Month: December 2022

Noimg

बाथ थाना के दिन दयालपुर गाँव में एक नवविवाहिता ने घरेलू विवाद होने पर जहर खाकर की आत्महत्या || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

कुमैठा पंचायत के दिनदयालपुर गाँव में घरेलू विवाद होने पर एक नवविवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या, बाथ थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर घटना की छानबीन में जुटे भागलपुर बाथ थाना क्षेत्र कुमैठा पंचायत के दिनदयालपुर गाँव के वार्ड एक में घरेलू विवाद होने पर एक नवविवाहिता ने जहर खाकर की आत्महत्या| वही इस मामले में सोनी कुमारी ने बताया कि घरेलू विवाद होने पर हमारी गोतनी बुधनी देवी उर्फ रिमझिम कुमारी ने देररात मुसा का जहर खाकर आत्महत्या कर लिया है| वही मृतक के चाचा ने कहा कि एक वर्ष पुर्व हमारी भतीजी बुधनी देवी उर्फ रिमझिम कुमारी कि शादी मुकेश यादव से हुआ था | मुकेश यादव अपने काम काज के लिए बाहर रहते हैं | लेकिन […]

Noimg

अंबेडकर भवन में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मनाई गई पुण्यतिथि || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी जिलाधिकारी व कई पदाधिकारियों ने अंबेडकर की प्रतिमा पर किए माल्यार्पण भागलपुर,अंबेडकर भवन में बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि के अवसर पर पुनर्निवाण दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसको लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी सुब्रत सेन और जिले के कई पदाधिकारियों के द्वारा बाबा भीमराव अंबेडकर जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वही बाबा भीमराव अंबेडकर के बताए गए रास्ते पर चलने और देश को आगे बढ़ाने को लेकर उनके द्वारा जो किए गए कार्य है। उनको याद किया गया। इस अवसर पर अंबेडकर विभाग से जुड़े लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया। DESK 04

Noimg

भागलपुर सांसद कराते हैं दारू गिट्टी और बालू की उगाही, भ्रष्ट लोगों को बचाते हैं और निर्दोष लोगों को जेल भेजने का करते हैं काम || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी बिहार में मंदिर को तोड़कर मदरसे का स्वरूप देना कहीं से लाजमी नहीं सत्ता में बैठकर दलाली करने का किसी को कोई अधिकार नहीं, जनता के लिए सड़क से सदन तक उठाऊंगा आवाज- विजय सिन्हा, विरोधी दल नेता भागलपुर,विरोधी दल बिहार विधानसभा के नेता विजय कुमार सिन्हा भागलपुर पहुंचे, भागलपुर पहुंचते हैं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया उसके बाद उन्होंने अतिथि कक्ष में प्रेसवार्ता के आयोजन के दौरान वर्तमान सरकार को जमकर कोसा। वही पीरपैंती में नीलम देवी की हत्या पर दुख जाहिर करते हुए कहा यह बहुत ही निंदनीय और दुखद है, वहीं उन्होंने कहां कि अपराधी शकील मियां से पैसे लेने देने में इतनी बुरी तरीके से महिला को […]

Noimg

शामबो गेम में गोल्ड मेडल लिया इस्माईलपुर के लाल सुबोध ने,
दस साल बाद नेशनल गेम खेलकर बिहार सहित भागलपुर व गांव का नाम किया रौशन || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर :- इस्माईलपुर प्रखंड के सुबोध ने नेशनल गेम शामबो में गोल्ड मेडल लेकर बिहार सहित भागलपुर जिले व गांव के नाम को रोशन किया है. खेल जम्मू कश्मीर के भगवती नगर स्थित इंडोर स्टेडियम में 2 दिसंबर से लेकर 4 दिसंबर तक खेला गया. जिसमें सुबोध ने इस शामबो जैसे गेम में कई टीमों को हराते हुए फाइनल में पहुंचा. फाइनल में चंडीगढ़ को हरा कर गोल्ड मेडल जीता. क्या है सामबो खेल-यह मेलिट्रीयन कुश्ती ऐसा खेल है सुबोध के गोल्ड मेडल लेने से गांव में है खुशी का माहौल.सुबोध ने नेशनल गेम में जम्मू कश्मीर में गोल्ड मेडल लेने के बाद इस्माईलपुर प्रखंड के नारायणपुर लक्ष्मीपुर सहित पूरे प्रखंड में खुशी का माहौल है गांव में. पंचायत प्रतिनिधियों […]

भारत जोड़ो यात्रा को लेकर किया जनसंपर्क || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। सोमवार को बिहपुर प्रखंड में भारत जोडो यात्रा की सफलता को लेकर जनसंपर्क अभियान चलाया गया।इस मौके पर ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटी के सदस्य प्रवीण कुशवाहा ने बताया की भारत जोड़ो यात्रा बांका के बौंसी मंदार से शुरू होकर बेगूसराय तक चलेगी। वहीं प्रवीण कुशवाह समेत पंचायती राज जिलाध्यक्ष राधाकृष्ण सिंह ,अल्पसंख्यक सेल कॉर्डिनेटर अरशद अली ,प्रखंड अध्यक्ष रोहित आनंद शुक्ला ,इरफान आलम ,युवा विस् अध्यक्ष सबरार आलम आदि ने दाता मांगनशाह रहमतुल्ला अलेह के मजार पर चादरपोशी कर भारत जोड़ो यात्रा की सफलता की दुआ मांगी।वहीं भारत जोड़ो यात्रा में ज्यादा से ज्यादा लोगों के शामिल होने की अपील भी किया। DESK 04

बड़े भाई के हत्यारे की तलाश में पुलिस कर रही लगातार कर रही छापेमारी || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। झंडापुर ओपी पुलिस द्वारा बड़े भाई अनिल राय के हत्यारे राजू राय को दबोचने के लिये लगातार छापेमारी कर रही है। पुलिस को अभी तक कोई सफलता नही मिली है।पुलिस दियारे सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है।झंडापुर ओपी प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया की इस हत्या मामले में केस दर्ज नही हुआ है।मायागंज से फर्द बयान आने के बाद ही केस दर्ज होगा। इधर मृतक अनिल राय के घर दूसरे दिन भी चूल्हा नही जला। परिजनों का रो -रो कर बुरा हाल हो रहा है।अनिल राय का अंतिम संस्कार गंगा तट पर किया गया। ज्ञात हो की मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर छह राय टोला में जमीन विवाद में छोटे भाई राजू राय ने अपने शहोदर […]

मोटरसाइकिल चोरी || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के भवानीपुर गॉव में गोविंद शर्मा के घर शादी समारोह में डेकोरेशन के लिए बिहपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर निवासी कुमार सौरभ उर्फ गोलू ब्लू रंग की एपाची मोटरसाइकिल संख्या बी आर 52 सी 7152 से मजदुरी करने आया था।डेकोरेशन बाद करीब 10:30 बजे जब गंतव्य स्थान पर मोटरसाइकिल से घर जाने के लिए रविवार की रात्रि पहुंचा तो मोटरसाइकिल गायब था जिसको लेकर काफी खोजबीन के वावजूद नहीं मिलने पर सोमवार को मोटरसाइकिल चोरी को लेकर भवानीपुर ओपी में घटना की जानकारी दिया गया है बताया गया की मोटरसाइकिल विक्रमपुर निवासी भाई कुमार प्रकाश रंजन के नाम से है। DESK 04

Noimg

अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद के महासचिव मनोनीत किए गए अवधेश पासवान || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष अवधेश पासवान को अखिल भारतीय दुसाद उत्थान परिषद के प्रदेश महासचिव के रूप में मनोनीत किया गया है ।उक्त आशय का पत्र अखिल भारतीय दुसाध उत्थान परिषद के  राष्ट्रीय अध्यक्ष रामस्वरूप सिंह दुसाध द्वारा जारी किया गया है। उनके मनोनयन पर रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार उर्फ मोती यादव ,पूर्व मुखिया रघुवंश प्रसाद सिंह राकेश, सेवानिवृत्त शिक्षक शिवनंदन जयसवाल ,भाजपा नेता राज किशोर आर्य, लेखक एवं कवि विभाष चंद्र विभूति, लोजपा नेता सुरेश भगत आदि ने उन्हें बधाई दी है । साथ ही अपने मनोनयन पर अवधेश पासवान ने कहा कि संस्था द्वारा जो उन्हें जिम्मेदारी दी गई है। इस जिम्मेदारी का वे सफलतापूर्वक निर्वहन करेंगे। यह उनके लिए गौरव की बात है। DESK 04