Month: November 2022

Noimg

रब ने बना दी जोड़ी, बरसों से प्यार मे तड़पने वाले जोड़े को थाना परिसर में थानाध्यक्ष ने विवाह सूत्र में बांधकर किया एक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर, रब ने बना दी जोड़ी ,सचमुच दो प्रेमी युगल बरसों से अपने प्यार को पाने के लिए तड़प रहे थे और आज दोनों को परिणय सूत्र में बांधकर थानाध्यक्ष ने दोनों को एक किया, ताजा मामला भागलपुर के बाईपास टीओपी थाना परिसर का है, बायपास टी ओ पी थाना के मंदिर परिसर में विगत कई वर्षों से चल रहे प्रेम प्रसंग -मामले में थानाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव के पहल पर जहां शादी करायी गयी वहीं किसी अनहोनी मामले से भी लड़के. लड़की को बड़ी सूझबूझ से बचाया गया दरअसल मामला बायपास टी ओ पी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोराचकी का है, जहां विगत तीन वर्षों से चल रही प्रेम प्रसंग मामले को बिगड़ता देख टीओपी थाना ने शादी करवा दी, बताया […]

Noimg

आंखों के सामने धू-धू कर जल गई कार,थे कई लोग सवार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर जिला के जगदीशपुर में एक कार में अचानक देखते ही देखते भीषण आग लग गई, आग की लपटें इतनी तेज थी कि लोगों को आग पर काबू पाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी जब तक लोग आग को बुझा पाते तब तक कार धू-धू कर जल चुकी थी बताया जा रहा है, की कार पर सवार लोग किसी शादी समारोह में जा रहे थे लेकिन जगदीशपुर में शार्ट शर्किट की वजह से आग लग गयी। कार पर सवार लोग समान लेकर किसी तरह आनन-फानन में अपनी जान बचाकर उतरे उसके बाद जगदीशपुर थाना परिसर में पानी की उपलब्धता को देखते हुए स्थानीय लोगों ने आग बुझाने के ख्याल से कार को धक्का देकर […]

Noimg

जगतपुर झील – कठिन डगर है पर्यटन की || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ऋषव मिश्रा ‘कृष्णा’, नवगछिया – जाड़े का मौसम प्रारंभ होते ही जगतपुर झील में मेहमान पक्षियों का आगमन शुरू हो गया है. पक्षियों का कलरव और अटखेलियां यहां के वातावरण में चार चांद लगा रहा है. इलाके के लोग भी अनदेखे – अनकहे जीवों को देख कर आश्चर्यचकित हो जा रहे हैं. 121 एकड़ में फैले इस झील आने जाने वाले लोगों के लिये आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है लेकिन झील की दुर्दशा को देख कर आशंका है कि यहां की खूबसूरती का सिलसिला ज्यादा दिन तक नहीं चलेगा. पर्यटन की बात तो दूर अगर यहां साफ सफाई और झील के संरक्षण और संवर्धन के लिये कुछ नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं जब मेहमान पक्षी […]

Noimg

भागलपुर के संदीप मिश्रा का संयुक्त राष्ट्र मास्टरमाइंड 2022 के लिए हुआ चयन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,तिलकामांझी भागलपुर के मधुश्री कॉलोनी में रहने वाले संदीप मिश्रा का चयन संयुक्त राष्ट्र मास्टरमाइंड 2022 के लिए हुआ है उन्हें इंडस्ट्रियल नॉलेज साइंस एंड डिप्लोमेसी के क्षेत्र में विचार रखने एवं काम करने के लिए चुना गया है यह भागलपुर के लिए बहुत गौरव की बात है दरअसल संयुक्त राष्ट्र संघ ने इसके लिए दुनिया भर से अभी तक मात्र 30 लोगों का ही चयन किया है जिसमें इस वर्ष 6 लोगों का चयन हुआ है और भारत से भागलपुर के रहने वाले संदीप मिश्रा का चयन हुआ। मधुश्री कॉलोनी स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए संदीप मिश्रा ने बताया की मेरा दायित्व होगा कि मैं यूएन सस्टेनेबिलिटी गोल 2030 को प्राप्त करने के […]

जमीन कब्जा को लेकर खेत जुताई दौरान मारपीट || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र कै मौजमा गॉव में शनिवार को जमीन कब्जा को लेकर खेत जुताई के दौरान मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ीत नारायणपुर निवासी प्रमोद यादव ने घटना की जानकारी देते हुए भवानीपुर ओपी में बताया कि वह अपने पुत्र नवीन कुमार और ट्रैक्टर चालक पंकज मंडल के साथ. अपनी खरीद की गई जमीन का जुताई कर रहा था इसी दौरान मौजमा का दो व्यक्ति हथियार से लैस होकर आया ट्रैक्टर को क्षतिग्रस्त करते हुए मारपीट किया जिसमें जख्मी हो गया। इसकी जानकारी भवानीपुर पुलिस को दिया गया। घटना को लेकर भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की आवेदन देने पर जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी। DESK 04

बलाहा में दो के विरुद्ध बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के बलाहा गॉव में शनिवार को बिजली विभाग के कनीय अभियंता विकास कुमार के नेतृत्व में गठित छापेमारी दल ने टोका फसाकर बिजली चोरी कर घर में विधुत उपयोग करने पर बलाहा निवासी भरत मंडल की पत्नी मीना देवी को 17 हजार 74 रूपए का जुर्माना लगाया है।जबकी बलाहा के ही रामविलास सिंह की पत्नी पुतुल देवी को 12 हजार 99 रूपए का जुर्माना लगाते हुए भवानीपुर ओपी में जेई विकास कुमार ने प्राथमिकी दर्ज की है.उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी। DESK 04

आपसी मारपीट में दो घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | खरीक थाना क्षेत्र के तुलसीपुर में आपसी विवाद में एक महिला और उसका 5 वर्षीय पुत्र घायल हो गया। घायलों के तुलसीपुर निवासी बुट्टो बैठा की पत्नी सकीना खातून और और पुत्र अरमान बैठा शामिल हैं। घायल सकीना ने बताया की गांव के कुछ लोगों द्वारा मेरी गोतनी की बेटी के साथ मारपीट कर रहे थे। जब उसको छुड़ाने गई तो मेरे साथ भी मारपीट किया, और मेरे 5 वर्ष के पुत्र के सिर पर लाठी से वार कर दिया। जिसके वजह से मेरा पुत्र बेहोश हो कर गिर गया। जिसके आनन फानन में दोनो को नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां दोनो का प्राथमिक उपचार किया गया। बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया है। वहीं […]

Noimg

नशा मुक्ति दिवस पर निकाली गई प्रभातफेरी, लगाए मद्य निषेध के नारे || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बीते शनिवार को नशा मुक्ति दिवस के रूप में विभिन्न विद्यालयों के द्वारा प्रभात फेरी निकालते हुए नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। साथ हीं सभी विद्यालयों में संविधान दिवस भी मनाया गया।प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी कार्यालयों के द्वारा भी नशा मुक्ति दिवस मनाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रंगरा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रंजन कुमार के नेतृत्व में नशा मुक्ति दिवस मनाते हुए अपने सभी स्वास्थ्य कर्मियों के साथ नशा मुक्ति जागरूकता हेतु नारा लगाया गया। वहीं विद्यालयों में विद्यालय प्रधान के नेतृत्व में नशामुक्ति (मद्य निषेध) की जागरूकता हेतु छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा अपने अपने पोषक क्षेत्रों में प्रभात फेरी निकाली गई , जिसमें नशा मुक्त रहे बिहार, सुरक्षित रहे घर परिवार, हम सब […]