Month: December 2022

Noimg

रंगरा में ग्राम पंचायत विकास योजना के एजेंडे पर हुई बैठक, योजना में तेजी व पारदर्शिता लाने का प्रखंड प्रमुख ने दिया निर्देश || GS NEW

बिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा प्रखंड कार्यालय में बीते बुधवार को ग्राम पंचायत विकास योजना के विभिन्न एजेंडे पर प्रखंड क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक का आयोजन दोपहर 12:00 प्रखंड कार्यालय स्थित प्रखंड सभागार में रंगरा चौक प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव की अध्यक्षता में प्रारंभ किया गया। बैठक की शुरुआत प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में चल रहे ग्राम पंचायत विकास योजना पर चर्चा से किया गया। प्रखंड प्रमुख ने उपस्थित सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों से कहा कि अपने-अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाले पंचायत के विकास योजनाओं का सौ प्रतिशत संचालन करते हुए तेजी लाएं।साथ ही इन कार्यों में किसी भी प्रकार की कमीशन बाजी, या दलाली बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। […]

Noimg

पुलिस के मौजूदगी के बावजूद केबिन के नीचे से मोटरसाईकिल निकालते रहे लोग, पुलिस बनी मूक दर्शक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया पूर्वी 11 नंबर केबिन पर चल रहे बीसीएम कार्य को लेकर बुधवार को रेलवे केबिन दिन भर बंद रहा। नवगछिया बाजार जाने के वैकल्पिक तौर पर प्रशासन के द्वारा पश्चिमी केबिन से होते हुए बाजार जाने के लिए रास्ता निर्धारित किया गया था। इसको लेकर नवगछिया प्रशासन के द्वारा तीन जगहों मकनपुर चौक, पूर्वी केबिन और पश्चिमी केबिन पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति भी की गई थी। प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को यह निर्देश दिया गया था। की किसी भी प्रकार का वाहन रेलवे सम्पार की ओर नहीं जाए। लेकिन दिन भर धड़ल्ले से वाहन फर्राटा मरते नजर आईं। यहां तक की सहायक मंडल इंजीनियर थाना बिहपुर को निर्देश दिया गया था कि काम […]

दहेज में नही मिला स्कार्पियों, तो पत्नी को घर से निकाला, पहली पत्नी के रहते हुए कर ली दूसरी शादी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | रेल कर्मी को दहेज में स्कार्पियों नहीं दिया तो दूसरी शादी कर ली। इस संबंध में नवगछिया थाना क्षेत्र के नवादा निवासी जीवन मंडल की पुत्री खुशबू कुमारी ने महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। खुशबू कुमारी ने पुलिस को बताई कि मेरी शादी आठ सितंवर वर्ष 2019 को हिंदू रिति रिवाज के अनुसार दोनो पक्ष की सहमती से कटिहार जिला के कुर्सेला थाना क्षेत्र के खेड़िया निवासी निशांत कुमार उर्फ किशोर कुमार से हुई। हमारी शादी के एक वर्ष बाद मेरे पति की नौकड़ी रेल में ग्रुप सी में हुई थी। शादी के समय उपहार स्वरूप पांच लाख रूपये नकद, दस भर सोना, 20 भर चांदी का अभूषण, फर्नीचर गोदरेज व अन्य समान दिया था। शादी […]

डीएम ने ठोस एवं गीला कचरा प्रबंधन का किया निरीक्षण ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के सिंहपुर पुरब पंचायत के मधुरापुर में बुधवार को ठोस एवं गीला कचरा प्रबंधन के अंतर्गत डीएम सुब्रतो सेन द्वारा कचरा प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी स्वछता कर्मी से बात किया और कचरा प्रबंधन संबंधित जानकारी लिया। और मौके पर उपस्थित ग्रामीणों से भी उन्होंने पूछ ताछ कर कचरा निस्तारण की जानकारी लिया और आवश्यकदिशा-निर्देश दिए।मौके पर ग्रामीणों और स्वछता कर्मी द्वारा सारी जानकारी दिया गया बताया गया की और वहाँ गिला कचरा से तैयार की जा रही जैविक खाद का भी उन्होंने निरीक्षण किया। DESK 04

Noimg

मुखिया की बेटी की शादी में चली हर्ष फायरिंग में एक जख्मी ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के रायपुर गॉव में शादी समारोह में बुधवार की रात्रि गोली से एक व्यक्ति के घायल होने का मामला प्रकाश मे आया है।बताया गया की रायपुर पंचायत के मुखिया सिंधु शर्मा की पुत्री की शादी हो रही थी।इसी बीच डीजे के बीच डॉस पर थिरक रहे थे। डीजे के धुन पर हर्ष फायरिंग के दौरान गोली चली। गोली चलने से मुखिया सिंधु शर्मा का भतीजा विभीषण शर्मा उर्फ विवेक को गोली लगी। गोली चलने के बाद शादी में अफरा-तफरी मच गई। खुशी का माहौल गम में तब्दील हो गया और गॉव शांत हो गया परिजन ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में जख्मी का उपचार करवाने का प्रयास हुआ। शादी समारोह मे शामिल होने गए लोग […]

Noimg

बड़ी बिशनपुर में आग लगने से छह घर जल कर राख ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के शहजादपुर पंचायत के बड़ी बिशनपुर में बुधवार को बिजली के शॉर्ट सर्किट से आग लगने से छह घर जलकर राख हो गया। मुखिया कैलाश भारती ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट से मकई के पुआल में लगी आग से धीरे-धीरे आग फैल गया। आग लगने से लड्डू मंडल, अजब लाल मंडल, नंदू मंडल, सीताराम मंडल, बागेश्वर मंडल महेश्वरी मंडल समेत अन्य का घर जलकर राख हो गया। समाजसेवी अरूण मंडल ने घटना की जानकारी बिहपुर थानाध्यक्ष एवं नारायणपुर सीओ को दुरभाष पर घटना की जानकारी देते हुए बताया की आग लगने से पीड़ीत परिवार को करीब आठ लाख रु का आर्थिक नुकसान हुआ। ग्रामीणों ने बताया की आग इतना तेज एवं भयावह था कि कोई […]

Noimg

अपाचे बाईक के साथ छह लीटर देशी शराब बरामद,तस्कर फरार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर- भवानीपुर थाना क्षेत्र के मधुरापुर बाजार गॉव के वार्ड संख्या एक अंन्तर्गत बिषहरी मंदिर के पीछे टीभीएस कंपनी के सफेद रंग की अपाचे मोटरसाइकिल नंबर बी आर 10 ए सी 0813 पर एक बोरा से 250-250 ग्राम के 24 पॉलीथिन में से कुल छह लीटर चुलाय देशी शराब भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह पुअनि बसंत कुमार,एएसआई मुकेश कुमार यादव ने पुलिस बल के मदद से बरामद किया गया है.उक्त जानकारीथानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की मामले को लेकर पुलिस छानबीन मे जुटी है। जॉचोपरांत शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। DESK 04

Noimg

भागलपुर विधायक ने मुख्यमंत्री से शराब बंदी खत्म करने की मांग की है || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बिहार में लागू शराबबंदी को लेकर जहां जीतन राम मांझी और आरसीपी सिंह के द्वारा शराबबंदी खत्म करने की मांग की जा रही है। वही कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने भी सरकार से मांग की है कि जब सभी जगहों पर शराब मिल रही है ऐसी स्थिति में चाहे तो वरीय अधिकारियों पर कार्रवाई कर सख्ती से शराब बंदी लागू की जाए और अगर ऐसा नहीं होता है तो इसे खत्म कर दिया जाए। शराब बंदी के कारण बिहार में दस हजार करोड़ रुपए राजस्व का घाटा राज्य को हो रहा है इस पर सदन में विचार करने की जरूरत है। DESK 04

Noimg

डीआईजी विवेकानंद पुलिस लाइन में स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे भवन का किया निरीक्षण || GS NEWS

UncategorizedDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,डीआईजी विवेकानंद पुलिस लाइन में स्मार्ट सिटी के तहत बन रहे भवन का निरीक्षण किया।पांच मंजिली भवन में कंपनी के द्वारा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बारीकी से भवन में किए जा रहे कार्यों को देखा। वही इस भवन में कंट्रोल रूम बनाया जाना है। जिसमें शहर में लगे सीसीटीवी कैमरे और ट्रैफिक सिग्नल का कंट्रोल रूम यहां पर बनाया जाना है। वही स्मार्ट सिटी का कार्यालय भी इसी भवन में बनना है। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने बताया कि स्मार्ट सिटी योजना के अंतर्गत चल रहे भवन के काम को मार्च तक कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम खुल जाने के बाद शहर में मोटरसाइकिल चोरी और ट्रैफिक उल्लंघन करने वालों […]