Month: November 2022

Noimg

भागलपुर स्टेशन आधुनिक सुविधाओं से होगा लैस , भागलपुर को मेल लाइन से जोड़ने की चल रही कवायद,नहीं करनी होगी यात्रियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी डीआरएम ने कहा – यार्ड का किया गया निरीक्षण ,24 बोगियों वाली ट्रेन को स्टेशन पर रुकने की होगी व्यवस्था , वेल इंटीग्रेटेड सिस्टम के तहत होगा भागलपुर स्टेशन का चौमुखी विकास भागलपुर, मालदा डिवीजन के डीआरएम विकास चौबे दूसरी बार निरीक्षण के लिए भागलपुर पहुंचे, डीआरएम विकास चौबे और मालदा डिवीजन से आए कई अधिकारियों संग भागलपुर स्टेशन के अलावे सुल्तानगंज जमालपुर जैसे कई स्टेशनों की वस्तुस्थिति को जाना, उन्होंने सभी प्लेटफार्म पार्किंग सर्कुलेटिंग एरिया शौचालय एक्सीलेटर पीआरएस काउंटर साफ सफाई पानी बिजली सहित अन्य जगहों का जायजा लिया, वहीं उन्होंने यार्ड का निरीक्षण करते हुए बताया कि भागलपुर को मेन लाइन से जोड़ने की कवायद चल रही है जल्द इस पर काम चालू होगा साथ […]

Noimg

लोकआस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ का हुआ भक्तिमय समापन , छठ घाटों पर उदीयमान भगवान भास्कर को दिया अर्ध्य || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार को प्रखंड के गंगा , कोसी समेत टोले मुहल्ले के अस्थाई छठ घाटों पर उदीयमान भगवान भास्कर को अर्ध्य अर्पण के साथ ही सूर्योपासना के महापर्व छठ का भक्तिमय समापन हो गया.इसी के साथ छठव्रती महिलाओं का करीब छत्तीस घंटों का निर्जला उपवास व इस व्रत के चार दिवसीय अनुष्ठान का भी समापन हो गया.छठव्रत के व्रतीयों ने दांडी यात्रा करके भी घाटों पर अर्ध्य अर्पण करने पहुंचे.इस दौरान छठ घाटों को रंगीन बल्बों ,केले के पेड़ों से सजाया गया था.छठ व्रत पर पूरा प्रखंड में छठ के लोकगीतों से गूंजता रहा. केलवा के पात पर ऊगेला सूरूज देव ,चारी रे चक्का के मोटरवा ,आदि गानों पर लोग झूमते नज़र आये और महौल भक्तिमय बना रहा।मालूम हो […]

Noimg

कोसी में छठ पूजा में स्नान करने के दौरान पांच युवक डूबे ,तीन युवक बाहर निकले और दो लापता ||GS NEWS

कोसीनवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार को हरिओ कोसी त्रीमुहान घाट विषहरी स्थान के पास सुबह छह बजे छठ पूजा देखने व स्नान के दौरान प्रखंड के औलियाबाद के वार्ड नंबर हिरदीचक के पांच युवक कोसी में डूबने लगे.वहीं शशि कुमार सिंह के द्वारा तीन युवक को सुरक्षित निकाल लिया गया।वहीं दो लड़के की तलाश कोसी में की जा रही है.कोसी से बाहर निकलने वालों में मोहम्मद तौसीफ (उम्र 16 वर्ष )पिता मोहम्मद अफरोज, मोहम्मद छोटू (18 वर्ष) पिता मोहम्मद बबलू, मोहम्मद सोहेब (उम्र 17 वर्ष )पिता मोहम्मद बबलू है। वहीं लापता युवक लापता मोहम्मद बिट्टू (21वर्ष )पिता – मो.रुमतम वमोहम्मद परवेज(20वर्ष )पिता – मो.खलील है.दोनों लापता लड़के अभी तक बरामद नही हो पाया है.एसडीआरएफ की टीम दोनों लापता युवकों की तलाश में […]

Noimg

इंदिरा गांधी के दिखाये रास्तों पर चलें युवा -रोहित ,स्वराज आश्रम में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोमवार को ऐतिहासिक स्वराज आश्रम स्थित कांग्रेस भवन में देश के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने तैल चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हों नम आंखों से श्रद्धांजलि दिया.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला एवं संचालन वरीय कांग्रेसी नवीन शर्मा ने किया. Yuइस मौके पर श्री शुक्ला ने सादर नमन करते हुये कहा की इन्होंने अपना सारा जीवन देश को समर्पित कर देश को नई दिशा व दशा दी.हमलोग कभी भी आपको नही भूल पाएंगे.उन्होंने और कहा की इंदिरा गांधी के दिखाये रास्तों पर चलें युवा तभी देश व समाज का विकास होगा.वहीं नवीन शर्मा ने इंदिरा गांधी ने जो भारत के लिए सपने देखे थे .उसे साकार करने की जरूरत है […]

इस्माइलपुर गांव में राष्ट्रीय एकता दिवस पर रन फॉर यूनिटी दौड़ प्रतियोगिता का किया गया आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के तत्वाधान में इस्माइलपुर प्रखंड के इस्माइलपुर गांव में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया और इस अवसर पर रन फॉर यूनिटी और दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राहुल कुमार राज कर रहे थे. दौड़ प्रतियोगिता में सौरभ कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. दूसरे स्थान पर निवास कुमार और तीसरे पर सीपक कुमार रहे. सबों को मोमेंटो एवं पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया. DESK 04

Noimg

नवगछिया के विभिन्न छठ घाटों पर अस्ताचलगामी और उदयीमान सूर्य को लोगों ने किया अर्घ्यदान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के विभिन्न छठ घाटों पर उदयीमान और अस्ताचलगामी सूर्य को भक्ति और श्रद्धा भाव से लोगों ने अर्घ्यदान किया है. नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न गौशाला समेत विभिन्न घाटों पर छठ पर्व को लेकर आकर्षक साज सज्जा की गयी थी. जबकि हाईलेवल गंगा घाट पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने अर्ध्यदान किया. यहां पर प्रशासन द्वारा चाक चौबंद सुरक्षा व्यवास्था की गयी थी. एसडीआरएफ द्वारा यहां पर नदी में गश्त किया जा रहा था जबकि घाट पर बेरिकेटिंग भी की गयी थी. बाबा बिशु राउत सेतु के पास कोसी घाट पर भी बड़ी संख्या में छठ व्रती ने श्रद्धा भाव से भगवान भास्कर की आराधना की है. छठ पर्व के दौरान नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, […]

नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर बुकिंग क्लर्क से मारपीट || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – नारायणपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम बुकिंग क्लर्क अभिषेक कुमार से कॉउंटर पर टिकट लेते समय रुपए के लेनदेन में हाथापाई गाली-गलौज व मारपीट का मामला प्रकाश में आया है।घटना की लेकर स्टेशन प्रबंधक की सुचना पर पहुंचे बिहपुर आरपीएफ इंस्पेक्टर कैलाश सिंह मीणा आरपीएफ एवं जीआरपी जवान के साथ घटनास्थल पर पहुंच छानबीन में जुटे थे।समाचार लिखे जाने तक घटना को लेकर जीआरपी थानाध्यक्ष अजय कुमार सहनी ने बताया की मामले को लेकर आवेदन नहीं दिया गया था।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी। DESK 04