Month: December 2022

Noimg

स्मार्ट सिटी योजना के तहत सदर अस्पताल के पास नाला निर्माण को लेकर अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का चला बुलडोजर || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहरी इलाके को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर लगातार नगर निगम और प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण मुक्त अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत शहरी इलाके में लगातार बुलडोजर से अतिक्रमण की गई जगहों को मुक्त कराया जा रहा है। इसी बाबत आज भागलपुर के सदर अस्पताल के पास स्मार्ट सिटी के तहत नाला निर्माण करने में अतिक्रमणकारियों के चलते दोनों तरफ खाली जगहों को अतिक्रमण कर दुकान लगा लिया गया है उसे हटाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा, भागलपुर एसडीओ खुद अपने नेतृत्व में अतिक्रमणकारियों को 2 घंटे का मोहलत देते हुए कहा जल्द से जल्द यहां से दुकानें हटाए तब जाकर दुकानदार अपने दुकानों को वहां से हटाया […]

Noimg

मोतीचक दियरा में एक किसान की निर्मम हत्या करने पर डीएसपी ने डाॅग स्काट की मदत से हत्या कांड के मुख्य अभीयुक्त सहित तीन गिरफ्तार || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी किसान अनुज कुमार की निर्मम हत्या में डीएसपी ने केस का उदभेदन कर तीन अभीयुक्त को किया गिरफ्तार भागलपुर अकबरनगर थाना क्षेत्र के मोतीचक दियरा में किसान की निर्मम हत्या कि गई थी| जिसके कारण मोतीचक दियरा क्षेत्र में भय का माहौल होने पर पुलिस ने 24 घंटा के अन्दर इस कांड का उदभेदन करते हुये परदा फास किया है | वही डीएसपी डाॅ. गौरव कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मिडिया को बताया कि अकबरनगर मोतीचक दियरा में एक किसान अनुज कुमार की निर्मम हत्या की गई थी| जो सीटी एसपी व डीएसपी डाॅ गौरव कुमार के नेतृत्व एक टीम को गठित करते हुये 24 घंटा के अन्दर अभीयुक्त को गिरफ्तार किया गया है| इस केस के […]

नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी में चोरी, चोरों ने उड़ाए लाखों के जेवरात व अन्य सामान || GS NEWS

अपराधनवगछियानवगछिया नगर परिषदबिहारभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया – नवगछिया थाना क्षेत्र के प्रोफेसर कॉलोनी में दुल्हे के घर चोर ने हाथ साफ किया, दुल्हन के छह लाख रूपये के जेवर व सात लाख नकद सहित घर के समानों की चोरी की. प्रोफेसर कॉलोनी निवासी कृपाल कुमार यादव की शादी प्रोफेसर कॉलोनी में ही तय हुई थी. कृपाल कुमार यादव का पुस्तैनी घर कटिहार जिला बरारी थाना के काढ़ागोला था. बरात सात दिसंबर को आनी थी. कृपाल कुमार यादव का पुस्तैनी घर काढ़ागोला से बारात प्रोफेसर कॉलोनी आना था. कृपाल कुमार यादव के घर के सभी लोग छह दिसंबर को ही काढ़ागोला चले गए थे. दुल्हन के जेवर व सात लाख रूपये नकदी घर में ही था. सात दिसंबर की रात काढ़ागोला से बारात प्रोफेसर कॉलाेनी पहुंचे. […]

Noimg

सड़क हादसे में घायल झारखंड पुलिस जवान की मौत || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

गोपालपुर प्रखण्ड के मकन्दपुर चौक पर सड़क दुर्घटना में घायल झारखंड पुलिस के जवान पप्पू कुमार यादव की मौत इलाा के दौरान हो गयी. मृतक जवान बाबू टोला कमलाकुण्ड का रहनेवाला था. जवान की मौत के बाद उसकी पत्नी रीता देवी का रो रो कर बुरा हाल है.वह अपने पति के शव पर फुट फुट कर रो रही थी. पुलिस जवान झारखंड के ललमटिया में तैनात था.27 नवम्बर को उसकी दूसरी बेटी श्वेता की शादी थी.जिस कारण वह छुट्टी लेकर घर आया हुआ था.शादी के बाद तीन दिसम्बर को वह नवगछिया बाजार से पैदल मकन्दपुर चौक पार कर अपने घर बाबूटोला कमलाकुण्ड जा रहा था . इसी दौरान एक अनियंत्रित बेलोरो ने उसे जोरदार ठोकर मार दिया . जिसमें वह […]

Noimg

सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर नवगछिया अनुमंडल के विभिन्न कटाव स्थलों का निरीक्षण जल संसाधन विभाग के उच्च स्तरीय अभियंताओं की टीम ने किया || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल में गंगा एवं कोसी नदी में हो रहे विभिन्न स्थलों पर हो रहे कटाव का स्थाई समाधान हेतु मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर जल संसाधन विभाग के दो सदस्यों के उच्च स्तरीय अभियंताओं की टीम ने किया गुरुवार को निरीक्षण किया.टीम में जलसंसाधन विभाग के केंद्रीय रूपांकन के मुख्य अभियंता ई राकेश कुमार एवं डिजाइन के मुख्य अभियंता ई सच्चिदानंद साह शामिल थे.कटिहार के मुख्य अभियंता ई अनिल कुमार व अधीक्षण अभियंता ई शशिकांत सिंहा व कार्यपालक अभियंता ई दिनेश कुमार साथ में मौजूद थे.निरीक्षण के दौरान टीम ने पूर्व में विभाग द्वारा दिये प्राक्कलन के अनुसाा मुख्य–मुख्य कटाव स्थलों का जायजा लिया. रंगरा चौक प्रखंड के ज्ञनी दास टोला, इस्माईलपुर -बिंद टोली ,करारी तिनटंगा स्थित जहाज […]

फर्जी राजस्व रसीद मामले का हुआ खुलासा || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – नारायणपुर प्रखंड में राजस्व रसीद फर्जीवाड़ा का बड़ा मामला सामने आया है. नवगछिया धोबिनिया निवासी कविता देवी पति सुमन यादव के आवेदन पर भवानीपुर पुलिस ने अंचल को राजस्व रसीद के सत्यापन से संबंधित पत्र भेजा . जाचोपरांत अंचलाधिकारी ने कहा कि राजस्व रसीद क्रमांक 328572 अवैध है. उक्त रसीद संबंधित हल्का से निर्गत नहीं है. उक्त जमीन बी.2 के अनुसार नगरपाड़ा मौजा के थाना नं. 1/2 खाता संख्या 376 कुताय मिश्र. पिता मल्कू मिश्र के नाम वित्तीय वर्ष 2022- 23 नामित है. संघारित राजस्व रसीद निर्गत पंजी एवं राजस्व रसीद क्रमांक पंजी से उक्त रसीद का कोई संबद्धता नहीं है. यह रसीद पूरी तरह फर्जी है. पीड़िता कविता देवी ने नारायणपुर चकरामी निवासी जमीन विक्रेता दिगम्बर कुमार […]

घायल के भाई ने अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया प्राथमिकी ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारDESK 040

नारायणपुर – रायपुर पंचायत के मुखिया पुत्री के शादी समारोह में चली गोली पर घायल विवेक कुमार का भाई पिन्टु कुमार शर्मा ने भवानीपुर ओपी में गुरूवार को प्राथमिकी दर्ज करवाया. ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि डीजे बजने के दौरान की घटना है. ग्रामीणों से पूछताछ करने पर कोई कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे. घायल की हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक घटना डीजे लेकर पनकट्टी करने गये महिला के झुंड में युवकों के बीच नोकझोंक हुआ था . उसी दौरान दो राउंड गोली चली.जिसमें में रायपुर के विवेक को कमर में गोली है. इलाज निजी क्लीनिक में किये जाने की बात कह रहे है. DESK 04

Noimg

बिहपुर विस क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करना मेरा लक्ष्य -विधायक ई शैलेंद्र ,अरसंडी में किया पीसीसी सड़क का लोकार्पण || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गुरुवार को प्रखंड के झंडापुर पूरब पंचायत के अरसंडी गांव में बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेंद्र ने 14 लाख 61 हजार 7 सौ की लागत से 700 फिट लंबी पीसीसी सड़क का लोकार्पण किया.यह सड़क बनारसी मंडल के बासा किनारे से अरसंडी गांव के महादलित टोला को जाती है.बारिश के मौसम में लोगों को बड़ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता था।विधायक ने फीता काटकर व नारयाल फोड़ किया.इस मौके पर बड़ी सांख्य में भाजपा के नेता ,कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.इस मौके पर विधायक ने कहा बिहपुर विधानसभा क्षेत्र में सर्वांगीण विकास करना मेरा लक्ष्य है।सबका साथ सबका विकास ही मेरा मुख्य उधेश्य है. विस् क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा दिया गया है और कई सड़कों का […]