुलिस नें आगजनी की सूचना गोसाईं गाँव के कुमर टोला में जाकर दुकानदार दिलखुश कुमार को दी । दुकान के संचालक दुकान पर पहुंचे , आग बुझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन तब तक रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था । दुकानदार दिलखुश कुमार ने बताया उनके पान गुमटी में असामाजिक तत्वों द्वारा आग लगाया गया है । सारा सामान जलकर राख हो गया हैं । दीपावली और छठ को लेकर 50,000 से अधिक रुपए का सामान दुकान में लगाए थे जो सारा जलकर […]

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर में मूलभूत सुविधाओं का टोटा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर का भरपूर लाभ प्रखंवासियों को नहीं मिल पा रहा है।जबकि गंगा पार नवगछिया अनुमंडल की बड़ी आबादी इस इलाके में निवास करती है।प्रतिदिन दर्जनों महिलाओं का प्रसव यहां करवाया जाता है।परन्तु महिला चिकित्सक के नहीं रहने के कारण प्रसव एएनएम द्वारा कराया जाता है।यहां पदस्थापित फार्मासिस्ट प्रतिनियोजन में पटना जिले के अस्पताल में कार्यरत हैं। बीसीएम का पद भी प्रभार में है.ड्रेसर का कार्य चतुरथवर्गीय कर्मचारी द्वारा किया जाता है।स्थापना लिपिक का कार्य रंगरा पीएचसी के लिपिक द्वारा किया जाता है।एक्सरे मशीन सरकार द्वारा उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण यहां पदस्थापित एक्सरे टेकनिशियन रंगरा पीएचसी में कार्यरत हैं। दंत रोग चिकित्सक के नहीं रहने के कारण लाखों रुपए का डेंटल […]

ट्रेन से कटकर चार भैंस की हुई मौत,एक गंभीर || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – कटिहार बरौनी रेलखंण्ड के रेलवे-स्टेशन नारायणपुर अंतर्गत पश्चिमी समपार के पास मंगलवार की देर शाम मालगाड़ी से कटकर चार भैंस की मौत घटनास्थल पर हो गई। जबकि एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया की पशुपालक चौहद्दी निवासी इंद्रदेव यादव और मनोज यादव का था। जो खेत से चरकर अपने घर वापस जा रही थी। भैंस के पीछे मवेशी पालक भी था। जिसके आगे पीछे और भी भैंस आ रही थी। इसी दौरान भैंसों के बीच लड़ाई के दौरान तितर-बितर के कारण भैंस दौड़ने लग गई।इसी दौरान एक मालगाड़ी क्रॉस कर रही है।जिसकी चपेट में आने से चार भैंस की मौत घटनास्थल पर हो गई।जबकि एक भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई।घटना […]