Month: December 2022

Noimg

नवगछिया प्रखंड प्रमुख और कार्यपालक पदाधिकारी पर मनमाने तरीके से काम कराने और योजनाओं का बंटाधार करने का लगाया आरोप || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया प्रखंड उप प्रमुख गौतम कुमार ने नवगछिया प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर ये आरोप लगाया है की उन्हे प्रखंड में होने वाली किसी भी बैठक की और प्रखंड ने चल रही गतिविधि की जानकारी नहीं दी जाती है। यहां तक की 28 जनवरी और 29 अप्रैल के हुई पंचायत समिति नवगछिया के पंचायत समिति की बैठक की कार्यवाही की प्रति भी अभी तक हमे उपलब्ध नही करवाई गई है। उन्होंने आवेदन में कहा है की कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति नवगछिया द्वारा बैठक प्रारंभ होने के पूर्व हस्ताक्षर हम सभी से कराया गया है परन्तु हस्ताक्षर के बाद उसमें क्या लिखा गया इसकी सुचना हम सभी को नहीं है। नियमानुसार बैठक की कार्यवाही की प्रति सभी सदस्यों […]

Noimg

हार्ट अटैक से जज आवास पर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड जवान की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर के जज के आवास पर ड्युटी कर रहे होमगार्ड जवान की हृदयगति रूकने से मौत हो गई। मृतक होमगार्ड जवान खरीक थाना के गोटखरीक निवासी स्व मनीर उद्दीन के पुत्र मु. ग्यास उद्दीन है। बताया गया कि पिछले एक वर्ष से वह जज के आवास पर ड्यूटी कर रहा था। वह अपने बेड पर लेटा हुआ था। साथी होमगार्ड के जवान उसे उठाने गया तो वह कुछ नहीं बोल पा रहा है। तत्काल नवगछिया अनुमंडल अस्पताल से चिकित्सक सहित एम्बुलेंस को बुलाया गया। चिकित्सक ने जांच करने के पश्चात उसे मृत घोषित कर दिया। विभाग की ओर से कंपनी कमांडर रमेश पांडे, ग़ृह रक्षक सचिव चंद्रशेखर सिंह है ने मृतक के परिजनों को अंतिम […]

Noimg

नगर निकाय के दूसरे चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं के साथ हुआ शांतिपूर्ण संपन्न || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी पटना से चलकर केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी चौबे, विधायक अजीत शर्मा के बेटे सात समंदर पार से पहुंचे वोट डालने तो निशिकांत दुबे दिल्ली से पहुंचे भागलपुर 45% से ऊपर हुए मतदान, किसके सर होगा ताज ईवीएम मशीन में हो गया बंद भागलपुर,आज भागलपुर नगर निगम में मतदान खासा सुरक्षा के साथ सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हुआ और 5:00 बजे शाम में शांतिपूर्वक समाप्त हो गया , अनुमानतः वोटिंग 45% से अधिक हुआ ,गौरतलब हो कि पहली बार नगर निगम के चुनाव में लोग मेयर और उप मेयर को सीधा-सीधा अपने मतों से चुनने के लिए काफी उत्साहित दिखे, जहां भी ईवीएम खराब की सूचना आए तुरंत उन्हें पदाधिकारियों ने बदलकर ठीक किया और सुचारु रुप […]

Noimg

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को किया जाएगा जल्द दुरुस्त -डीडीसी भागलपुर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बिहार में निकाय चुनाव के दौरान हुए मतदान में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और पिछले मतगणना के दौरान ओसीआर (ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकॉग्निशन) में विलंब को लेकर निर्वाचन आयोग को सुधार करने की जरूरत है। भागलपुर के डीडीसी अनुराग कुमार ने बताया वोटर लिस्ट में गड़बड़ी में सुधार के लिए चुनाव आयोग ने मौका दिया था। लेकिन आम जनता के बीच जानकारी कम हो पाई। जबकि ओसीआर के मसले पर अधिकारी ने बताया मतगणना केंद्र पर इंटरनेट का स्पीड कम रहने की वजह से विलंब हुआ है। उस बाबत सुधार के प्रयास किये जा रहे हैं।बाइट – अनुराग कुमार, डीडीसी, भागलपुर। DESK 04

Noimg

नगर निगम क्षेत्र में 367 वोटों पर 1:00 तक कुल 35.06 प्रतिशत हुआ मतदान || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर जिले के तीन निकायों नगर निगम भागलपुर, सबौर नगर पंचायत व हबीबपुर नगर पंचायत में शांतिपूर्ण रूप से मतदान प्रक्रिया जारी है। धीरे धीरे लोग अपने घरों से निकल मतदान करने पहुंच रहे हैं। नगर निगम क्षेत्र में 367 बूथों पर एक बजे तक कूल 35.06 प्रतशित हुआ मतदान, महिलाओ का मत प्रतिशत 35.27 प्रतिशत तो पुरुष का 34.86 प्रतिशत मतदान हुआ है। सबौर नगर पंचायत में 10 वार्डों के लिए 13 बूथ बनाये गए हैं यहाँ एक बजे. तक 38.06 प्रतिशत व हबीबपुर नगर पंचायत में 10 वार्डों के लिए 15 बूथ बनाये गए हैं। यहां एक बजे तक मत प्रतिशत 41.28 है। पाँच बजे तक मतदान प्रक्रिया चलेगी। तीनो निकायों में कड़ी सुरक्षा के […]

Noimg

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में शवगृह में इतना भी जगह नहीं कि मुर्दे को रखा जाए || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज के शव गृह में इतना भी जगह नहीं है की मुर्दे को रखा जाए। मामला तब सामने आया जब 3दिन पूर्व कोतवाली थाना क्षेत्र के दल्लू बाबू धर्मशाला के समीप लगभग 75 वर्षीय बुजुर्ग का अज्ञात शव मिली था। कोतवाली थाना उसे अज्ञात शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया इसके बाद जब सब ग्रह में रखने की बात आई तो जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक ने कहा कि जगह नहीं है। जिसको लेकर कोतवाली थाना ने मालगंज में 45 वर्षों से काम कर रहे मुसहर को शव की निगरानी करने का जिम्मा दे दिया। DESK 04

Noimg

भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने अपने परिवार के साथ नगर निगम चुनाव के लिए किया मतदान || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर नगर निकाय चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदान का दौर जारी है कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा अपनी पत्नी और बेटे के साथ मतदान करने के लिए कृ षि भवन पहुंचे जहां उन्होंने अपना मतदान किया वहीं कैलिफोर्निया से पहली बार मतदान करने आए पुत्र वैभव शर्मा ने आम लोगों से अपील की है कि भागलपुर के विकास के लिए अच्छे उम्मीदवार को मतदान करें वही जो लोग अभी भी मतदान नहीं किए हुए हैं वह जल्द से जल्द निकल कर अपने मत का प्रयोग कर भागलपुर के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें वही कांग्रेस विधायक के पुत्र ने कहा है कि युवाओं को बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लेना चाहिए और शहर […]

Noimg

नगर निकाय के दूसरे चरण का मतदान भागलपुर में शांतिपूर्ण हुआ प्रारंभ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

महिला के साथ साथ दिव्यांगों ने भी वोट डालने में दिखाएं विशेष दिलचस्पी भागलपुर,आज भागलपुर नगर निगम में मतदान खासा सुरक्षा के साथ सुबह 7:00 बजे से प्रारंभ हो गया है, गौरतलब हो कि पहली बार नगर निगम के चुनाव में लोग मेयर और उप मेयर को सीधा-सीधा अपने मतों से चुन पाएंगे, इस कारण से भी लोगों में खासा खुशी की लहर है, लोगों का कहना है मेयर पद के लिए और उप मेयर पद के लिए पहले काफी धांधली हुआ करती थी, पैसों का खेल हुआ करता था ,अब हमलोग खुद अपने मेयर और उपमेयर को अपने मतदान से चुन पाएंगे यह खुशी की बात है। महिलाओं और दिव्यांगों में वोट देने की लगी होड़ इस बार के […]

Noimg

भागलपुर नगर निगम में मेयर, डिप्टी मेयर एवं पार्षद पद के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच हुए मतदान प्रारंभ ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे ने अपने मतदान केंद्र पर डाला पहला वोट भागलपुर नगर निगम में मेयर, उप मेयर और पार्षद पद के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह 7:00 बजे से मतदान प्रारंभ हो गया, भागलपुर नगर निगम सबौर नगर पंचायत व हबीबपुर नगर पंचायत में मतदान प्रारंभ हो गया है , सुबह से ही वोटरों ने अपना वोट डालना प्रारंभ कर दिया, वोटरों में काफी खुशी देखी जा रही है महिला वोटरों के साथ-साथ इस वर्ष पहली बार वोट देने वाले युवा एवं युवतियों में भी खासा खुशी देखने को मिला। गोड्डा के सांसद ने डाला पहला वोट कहा, परिवर्तन के लिए कर रहा हूं मतदान गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे दिल्ली से चलकर […]

नवगछिया ने लत्तीपुर को हराकर फाइनल क्रिकेट मैच जीता || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

पूर्व सांसद ने विजेता टीम को शील्ड देकर किया पुरस्कृत विजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत करते पूर्व सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल खरीक प्रतिनिधि राघोपुर क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित फाइनल क्रिकेट मैच में नवगछिया क्रिकेट टीम ने लत्तीपुर को हराकर 81 रन से मैच जीत लियाएलएलसी लत्तीपुर और एमबीसीसी नवगछिया के बीच खेला गया.टॉस नवगछिया की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए नवगछिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 319रन बनाया.लत्तीपुर टीम ने 238 रन पर ऑल आउट हो गया. नवगछिया क्रिकेट टीम 81 रन से फाइनल मैच जीतने में कामयाब रह. मुख्य अतिथि शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता टीम को शील्ड देकर पुरस्कृत किया. बल्लेबाज […]