Month: December 2022

Noimg

नगरह गांव में किया गया विभिन्न योजनाओं का अंकेक्षण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नगरह पंचायत भवन में ग्रामीण विकास विभाग के सामाजिक अंकेक्षण सोसाइटी बिहार सरकार के पत्रांक और दिनांक के निर्देश पर गठित सामाजिक अंकेक्षण टीम के द्वारा वर्ष 2021 – 20 में पंचायत में संपादित कार्य का अंकेक्षण किया गया. अंकेक्षण में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, लोहिया स्वच्छता अभियान, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम की योजनाओं को शामिल किया गया. इस अवसर पर नामित प्रखंड कल्याण पदाधिकारी पंकज कुमार ने भाग लिया. मौके पर मुखिया भरत लाल पासवान समेत अन्य जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों की मौजूदगी देखी गयी. DESK 04

Noimg

विश्वविद्यालय की वॉलीबाल टीम पहुंची तीसरे राउंड में, खेल प्रेमियों में उत्साह || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – फकीर मोहन यूनिवर्सिटी, बालासोर, उड़ीसा में हो रहे ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वॉलीबाल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय की महिला वॉलीबॉल टीम तीसरे राउंड में प्रवेश कर गई है. छात्राओं की उपलब्धि पर इलाके के खेल प्रेमियों में काफी उत्साह है. जीबी कॉलेज के खेल आयोजन सचिव डॉक्टर दिव्य प्रियदर्शी ने बताया की टीम की कप्तान उनके महाविद्यालय की छात्रा खुशी कुमारी है जबकि महाविद्यालय की ही मुस्कान कुमारी, सताक्षी कुमारी, जिज्ञासा राज अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. मालूम हो कि इस बार इंटर कॉलेज महिला वॉलीबॉल प्रतियोगिता में जीबी कॉलेज की टीम चैंपियन रही थी. DESK 04

Noimg

तेतरी जीरोमाइल में बाबा साहब की पूण्य तिथि को परिनिर्वाण दिवस के रूप में मनाया गया || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – तेतरी जीरो माइल में अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब डॉ भीम राव अंबेडकर की पुण्यतिथि परिनिर्वाण दिवस के रूप में समारोह पूर्वक मनाया गया. आयोजन मूल निवासी संघ, वामसेफ, बिहार फूले अंबेडकर युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित किया गया था. समारोह की अध्यक्षता रविंद्र कुमार दास और संचालन विद्यानंद दास और धर्मेंश कुमार कर रहे थे. कार्यकम में आए बामसेफ के पूर्व जिलाध्यक्ष ई डीपी मोदी, मूलनिवासी संघ वरिष्ठ नेता उमेश यादव, पूर्व डी एस पी विष्णु रजक, फुले अम्बेडकर युवा मंच के अखिलेश रमण, धर्मेश कुमार, एलआईसी के डीओ रामावतार, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र साहू, सिया बाबू, खरीक प्रखंड के प्रमुख दल्लू यादव, प्रो प्रभाष पासवान, मनीषा कुमारी, रामविलास राम समेत अन्य ने सभा को संबोधित किया […]

Noimg

विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

ढोलबज्जा में, विवाहिता से चार युवकों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, चारों दरिंदों को गिरफ्तार कर पुलिस कर रही जांच-पड़ताल नवगछिया | ढोलबज्जा के एक गांव में चार युवकों के द्वारा मिल कर गांव के हीं एक विवाहिता के साथ सामूहिक रूप से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। घटना आज देर रात करीब 1:30 बजे की है। जहां चारों दरिंदों ने जबरदस्ती महिला के साथ इस घटना को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि- पीड़िता तीन बच्चे की मां है। वहीं घटना के बाद पीड़िता के घर वालों ने इसकी सूचना ढोलबज्जा पुलिस को दिया। मौके पर पहुंचे पुलिस ने पीड़िता समेत चारों युवक ज्योतिष साह, श्यामसुंदर कुमार शर्मा, नीतीश कुमार शर्मा, देवानंद कुमार उर्फ दिवानी […]

Noimg

तरंग प्रतियोगिता में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा ,100 मीटर दौड़ में आशुतोष अव्वल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। मंगलवार को प्रखंड के नकछेदी कुंवर उच्च विद्यालय के मैदान पर प्रखंडस्तरीय तरंग प्रतियोगता का रंगारंग उद्घाटन हुआ। प्रतियोगता का उद्घाटन बीईओ निर्मला कुमारी व बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने किया।मंच संचालन अनिल कुमार दीपक ने किया। जिसमें बच्चों ने 26 तरह प्रतियोगता में अपना प्रतिभा दिखाया।वहीं 100 मीटर दौड़ में आशुतोष ,सूरज ,राहुल एवं छात्रा में सपना ,प्रिया व नेमत प्रवीण। 800 मीटर दौड़ में राहुल व रौशन ,छात्रा में शबरी प्रीति व खुशबू। 60 मीटर गति दौड़ में चंदन ,अंकित ,सूरज वहीं छात्रा में नंदनी ,सलमा व सोनाली अब्ल्ल रही।इस मौके पर प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रही छात्र -छात्राओं को प्रमाण पत्र दिया गया।इस मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी ने बच्चों से पढ़ाई […]

किसान को हथियार- का भय दिखा पीटा की छिनतई, मामला दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। प्रखंड के सोनवर्षा वार्ड नंबर चार निवासी किसान विवेकानंद कुंवर ने बिहपुर थाने में हथियार का भय दिखाकर रुपया व बीज छीन लेने का मामला दर्ज किया है। अपने आरोप में उसने मनीष कुमार व राजन चौधरी को नामजद आरोपी बनाते हुए कहा है मैं दियारा खेत बोने के लिये जा रहा था। जैसे ही मैं बांध के नीचे गया तो मनीष कुमार व राजन चौधरी ने मेरे ऊपर फायर कर दिया और पीटा। मेरे गले से सोने का चैन व 1760 रुपया जो मजदूरों को देने ले जा रहा था व दो पैकेट मक्के का बीज छीन लिया। वहीं हल्ला होने पर गांव के कुछ लोग दौड़ कर आये तो दोनों भाग खड़ा हुआ। जब मैं मनीष चौधरी […]

हंगामा कर रहे पॉच शराबी को पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 नारायणपुर चौक पर सोमवार की देर रात्रि करीब 1:30 बजे बारात से वापस घर लौटने के दौरान आपस में शराब के नशे में गाली-गलौज व हंगामा की सुचना पर भवानीपुर पुलिस के पुअनि राजीव कुमार यादव ने पुलिस बल की मदद से मधेपुरा जिले के फुलौत निवासी कमलेश्वरी राय के पुत्र रंजीत राय,झाड़ी साह के पुत्र मंटू साह एवं खगड़ियॉ जिले के महेशखूंट निवासी रामबाबू केसरी के पुत्र रोहित कुमार, मोहम्मद सलीम उद्दीन के पुत्र मो. जावेद आलम व किशोर कुमार के पुत्र रवि कुमार को गिरफ्तार कर स्वास्थ्य जॉच के दौरान अल्कोहल की पुष्टी होने पर मध निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भागलपुर भेजा […]

Noimg

तरंग प्रतियोगिता विजेता प्रतिभागी को दिया गया पुरस्कार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया प्रखंड के अंतर्गत रामधारी इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय के प्रांगण में अलग-अलग विद्यालयों के बच्चों ने स्कूल स्पोर्ट्स मीट तरंग प्रतियोगिता के कार्यक्रम में भाग लिया। वही तरंग प्रतियोगिता के दूसरे दिन विजेता प्रतिभागी बच्चे को पारितोषित किया गया। नवगछिया थाना अध्यक्ष भारत भूषण, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा द्वारा एवं अन्य गणमान्य लोगों द्वारा मेडल देकर पुरस्कृत किया। वहीं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा ने बताया कि यह तरंग कार्यक्रम बच्चों के लिए खास है जिसमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद , दौड़, रूचि के अनुसार आगे बढ़ने का मौका मिलता है। मौके अन्य कई विद्यालयों के शिक्षक सहित छात्र एवं छात्रा मौजूद थे। DESK 04

Noimg

आरओबी निर्माण कार्य को लेकर मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास समपार फाटक पर आम लोगों के लिए आवगमन बाधित रहेगा। || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

आरओबी निर्माण कार्य को लेकर मदन अहिल्या महिला कॉलेज के पास समपार फाटक पर आम लोगों के लिए आवगमन बाधित रहेगा। इसके लिए नवगछिया के अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने तीन जगहों पर दंडाधिकारी को तैनात किया गया है। मकंदपुर चौक पर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी नवगछिया सुरेश चौधरी को दंडाधिकारी के रूप में तैनात किया गया है, वहीं पुलिस पदाधिकारी के रूप में गोपालपुर थाना के सअनि रविंद्र कुमार सिंह सशस्त्र बलों के साथ रहेंगे। समपार फाटक 11 के उत्तर की ओर प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी सतीश कुमार को दंडाधिकारी तैनात किया गया है। वहां पर नवगछिया थाना के सअनि सुरेश प्रसाद यादव सशस्त्र बलों के साथ मौजूद रहेंगे। रेलवे पश्चिम केबिन के पास यातायात को सुगम रखने के लिए […]