Month: December 2022

सड़क दुर्घटना में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रंगरा थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 31 पर कटिहार भागलपुर सीमा के समीप बाइक सवार युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक थाना क्षेत्र के सधुआ चापर गांव के वासुदेव शाह के पुत्र जितेंद्र कुमार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक नलकूप विभाग पूर्णिया में कार्यरत है। जो सुबह के 6:00 बजे अपने घर से पूर्णिया कॉलेज पूर्णिया मतगणना कार्य में अपनी ड्यूटी देने जा रहा था। अत्यंत ही कुहासा होने के कारण युवक को सड़क पर खड़े हाईवा गाड़ी नहीं दिखाई दिया और पीछे से युवक की बाइक हईवा से टकरा गई। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घायल अवस्था में युवक को उठाकर लोगों […]

विविकानंन्द शिशु मंदिर बलाहा का समूह निरीक्षण संपन्न || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के बलाहा स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशू मंदिर में शुक्रवार को लोक शिक्षा समिति के तत्वावधान में एक दिवसीय विद्यालय का समूह निरीक्षण सरस्वती शिशु मंदिर बिहारीगंज के प्राचार्य दिनेश चंद्र झा के साथ गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर नवगछिया के प्राचार्य के साथ विद्यालय के सचिव दिनेश कुमार यादव के तत्वावधान में संपन्न हुआ। इस दौरान विद्यालय एवं शिक्षण को लेकर प्रचार्य शिवशंकर सिन्हा को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और विधालय के आचार्यों को बैठक कर संबोधित किया एवं बहुमूल्य मार्गदर्शन दिया। साथ ही विद्यालय के कार्यालय का लेखा-जोखा का संधारण किया और कार्यालय प्रमुख को दिशा-निर्देश दिए।विद्यालय के आचार्य एवं दीदीजी ने बताया की विद्यालय समूह निरिक्षण के दौरान बैठक की दृष्टि से कई महत्वपुर्ण मार्गदर्शन […]

प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायिका द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूलने का ग्राम पंचायत सदस्य ने लगाया आरोप || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

प्रमुख को दिया वार्ड ने आवेदन नवगछिया | प्रधानमंत्री आवास योजना में आवास सहायिका रश्मि कुमारी द्वारा अवैध रूप से पैसा वसूलने का आरोप लगाते हुए रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तीनटंगा करारी के झल्लू दास टोला निवासी अनंत कुमार ने रंगरा प्रखंड प्रमुख को आवेदन दिया है। आवेदन में अनंत कुमार ने कहा है की वर्तमान में वार्ड-संख्या-04 में ग्राम पंचायत के सदस्य पद पर कार्यरत हूं। उन्होंने कहा की आवास सहायिका रश्मि कुमारी द्वारा इस योजना में मिलने वाली राशि के एवज में प्रति किश्त 5000 रुपये की वसूली की जा रही है। मेरे बहुत मना करने के बाद भी आवास सहायिका रश्मि कुमारी अपने आदत से बाज नहीं आई और पूरे पंचायत में मनमाने तरीके से लाभुकों से […]

Noimg

एसपी ने घटनास्थल पर पहुंच कर बारीकी से किया निरिक्षण,दिये निर्देश || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। शुक्रवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज सोनवर्षा के पटपारा दियारा में उस जगह पर पहुंचे जहां कुख्यात कन्हैया चौधरी ने जमालदीपुर के किसान सुनील सिंह उर्फ सुन्नी को पीटकर कर अधमरा कर दिया था। एसपी श्री सरोज करीब एक घंटा दियारे में रुके और बासा मालिक से जानकारी लिया। जहां पर किसान को पीटा गया था।वहां से ब्लड के सेंपल भी लिये गये साथ ही बांस के डंडे को भी जब्त किया गया। इस दौरान हेडक्वाटर डीएसपी सुनील पांडे ,इंस्पेक्टर विनय कुमार ,बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार ,भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश कुमार ,खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान , नदी थानाध्यक्ष आदि मौजूद थे। वहीं एसपी श्री सरोज ने बताया की कुछ अखबारों में छपी खबर […]

किसान शंकर सिंह हत्याकांड में एक नामजद गिरफ्तार ,पुलिस कर रही ताबड़तोड़ छापेमारी || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

कन्हैया पुलिस के पकड़ से दूर किसान के घर पसरा मातमी सन्नाटा पत्नी व बेटी का रो -रो कर बुरा हाल बिहपुर। लत्तीपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 8 लत्तीपुर -जमालदीपुर निवासी पूर्व जिला परिषद के छोटे भाई सुनील सिंह हत्याकांड में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के नेतृत्व में गुरुवार की देर रात एक नामजद आरोपी को दबोच लिया गया। नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की गिरफ्तार आरोपी कुख्यात कन्हैया चौधरी का पिता मनोज चौधरी है। उन्होंने बताया की मृतक किसान सुनील सिंह की पत्नी रीता देवी उर्फ नमिता के फर्द बयान पर मामला दर्ज किया गया है। जिसमें सोनवर्षा के कुख्यात कन्हैया चौधरी ,मनोज चौधरी और तीन अज्ञात को नामजद किया गया है। जिसमें मनोज चौधरी को […]

कृष्णा हत्याकांड……….. ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

सधुआ बाजार के दुकानदारों के लिए उधारी बना जी का जंजाल, उधारी के कारण अब तक हुई है कई हत्याएं। अपराधियों के डर से कई दुकानदार नहीं रखते हैं सिगरेट और गुटका। हत्या के डर से अब तक में कई व्यवसाई यहां से कर चुके हैं पलायन। उधारी नहीं देना या बंद दुकान को खोल कर सौदा नहीं देना सधुआ के दुकानदारों के लिए हत्या का सबब बनता रहा है। सधुआ गांव और बाजार ऐसी कई हत्याओं का मूकदर्शक साक्षी रहा है। ऐसी घटना सधुआ बाजार में पहली और कोई नई घटना नहीं है। पिछले दो दशकों से यहां व्यवसायियों के बहे हुए लहू इस बात की गवाही है कि उधारी नहीं देना अपनी जान गवाने के बराबर है। यहां […]

कृष्णा हत्याकांड में पत्नी का ब्यान विरोधाभास पुलिस कर रही है जांच, आखिर किन कारणों से पत्नी अलाप रही है दूसरा ब्यान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

पुलिस को घटनास्थल के समीप एक झाड़ी से मिला लोहे का रॉड। जिससे पुलिस मान रही है यह घटना हत्या हीं हैं। रंगरा थाना क्षेत्र के सधुआ गांव में बीते बुधवार की रात्रि ठेला पर चाय बेचने वाले कृष्ण देव साह उर्फ कृष्णा की मौत का कारण हत्या या दुर्घटना है यह गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। मृतक की पत्नी पूजा के बयान ने सब को उलझा कर रख दिया है। हालांकि नवगछिया आरक्षी अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने रंगरा ओपीध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल को इस घटना के संबंध में हत्या का कांड दर्ज करने का आदेश दिया है। साथ ही यह भी कहा है कि हत्या या दुर्घटना इन दोनों बिंदुओं पर जांच किया जाए। रंगरा ओपीध्यक्ष […]

Noimg

ईट भट्टा व्यवसाई अफरोज के आवास पर दूसरे दिन भी आईटी की छापेमारी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी तीन करोड़ रुपए नगद,लाखों के आभूषण और जमीन के कागजात हुए बरामद भागलपुर के शाहजंगी में ईंट भट्ठा व्यवसायी शाह अफ़रोज़ के आवास व चिमनी भट्ठा पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग कि छापेमारी जारी रही, आईटी के अधिकारियों ने लगातार छापेमारी कर कल देर रात बड़ी कामयाबी हासिल की है , आईटी के अधिकारियों की टीम को छापेमारी में देर रात तक तीन करोड़ रुपए नगद , सोने चांदी के आभूषण व जमीन से जुड़े कागजात हुए हैं, सम्पत्ति के आकलन के लिए देर रात वैल्यूलर को बुलाया गया, गैस कटर से लॉकर को काटकर लाखों रुपए के आभूषण बरामद किए ,रांची, पटना, मुजफ्फरपुर व भागलपुर की टीम के द्वारा यह छापेमारी आज भी की जा […]

Noimg

टमटम ने चुनावी दौड़ में मारी बाजी वही आम का स्वाद भी लोगों को पसंद आया, भागलपुर विकास का जिम्मा अब दोनों डॉक्टरों के हाथ || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी कुछ नए चेहरों को लोगों ने किया पसंद तो कुछ पुराने चेहरों ने अपना जगह रखा सुनिश्चित भागलपुर,नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 में वोटरों ने अपना पसंदीदा मेयर के रूप में डॉक्टर वसुंधरा लाल को और उप मेयर के पद पर डॉ सलाउद्दीन अहसन को चुन लिया है, पार्षद के लिए कुछ नए चेहरे रहे तो कुछ पुराने चेहरे भी अपने जगहों को बरकरार रखा, वही सभी पदों के लिए प्रत्याशियों में कांटे की टक्कर देखी गई, कुछ पुराने चेहरे दिखे तो ज्यादा से ज्यादा नए चेहरों को लोगों ने पसंद किया, अब देखने वाली बात यह होगी कि नए चेहरे और कुछ पुराने पार्षद मिलकर किस तरह भागलपुर को विकास की ओर लेकर चलते हैं, जीतने वाले […]

Noimg

सप्ताहिक सत्संग के तहत साईंनाथ दरबार में महाप्रसाद वितरण || GS NEWS

भक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया: – अनुमंडल का पहला नवनिर्मित साईंनाथ मंदिर में बीते कई दिनों से लगातार प्रत्येक गुरुवार को सप्ताहिक सत्संग का आयोजन साईंनगर सहौरा में हो रहा है भारतीय संस्कृति में गुरु का बहुत महत्व है। कहीं गुरु को ‘ब्रह्मा-विष्णु-महेश’ कहा गया है तो कहीं ‘गोविन्द’ , गुरुदेव के प्रति आस्था सत्संग भजन साईंनाथ कि महिमा का गुणगान श्रद्धालुओं के बीच कायम हैप्रवचन कर्ता लडडू दास ने कहा किइस संसार में तीन पदार्थ- ईश्वर, जीव और प्रकृति- सत हैं। इन तीनों के बारे में जहां अच्छी तरह से बताया जाए, उसे सत्संग कहते हैं। श्रेष्ठ और सात्विक जनों का संग पवित्र और धार्मिक वातावरण का संग करना, यह सब सत्संग के अंतर्गत आता है।  वर्ष 2022 के अंतिम गुरूवार को श्री […]