Month: December 2022

Noimg

उधार सिगरेट नहीं देने पर दुकानदार की हत्या || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर नवगछिया, बीते देर रात्रि बुधवार को नवगछिया के रंगरा थाना क्षेत्र के सधुवा बाजार में 40 वर्षीय कृष्णादेव साह नामक युवक को अज्ञात अपराधियों ने लोहे के रॉड से मारकर घायल कर दिया था। जिसके इलाज के दौरान मायागंज अस्पताल भागलपुर में मौत हो गई।परिजनों ने बताया कि 2 दिन पूर्व भी उधारी सिगरेट मांगने को लेकर कुछ लोगों से विवाद हुआ था, आशंका जताया जा रहा है कि इसी विवाद को लेकर अपराधियों ने कृष्णा की सिर पर रॉड मार कर उसे घायल कर दिया। कृष्णदेव के परिजनों को मोबाइल के जरिए सूचना मिली की कृष्णदेव घायल अवस्था में सड़क किनारे पड़ा हुआ है और उसके सिर से काफी खून गिर रहा है जब आकर […]

Noimg

मध निषेध एवं उत्पाद विभाग द्वारा 53 स्थानों के 60 वाहनों की हुई नीलामी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, मध निषेध एवं उत्पादक विभाग के द्वारा शराब के साथ पकड़ाए गाड़ियों का आज नीलामी किया गया, गौरतलब हो कि भागलपुर के 53 थानों से जितने भी जप्त वाहन अधिग्रहण होकर मद्ध निषेध एवं उत्पाद विभाग कार्यालय भागलपुर में लाया गया था उसमें 60 गाड़ियां थी, जिसे आज नीलाम किया गया, पहले आवेदक इसके लिए आवेदन दिए हुए थे, बोली लगाकर सभी गाड़ियों को उचित दामों में आवेदन करता को दे दिया गया, यह नीलामी का कार्यक्रम मध्य निषेध एवं उत्पाद कार्यालय भागलपुर में संपन्न हुआ। DESK 04

Noimg

B.a. पार्ट वन के फिजिक्स के परीक्षा में नकल करते एक युवक रंगे हाथों पकड़ाया, किया एक्सपेल, कागजी प्रक्रिया हो ही रहे थे कि चकमा देकर छात्र हुआ फरार || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के पी एन ए साइंस कॉलेज में मारवाड़ी कॉलेज का b.a. पार्ट वन का भौतिकी प्रतिष्ठा परीक्षा का सेंटर पड़ा था जिसमें आज कमरा संख्या आठ में प्रथम पाली के दौरान परीक्षार्थी रजनीश कुमार सिंह को परीक्षा नियंत्रक ने नकल करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया और उसे निष्कासित कर दिया एक तरफ कागजी प्रक्रिया हो रही थी उन्हें प्रशासन को सौंपने की तो वही अभियुक्त रजनीश कुमार सिंह को भनक लगी कि अब हमें जेल भेजा जाएगा तभी वह दीवाल फोन कर फरार हो गया यह जानकारी पी एन ए साइंस कॉलेज के प्रशासन पदाधिकारी दीनबंधु ने दिया। DESK 04

Noimg

जर्मनी एंव स्वीटजरलैंड के 32 विदेशी सेनानियों का जथ्था पहुंचा सुल्तानगंज के अजगैवीनाथ धाम || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर सुलतानगंज के अजगैविनाथ धाम में जरमनी व स्वीटजरलैंड का 32 विदेशी सेनानी का जथ्था पहुंचा, इस दौरान सभी विदेशी सेनानियों ने अजगैविनाथ मंदिर सहित गंगा घाट का अवलोकन करते हुए कलाकृति की तस्वीर का फोटो ग्राफिक करते हुये सुल्तानगंज के बारे में जानकारी लिया इस दौरान गंगा बिलास क्रुज के गाइड सुमित भट्टाचार्य ने बताया कि जर्मनी एंव. स्वीटजरलैंड के 32 विदेशी सेनानी का जथ्था अजगैविनाथ धाम पहुंचे हैं| सभी विदेशी सेनानी का 52 दिनों का यात्रा है जो कलकत्ता से बनारस तक जाएगा उसके बाद रेल गाडीयों से डुबरुगढ, बंगलादेश होते असम तक का यात्रा है| इस यात्रा में जहाज के सेकण्ड केपटन कुलामनी नायक बैठ, इभेनजर, मैरियन, पैनी, सहित इत्यादि विदेशी एंव गंगा बिलास […]

Noimg

आईटी का रेट ईट करोबारी अफरोज आलम के कई ठिकानों पर अहले सुबह छापेमारी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर इनकम टैक्स ने अहले सुबह ईट करोबारी के कई ठिकानों पर छापेमारी की है। इनकम टैक्स के अधिकारी अहले सुबह भागलपुर पहुंचे और ईट करोबारी अफरोज आलम के कई ठिकाने पर छापेमारी शुरू की है। बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी करने को लेकर या कार्रवाई की गई है। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अंदर अधिकारियों को संदिग्ध दस्तावेज क्या-क्या मिला है और अधिकारी मीडिया को कुछ भी जानकारी साझा करने से बच रहे हैं। एक घंटे से लगातार छापामारी की जा रही है जानकारी के लिए आपको बता दें कि अफरोज आलम हबीबपुर निवासी है और उनके कई ठिकानों पर इनकम […]

Noimg

नगर निगम के चुनाव के दरमियान कई पोलिंग बूथों पर भीड़ को हटाने में पुलिस को करना पड़ा हल्का बल का प्रयोग || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर,नगर निकाय चुनाव शाम 5 बजे समाप्त हो गया। शाम के समय कई पोलिंग बूथों पर भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी और हल्का बल प्रयोग भी कई जगहों पर करना पड़ा। ईशाकचक थाना क्षेत्र के शिवपुरी,बरहेपुरा, ईशाकचक पानी टंकी के पास की बूथ पर भीड़ लगाकर खड़े लोगों को सीआईटी की टीम ने खदेड़ा और हल्का बल भी प्रयोग किया। जिसके बाद लोग पोलिंग बूथ के पास से हटे। वही मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के कलियारहमानपुर बूथ पर बोगस वोट गिराने को लेकर हंगामा हुआ। जिसके बाद मोजाहिदपुर इंस्पेक्टर ने हंगामा कर रहे लोगों को पोलिंग बूथ से बाहर निकाला। वही जो व्यक्ति वह बोगस वोट की शिकायत कर रहा था उसे भी पुलिस […]

धूमधाम से मनाया गया कांग्रेस का स्थापना दिवस || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गौशाला रोड नवगछिया स्थित तालाब के किनारे कांग्रेस पार्टी के कैंप कार्यालय में भागलपुर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शीतल प्रसाद सिंह निषाद के नेतृत्व में समारोह पूर्वक मनाया गया.मौके पर कांग्रेस जनों कांग्रेस के संस्थापक किम ह्यूम को याद करते हुए कहा कि अंग्रेजी हुकूमत के दौरान किम ह्यूम साहब ने भारतीयों को अधिकार दिलाने हेतु अपने कुछ मुट्ठी भर समर्थकों के साथ कांग्रेस की स्थापना की. कालांतर में कांग्रेस महात्मा गांधी के नेतृत्व में देश को आजाद कराने का वाहक बना.भारत जोडो यात्रा को सफल बनाने का आह्वान कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं से किया गया.मौके पर जितेन्द्र प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, शंकर सिंह अशोक, उमेश मंडल,बाल्मीकि कुंवर, शीला देवी निषाद, विजय कुमार राय, नित्यानंद सिंह, इन्द्रदेव सिंह, रंजन कुमार मंडल, सीताराम […]