Month: December 2022

22 जनवरी के लिए भवानीपुर से निकलेगी भव्य यात्रा , महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि कार्यक्रम में होंगे शामिल || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर में मंगलवार को प्रदेश जदयू उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता एमएलसी संजय सिंह ने कहा कि भवानीपुर गांव से 21 जनवरी को पटना मिलर हाईस्कूल में आयोजित महराणा प्रताप की पुण्यतिथि 22 जनवरी पर आयोजित होगी. कार्यक्रम पर भव्य शोभा यात्रा निकालेगी . जदयू एमएलसी संजय सिंह ने प्रखंड के नगरपारा, बलहा, बीरबन्ना सहित अन्य गांव से सैकड़ो कार्यकर्ताओं को क्षत्रिय सभा में शामिल होने का आमंत्रण दिया. सभा की अध्यक्षता कर रहे व्यापार मंडल अध्यक्ष सह भवानीपुर पैक्स अध्यक्ष गौतम कुमार सिंह ने कहा कि क्षत्रिय समाज की एकता के लिए जदयू एमएलसी संजय सिंह हर हमेशा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ तप्तर रखे रहते है.मुख्यमंत्री हर हमेशा पुरखों की ईज्जत के लिए लड़ते है.मौके पर मुखिया विनीत […]

Noimg

पीआर बांड पर रिहा हुए ढोलबज्जा के मुखिया सच्चो यादव || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – वायरल वीडियो मामले में गिरफ्तार किए गए ढोलबज्जा के मुखिया सच्चिदानंद यादव को संबंधित न्यायालय ने सोमवार को ही पीआर बांड पर रिहा कर दिया है. ढोलबज्जा के थानाध्यक्ष प्रभात कुमार ने उक्त आशय की पुष्टि की है. मंगलवार को मुखिया सच्चिदानंद यादव ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि उक्त मामले में उन्हें साजिश के तहत एफआईआर कर फंसाया गया था. उन्हें प्रताड़ित करने के उद्देश्य से कुचक्र रचा गया और उनकी गिरफ्तारी भी की गयी, लेकिन कानून पर उन्हें भरोसा है. न्याय की जीत हुई है. DESK 04

Noimg

पतली कमरिया पर कमर लचकते विद्यार्थी और हाय हाय करते शिक्षकों का वीडियो वायरल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – मंगलवार को देर रात सोशल मीडिया में एक वीडियो वायरल था. वीडियो के संदर्भ में कहा जा रहा था कि वीडियो एक कॉलेज का है. वीडियो में एक भोजपुरी गाने पर छात्र-छात्राएं ठुमका लगा रहे हैं तो दूसरी तरफ शिक्षक भी छात्र छत्राओं की हौसलाफजाई कर रहे हैं. कुछ लोगों ने वीडियो को काफी हल्के से लिया है और कहा है कि अब कॉलेजों में सांस्कृतिक प्रोग्राम के दौरान बच्चों को इतनी तो आजादी मिलना चाहिए जिससे वे सहज महसूस कर सकें. तो दूसरी तरफ कुछ लोगों ने वायरल वीडियो के संदर्भ में तीखी आलोचना की है. DESK 04

वार्षिक महाधिवेशन के लिये किया गया भूमिपूजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां वार्षिक महाधिवेशन जो कि दिनांक 18, 19 एवं 20 फरवरी 2023 को होना सुनिश्चित हुआ है. इस कार्यक्रम को लेकर नवगछिया भवानीपुर एनएच 31 टावर चौक के पास सोमवार को भूमि पूजन महर्षि मेंही आश्रम कुप्पाघाट के महात्माओं गुरु सेवी स्वामी भागीरथ बाबा के कर कमलों से संपन्न किया गया. इसमें पूरे भारतवर्ष एवं विदेश से भी श्रद्धालुगण भाग लेने आएंगे इस कार्यक्रम को लेकर सत्संग समिति के श्रद्धालुगण पूरे जोर-शोर से लगे हुए हैं. इस अवसर पर व्यवस्थापक स्वामी फुल बाबा, वीरेंद्र बाबा, अरबिंद कुमार आनंद बाबा, अवधेश बाबा, सुरेन्द्र बाबा, गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल, उमेश चंद्र पटेल, शवाना आजमी, विजय सिंह, भवानीपुर मुखिया मुकेश शर्मा, नरेंद्र कुमार जायसवाल, विश्व […]

प्रखंड कार्यालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के तत्वाधान में इस्माइलपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया. राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक राहुल कुमार राज के नेतृत्व में नमामि गंगे परियोजना में युवाओं की सहभागिता के अन्तर्गत राहुल कुमार राज ने बताया कि योग शब्द का अर्थ‘योग अनुशासन का विज्ञान है’ यह शरीर, मन तथा आत्मशक्ति का सर्वांगीण विकास करता है. योग सूक्ष्म विज्ञान पर आधारित एक आध्यात्मिक विषय भी है जो मन एवं शरीर के बीच सामंजस्य स्थापित करता है. यह स्वस्थ जीवन जीने की एक कला है, जो भौतिक व आध्यात्मिक दोनों तरह के उत्थान को संभव बनाता है. इसमें स्पेयर हेड टीम सदस्य, युवा मंडल सदस्य दीपक,संजीव,सौरव,जोनी राज, मिट्ठू, सिपक, ब्यूटी, इत्यादि युवा उपस्थित थे. DESK […]

जमीन मापी का विरोध किया तो दिया जान मारने की धमकी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। झंडापुर निवासि मसोमात रीना देवी ने जमीन विवाद में जान से मार देने का धमकी देने के मामले के बाबत झंडापुर ओपी में आवेदन दिया है। जिसमें उसने गांव के ही प्रमोद राय ,विनय राय ,गोपाल मिश्र व वीरू कुमार उर्फ वीरू मिश्र को नामजद किया है। अपने आरोप में बताया की मेरे ससुर बुचो सिंह द्वारा खरीदी गई जमीन का सरकारी अमीन के द्वारा मापी 23 दिसंबर को करवा रहे थे।उसी समय उपरोक्त नामजदों द्वारा प्राइवेट अमीन गलत तरीके से जमीन मापी करवाया जा रहा था। मेरे ससुर द्वारा प्राइवेट अमीन को मापी करने से मना किया गया तो उपरोक्त नामजद गालीगलौज करने लगा। विनय राय ने हाथ में कुल्हाड़ी लेकर जान मारने का धमकी दिया। मेरे ही […]

आग लगने से फूस का घर जल कर राख || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के रायपुर पंचायत के मनोहरपुर गॉव में सोमवार की देर रात्रि करीब एक बजे बिजली का तार गिरने से हुई चिंगारी से अचानक आग लगने से मनोहरपुर निवासी लक्ष्मण शर्मा का फूस का घर समेत भूसा घर जलकर पूरी तरह राख हो गया। घटना को लेकर सरपंच प्रतिनिधि गोपाल शर्मा ने दुरभाष पर बिजली सब ग्रीड बात कर बिजली कटवाया पुर्व मुखिया उमाकांत शर्मा ने घटना की जानकारी आपदा पदाधिकारी सह सीओ को दुरभाष से जानकारी देते हुए पीड़ीत परिवार को मुआवजा देने की मॉग की है।सीओ अजय कुमार सरकार ने बताया की राजस्व कर्मचारी के जॉचोपरांत आपदा विभाग की और से सहायता राशि दिया जाएगा। DESK 04

दो पक्षों में मारपीट,प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 040

नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो जगहों पर मारपीट को लेकर भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है। आश्य की जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की मधुरापुर निवासी सीता देवी ने गॉव के ही अरमान अली समेत 15 अज्ञात के विरुद्ध मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की है।दुसरी और गनौल निवासी अमर मिश्रा ने गॉव के ही बमबम मिश्रा के विरुद्ध गाली-गलौज व मारपीट का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की है।मामले में भवानीपुर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुटी है।जॉचोपरांत कार्यवाई की जाएगी। DESK 04

रंगरा पुलिस ने छापेमारी कर 10 लीटर शराब एवं शराब बनाने के उपकरणों को किया बरामद || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए 10 लीटर देसी शराब के साथ शराब बनाने वाले सभी उपकरणों को बरामद किया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि सिमरिया गांव में डोमी मंडल के पुत्र सोनेलाल मंडल के द्वारा देसी शराब चुलाई का काम किया जा रहा है। सूचना प्राप्त होते हीं रंगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल के द्वारा अपने सदल बल के साथ छापेमारी कर 10 लीटर देसी शराब एवं शराब बनाने वाले सभी उपकरणों को बरामद कर लिया गया है। साथ हीं 250 लीटर अर्ध निर्मित शराब को भी नष्ट किया गया। इस घटना के विरूद्ध रंगरा ओपी में धारा-30 (ए) […]