Month: December 2022

विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति सह काष्ठ कर्मी संघ की जिलास्तरीय बैठक आज,तैयारी पूरी || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

विश्वकर्मा काष्ठ शिल्पी विकास समिति बिहार प्रदेश सह काष्ठ कर्मी संघ के तत्त्वज्ञान में भागलपुर जिलास्तरीय बैठक रविवार की बैठक नवगछिया स्थित मीरा भवन(मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय के निकट)आयोजित किया गया है.इसकी जानकारी देते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि आजादी के पचहत्तर वर्षों बाद भी विश्वकर्मा के वंशज उपेक्षित हैं.इस समाज के जन्मजात इंजिनियर उद्योग धंधे के अभाव में मजदूरी पर निर्भर हैं.भारतीय वन अधिनियम में बिहार सरकार के संशोधन 19,1990 के अंतर्गत 5600प्राथमिकी दर्ज करने के कारण अठारह हजार काष्ठ कर्मी जेल जा चुके हैं. उच्चतम न्यायालय के निर्णय के बावजूद आरा मिल का अनुज्ञप्ति नहीं दिया जा रहा है.लकड़ी का स्थान प्लास्टिक ले रहा है.इस सुशासन की सरकार में बढई-लोहार-कमार-ठठेरा के खिलाफ सामाजिक, राजनीतिक व […]

सोनवर्षा से हत्या के नामजद फरारी आरोपी गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर पुलिस ने थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह के अगुवाई में प्रखंड के सोनवर्षा दियारा में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर विनय कुंवर के पुत्र निधु कुंवर उर्फ अमित की हत्या के नामजद फरारी आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने इसके घर की कुर्कि जब्ती भी किया था।वह करीब दो साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर फरार चल रहा था. नवगछिया एस पी सुशांत कुमार सरोज ने बताया की गिरफ्तार आरोपी अंकित कुंवर है.जिसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस और एक मोबाइल बरामद किया गया है.अंकित खरीक थाना व भवानीपुर ओपी के लूट कांड मामले में भी फरार चल रहा है.ज्ञात हो की निधु उर्फ अमित कुंवर की हत्या 15 फरवरी 2020 को […]

Noimg

एसपी ने की लंबित कांडों की समीक्षा ,दिये निर्देश || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज शनिवार को बिहपुर थाना पहुंचे.एसपी करीब पांच घंटे तक रुके. इस दौरान हेडक्वाटर डीएसपी सुनील पांडे एवं एसडीपीओ दिलीप कुमार भी मौजूद थे।एस पी श्री सरोज ने लंबित कांडों की समीक्षा किया.उन्होंने बताया की 80 केसों में चार्जशीट किया है.जिसका कोर्ट से मिलान नही हुआ है.उसका मिलान करने का निर्देश दिया गया।वहीं सभी आईओ को निर्देश दिया गया जिस केस में. चार्जशीट नही हुआ है.उसमें भी चार्जशीट काटने का आदेश दिया गया।इस मौके पर इंस्पेक्टर विनय कुमार ,बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ,भवानीपुर ओपी प्रभारी रमेश कुमार ,खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान समेत कई दरोगा व जमादार मौजूद थे. DESK 04

Noimg

नवगछिया एनएच 31 पर स्टैंड किरानी के पुत्र की गोली मार कर हत्या || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर लक्ष्मी हॉटल के पास लक्ष्मीपुर जाने वाली गली में नवगछिया बस स्टैंड के किरानी रमेश कुमार उर्फ दुखन यादव के 30 वर्षीय पुत्र राजाराम यादव उर्फ राजा की गोली मार कर हत्या अपराधियों ने कर दी है. घटना के तुरंत बाद घायल स्थिति में राजा यादव को एक प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया, जहां से तुरंत उसे नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया. अनुमंडल अस्पताल में युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मृत युवक के दाहिने हाथ और बायें सीने में गोली लगी है. देर शाम पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया था. जबकि नवगछिया के एसडीपीओ दिलीप कुमार और एसएचओ इंस्पेक्टर भरत भूषण […]

Noimg

पिछले वर्ष 13 जून को सौरभ समेत दो युवकों की गिरफ्तारी के बाद ही तय हो गयी थी हत्या की पृष्ठभूमि || GS NEWS

ऋषव मिश्रा कृष्णा की कलम सेनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ऋषव मिश्रा कृष्णा “मुख्य संपादक, जीएस न्यूज 30 वर्षीय राजाराम चालक था, वह मुख्य रूप से टोटो चलता था और कभी कभार चार चक्का वाहन में भी चालक का काम करता था. वाहनों के परिचालन के क्रम में ही राजाराम और सौरभ के बीच जान पहचान हुई थी. जानकारी मिली है कि पिछले वर्ष 13 जून की रात्रि करीब ग्यारह बजे नवगछिया थाने के दारोगा अनि राजेश राम ने गुप्त सूचना के आधार पर सौरभ को उसके दो सहयोगी के साथ नवगछिया एनएच 31 अग्निशमन कार्यालय के पास संदिग्ध स्थिति में देखा. पुलिस ने तीनों को रुकने का इशारा किया तो नया टोला का ही रौशन कुमार मौके से फरार हो गया. जबकि पुलिस हिरासत में लिया गए सौरभ सहित […]

कोरोनाकालीन अंतरराष्ट्रीय “साहित्य संचयन” का विमोचन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

कोरोनाकालीन अंतरराष्ट्रीय “साहित्य संचयन” का विमोचन नवगछिया स्थित शिवशक्ति योगपीठ में उत्तरतोताद्री मठ विभीषण कुंड अयोध्या के मज्जगतगुरु रामानुजाचार्य अनंत विभूषित स्वामी अनंताचार्य महाराज द्वारा किया गया। मौके पर साहित्य संचयन के प्रधान संपादक सह शिवशक्ति योगपीठ के पीठाधीश्वर परमहंस स्वामी आगमानन्द महाराज तथा साहित्य संचयन के संपादक कविवर राजकुमार, कुंदन बाबा सहित विश्वविद्यालय के कुलगीतकार आमोद मिश्रा, प्रो ज्योतिंद्र मिश्रा, बृजेन्द्र दुबे, डॉ आशा ओझा, हरिशंकर ओझा, शिवशंकर पांडेय, प्रेम शंकर भारती, पं शंभु नाथ शास्त्री सहित दर्जनों प्रमुख कवियों ने पुस्तक का विमोचन किया गया। परमहंस स्वामी आगमानन्द जी महाराज ने बताया कि इस पुस्तक में 725 पृष्ठ हैं। जिसमें 370 रचनाकार की रचना का समायोजन किया गया है। इस पुस्तक में कई संस्कृत, हिन्दी, अंगिका, मैथली, बज्जिका […]

Noimg

राज्य प्रतियोगिता के लिए नवगछिया पुरूष व महिला टीम का हुआ चयन ||GS NEWS

नवगछियाDESK 04 B0

नवगछिया पुलिस जिला सीनियर महिला/पुरूष बाल बैडमिंटन टीम का चयन शानिवार को नवगछिया के जीबी कॉलेज के मैदान पर किया गया। बिहार राज्य बाल बैडमिंटन संघ के तत्वावधान में वैशाली जिला बॉल बैडमिंटन संघ के द्वारा 14 से 16 दिसंबर तक कुशवाहा आश्रम हाजीपुर(वैशाली )में आयोजित होने वाली 29वीं बिहार राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन चैंपियनशिप(पुरूष/महिला) में भाग लेने वाली नवगछिया पुलिस जिला पुरूष व महिला वर्ग टीम की घोषणा कर दी गयी है।टीम की घोषणा करते हुए बाल बैडमिंटन संघ के राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने बताया कि चयनित हुई पुरूष वर्ग की टीम इस प्रकार है: राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा,अमन कुमार,अजीत कुमार, आशीष कुमार मु.सैफ अली,मुकुल कुमार,सूरज कुमार,विद्यासागर कुमार,अविनाश कुमार अमित कुमार रविराहुल कुमार,अभिषेक कुमार,घनश्याम कुमार […]