Month: December 2022

Noimg

नगर निकाय के दूसरे चरण के मतदान की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच हुई प्रारंभ || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी आज फैसला, किसके सर होगा ताज, मेयर उपमेयर और वार्ड पार्षद के कुर्सी को कौन करेंगे सुशोभित भागलपुर, नगर निकाय के दूसरे चरण के मतदान की गिनती कड़ी सुरक्षा के बीच कृषि विश्वविद्यालय के डीएवी स्कूल प्रांगण में प्रारंभ हो गई है, सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की पुलिस एसआईटी की टीम बजरा की टीम एवं हर जगह चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, दूसरे चरण का मतदान 28 दिसंबर को हो गया था, लोगों ने अपने मतों का प्रयोग कर मेयर उपमेयर और वार्ड पार्षद के भविष्य का फैसला ईवीएम मशीन में बटन दबाकर बंद कर दिया था, जिसकी गिनती शुरू हो गई है। मेयर पद के लिए 9 उप मेयर […]

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम- पीएम नरेंद्र मोदी भागलपुर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन हो गया है ,बुधवार को उनकी तबीयत खराब हो जाने की वजह से उन्हें बुधवार की सुबह अहमदाबाद के यू एन मेहता इंस्टीट्यूट आफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था ,पीएम मोदी ने मां के निधन पर ट्वीट कर लिखा है “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम”। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का जन्म 1923 में हुआ था उनका निधन 30 दिसंबर 2022 को अहले सुबह 3:10 अहले सुबह हो गया। हीराबेन की उम्र 100 साल थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है जिसमें […]

Noimg

नवगछिया में पूर्व जिला परिषद के भाई की लाठी डंडे से पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी अपराधियों ने किसान को घोड़ी में बांधकर घसीटते हुए लेकर गए और लाठी डंडे से मारकर कर दिया अधमरा, इलाज के दौरान गई जान भागलपुर,नवगछिया में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं ,दिनदहाड़े हत्या जैसी घटना को अंजाम देकर अपराधी आसानी से फरार हो जाते हैं, अभी 24 घंटे भी नहीं बीते हैं कि नवगछिया में यह दूसरी वारदात सामने आई है, ताजा मामला खरीक थाना क्षेत्र के जमालदीपुर गांव का है ,जहां बेखौफ अपराधियों ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर किसान की निर्मम तरीके से हत्या कर दी, अपराधियों ने जमालदीपुर निवासी किसान सुनील सिंह की लाठी डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। अपराधियों ने किसान को घोड़ी में बांधकर घसीटते हुए ले गया बासा […]

गंगा दियारा के जमीन से बेदखल परेशान किसानों नें सरपंच का किया घेराव || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

सरपंच से फरियाद करते दियारा के किसान खरीक गंगा दियारा के जमीन से बेदखल परेशान किसानों ने राघोपुर सरपंच प्रमोद मंडल का घेराव किया.खरीक प्रखंड के ग्राम कचहरी राघोपुर सरपंच प्रमोद मंडल से बेदखल किसानों को जमीन पर दखल कब्जा दिलाने और समस्याओं से निजात दिलाने की मांग की.किसानों ने अपनी परेशानियों से अवगत कराया.जिन किसानोँ के पास केवाला खतियान, बंदोबस्ती जमीन के कागजात है वे जमीन और फसल से वंचित हैं. किसान फसल तैयारी करने पर बदमाशों द्वारा लूट ली जाती है. कुछ को 3 बीघा जमीन रहते हुए भी वह किसान मात्र 3 कट्ठा ही जोतकर रहा है.सरपंच ने आश्वासन दिया कि आप लोगों को इस बार फसल प्रशासन के माध्यम से आपके घर तक जाएंगे.600 किसानों का […]

Noimg

विधायक ने चारदिवारी का किया शिलान्यास , सियाराम शर्मा ने की अध्यक्षता || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – पहाड़पुर मध्य विद्यालय के चारदिवारी का विधायक ई. कुमार शैलेन्द्र ने नारियल फोड़कर शिलान्यास किया. विद्यालय के शिक्षक जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चारदिवारी सात लाख एकसठ हजार रूपया की लागत से बनेगा. शिलान्यास समारोह की अध्यक्षता डाॅक्टर सियाराम शर्मा व संचालन संजय कुमार शर्मा ने किया. वहीं जयपुर चूहर पश्चिम पंचायत के मुखिया नीतीश कुमार ने वार्ड नं.13 में शिवनारायण शर्मा के दरवाजे से मुख्य ग्रामीण सड़क होते हुये ग्रामीण नदी तक सड़क एवं नाला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. मौके पर सुधीर शर्मा ,जय हिंद शर्मा , ज्योतिष शर्मा, अजय शर्मा विधान शर्मा राज ,किशोर शर्मा डॉक्टर गुंजन देवी वार्ड सदस्य धनेश्वर शर्मा ,विपिन शर्मा अंगद कुमार सहित अन्य मौजूद थे. DESK 04

पीएम मोदी द्वारा उद्घाटन होने वाले अधिवेशन में नवगछिया के डॉ अशोक झा देंगे दो विशेष व्याख्यान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नागपुर में 3 से 7 जनवरी तक होने वाले भारतीय विज्ञान काँग्रेस के 108वें अधिवेशन में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में पीजी रसायन शास्त्र विभाग के शिक्षक एवं इंडियन केमिकल सोसाइटी भागलपुर चैप्टर के अध्यक्ष डॉ अशोक कुमार झा को विशेष व्याख्यान के लिए आमंत्रित किया गया है. इस अधिवेशन का उद्घाटन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे. जहां इस अधिवेशन में डा अशोक कुमार झा का दो सत्रों (रसायन विज्ञान एवं पर्यावरणीय रसायन) में विशेष आमंत्रित व्याख्यान होगा. यह जानकारी देते हुए रसायन शास्त्री डॉ अशोक कुमार झा ने बताया कि 16 दिसंबर को आईआईटी धनवाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भी विशेष आमंत्रित व्याख्यान दिया था. इस व्याख्यान का विषय था “बैक्टीरियल आइसोलेट द्वारा हेवी मेटल […]

Noimg

डूबने से सोलह माह के बालक की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर – थाना क्षेत्र के डुमरिया निवासी अनुराधा कुमारी व मयंक राज के सोलह माह के पुत्र मयंक राज की मौत घर के पीछे गड्ढे में बसे बाढ के पानी में डूबने से हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मयंक राज दिन के एक बजे से घर से गायब था.खोजबीन करने पर घर के पीछे कुछ दूर पर गड्ढे में बसे पानी से परिजनों ने उसे निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपालपुर लाया.जहां मौजूद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. कानूनी प्रक्रिया पूरी कर गोपालपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा. परिजनों के रुदन से अस्पताल में मौजूद लोग भी गमगीन हो गये. DESK 04