Month: November 2022

Naugachia के साहू परवत्ता गांव के पास हुआ सड़क हादसा, दो घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया के साहू परवत्ता गांव के पास हुए सड़क हादसे में मंगलवार को दो लोगों के घायल हो जाने की सूचना है। घायलों में साहू परवत्ता निवासी निर्जला कुमारी और पंचानंद राय है। जानकारी मिली है कि सड़क और एक अज्ञात वाहन के धक्के से दोनों घायल हो गए. घटना के तुरंत बाद दोनों को इलाज के लिये नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का प्राथमिक इलाज किया गया। इधर रंगरा एनएच 31 पर हुए सड़क हादसे में भवानीपुर निवासी मयंक कुमार घायल हो गए हैं। मयंक का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है। DESK 04

Noimg

Naugachia के बाल भारती गौशाला रोड में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमदभागवत कथा प्रारंभ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के बाल भारती विद्यालय गौशाला रोड में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा मंगलवार को भव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हो गया। पहले दिन कोलकाता से आये संत श्रधेय बाल व्यास पंडित श्रीकांत जी शर्मा ने अपने प्रवचन में नमस्कार के महातम्य बताते हुए कहा कि नमस्कार करने से मनुष्य भक्ति, ज्ञान और वैराग्य का अधिकार प्राप्त करता है. सामान्यतः लोग हाथ से प्रणाम करते हैं लेकिन सच्चा भक्त भगवान को हृदय से नमस्कार करता है। नमस्कार का अर्थ समर्पण होता है। अर्जुन जब भगवान को नमस्कार करते हैं तो वे भगवान के प्रति पूर्ण समर्पित हो कर कहते हैं, भगवन मुझमें आपको जो शोधन करना है करें। जिसके बाद सभी जानते हैं कि अर्जुन के पूर्ण समपर्ण से गीता […]

Noimg

देश के कई राज्यों के पहलवानों ने दिखाया दम || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर खरीक प्रखंड अंतर्गत उस्मानपुर में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से ग्रामीणों के द्वारा कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जहां उत्तरप्रदेश, हरियाणा, राज्यस्थान सहित देश के कई हिस्सों से आए पहलवानों ने अपनी ताकत की आजमाइश की. तीन दिनों तक चलने वाले इस कुश्ती प्रतियोगिता में राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक के पहलवान शामिल हुए. वही इस कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए जिले के कई गांव से लोग उस्मानपुर पहुँच रहे हैं. इस कुश्ती प्रतियोगिता को देखने के लिए लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट रही है. DESK 04

Noimg

केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने श्री श्री गौशाला में आयोजित गोपाष्टमी का किया विधिवत उद्घाटन || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी मंत्री ने कहा गौ रक्षा हमारा पहला कर्तव्य भागलपुर,केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज भागलपुर पहुंचे, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल माला एवं पुष्पगुच्छ देकर उनका भव्य स्वागत किया, उसके बाद वह श्री श्री गौशाला भागलपुर आकर मेले का उद्घाटन किए ,सबसे पहले गौ माता को चरण स्पर्श करते हुए उन्हें हरी घास की चारा खिलाते हुए उनको चंदन लगाकर प्रणाम किया और उन्होंने कहा गौ हमारी माता है उनकी रक्षा हमारा कर्तव्य है हमें हर समय गौ की. रक्षा करनी चाहिए और उन्होंने गौशाला के अधिग्रहण जमीन को लेकर कहा जिसने भी गौशाला के जमीन को अधिग्रहण किया है जल्द से जल्द उनसे बात की जाएगी और गौशाला की व्यवस्था को और दुरुस्त […]

Noimg

प्रेमिका के भाई ने ही प्रेमी की धारदार तलवार से चढ़ा दी बली || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, बरारी थाना क्षेत्र में जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के क्वार्टर के पूरब सुर्खिर्कल झोपड़पट्टी में मेडिकल हॉस्पिटल के पीछे झाड़ियों में एक युवक की अज्ञात अपराधियों द्वारा धारदार हथियार से मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके संबंध में बरारी थाना में यह केस दर्ज किया गया था कांड के उद्भेदन एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वरीय पुलिस अधीक्षक बाबूराम द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर एवं सहायक पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा कांड का त्वरित गति से सफल उद्बोधन किया गया अज्ञात मृतक के पहचान उनके परिजनों के द्वारा तुर्की कल का रहने वाला पंकज तांती का 19 वर्षीय पुत्र समीर कुमार […]

Noimg

सुलतानगंज प्रखंड परिसर के समीप लदे ट्रक कंटेनर में आग लगने से 20 मोटरसाइकिल हुए खाक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

मौके पर पुलिस पहुचकर कर बचाई सब की जान भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के ब्लॉक के समिप लदे ट्रक कंटेनर में भीषण आग लगने पर 20 मोटरसाइकिल बाईक खाक हो गये हैं|मौके पर अफरातफरी का माहौल और जाम कि समस्या होने पर घटना कि जानकारी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस प्रशासन को देने पर घटना स्थल पर दमकल गाड़ी लेकर पहुचकर पर आग पर काबू पा लिया गया| इस घटना घंटो सडक जाम होने पर किसी तरह पुलिस ने जाम कि समस्या को हटाते हुये आग को बुझा लिया गया | मौके पर पुलिस नहीं पहुचती तो आग के चपेट में कितने लोगों कि जान जा सकती थी| वही लदे ट्रक कंटेनर के ड्राइवर राम बाबु चौहान ने बताया कि मुंगेर […]

Noimg

सबौर का सुल्तानपुर भिट्टी तेजी से बनता जा रहा कैंसर का हव, दर्जनों लोग कैंसर व अन्य बीमारियों से हो रहे ग्रसित || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी वर्षों से पी रहे लोग जहरीले पानी, जिसमें मिले हैं काफी मात्रा में आर्सेनिक और फ्लोराइड, टीडीएस 900 के पार भागलपुर जिले के तकरीवन10 प्रखंडों के लोग जहरीले पानी पीने को बिवस् हैं , जिसके चलते यहां के लोग तेजी से कई रोगों सहित कैंसर से ग्रसित हो रहे हैं, जिला के सबौर का सुल्तानपुर भिट्टि कैंसर का नया हव बनता जा रहा है, यहां के गांव में कैंसर इस कदर तेजी से फैलता जा रहा है मानो पूरा गांव लील लेगा, ज्यादातर कैंसर गुटखा और तंबाकू खाने से मुह के कैंसर से ग्रसित हो रहे है,वही नवगछिया अनुमंडल के सात प्रखंडों के साथ ही नाथनगर के गोसाई दासपुर मिर्जापुर व जगदीशपुर प्रखंड के कोलाखुर्द में एक […]

Noimg

यात्री बस ने बाइक सवार पति-पत्नी को कुचला, आक्रोशित परिजनों ने रोड जाम कर किया हंगामा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पर कजरेली थाना क्षेत्र में बाइक सवार पति – पत्नी को यात्री बस कुचल दिया। जिससे कि घटना स्थल पर एक की मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने भागलपुर अमरपुर मुख्य मार्ग को जाम कर घंटो प्रदर्शन किया घटना की जानकारी मिलने के बाद कजरेली पुलिस मौके पर पहुंची। जहां आक्रोशित लोगों को शांत करवाने में जुट गए घंटो बीत जाने के बावजूद भी आक्रोशित परिजन शांत नहीं हुए। इधर घटना की जानकारी सीओ स्मिता झा को मिलने पर मौके पर पहुंची और उन्होंने मुहावजा की आश्वासन देकर जाम को छुड़ायावाया। आक्रोशित परिजन ने भागलपुर […]

Noimg

अबकारी विभाग के द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा राइफल के कुंदे से प्रहार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी युवक की हुई मौत, परिजनों ने जमकर किया हंगामा भागलपुर,मुंगेर जिला के खड़कपुर के बड़गामा हरपुर गांव के रहने वाले घायल कुंदन कुमार यादव की मौत जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। मृतक के पिता का कहना है कि मृतक छठ पर्व को लेकर अपने ननिहाल से वापस लौट रहा था और मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। खड़गपुर के पास आबकारी विभाग के द्वारा शराब को लेकर जांच की जा रही थी। इसी क्रम में मोटरसाइकिल थोड़ा आगे बढ़ गया जिस पर पुलिस वाले ने कुंदन के सर पर राइफल के कुंदे से प्रहार कर दिया। जिससे वह घायल हो गया और उसे इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा अस्पताल लाया गया […]