Month: December 2022

Noimg

स्वतंत्रता सेनानी की धर्मपत्नी का निधन || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

गोपालपुर प्रखंड के गोसाईं गाँव पंचायत के स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय बनारसी बाबू की 98 वर्षीय धर्मपत्नी शकुंतला देवी के निधन हो गया। इनके निधन से शोक संपत परिवारों से मिला एवं मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने गोपालपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी बीना कुमारी चौधरी, थानाध्यक्ष नीरज कुमार इस्माइलपुर के जिला परिषद सदस्य विपिन मंडल, मुखिया अमित चौधरी उर्फ धप्पू चौधरी, भाजपा नेता मुकेश राणा राष्ट्रीय जन जन पार्टी के नेता संजीव कुमार सहित कई स्थानीय लोग ने श्रद्धांजलि दी इस मौके पर इन्हें तिरंगा झंडा से सम्मानित किया गया। पुलिस अधिकारियों ने सलामी देकर सम्मानित किया। DESK 04

Noimg

रंगरा छोटी काली मंदिर का किया जा रहा है तोड़कर पुनर्निर्माण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

ग्रामीणों के चंदे से होगा सालभर में भव्य मन्दिर का निर्माण रंगरा छोटी काली मंदिर के निर्माण को लेकर काली मंदिर पुजा सह मंदिर निर्माण समिति ने एक बैठक आयोजित कर वर्तमान मंदिर को तोड़कर नए मंदिर का निर्माण किए जाने का प्रस्ताव पारित करते हुए बीते शुक्रवार से हीं मंदिर को तोड़ने का काम शुरु कर दिया गया है। मंदिर को तोड़ने से पूर्व हीं मंदिर निर्माण की रूपरेखा और लागत का आकलन किया गया। साथ हीं जब तक मंदिर निर्माण का कार्य पूर्ण नहीं हो जाता है तब तक अस्थाई रूप से मैया काली की पूजा अर्चना के लिए वैकल्पिक तौर पर मानव केंद्र सत्संग भवन रंगरा के बगल में मां काली की प्राण प्रतिष्ठा कर पिंड स्थापित […]

बस की ठोकर से मोटर साईकिल सवार पति – पत्नी घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरसड़क दुर्घटनाDESK 040

नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के मकनपुर चौक के समीप सोमवार की दोपहर को मोटर साईकिल सवार पति पत्नी घायल हो गए। बताया जा रहा है को मकनपुर चौक पर दोपहर में जाम लगा हुआ था। उसी वक्त एक बस में बाइक सवार दंपत्ति को ठोकर मार दिया। जिसके वजह से मोटरसाइकिल पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हों गई। वहीं युवक को हल्की चोट आयी है। घायलों मे रुपौली थाना क्षेत्र के टोपरा निवासी मंटू शर्मा और उनकी पत्नी ममता देवी है। स्थानीय लोगो द्वारा दोनो को इलाज के नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा गया। जहां महिला को बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है। DESK 04

Noimg

शौचालय टंकी में गिरी भैंस, घंटो मशक्कत के बाद निकाली गई बाहरn|| GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया अनुमंडल कार्यालय परिसर के पास व्यवहार न्यायालय के सामने बने शौचालय टंकी में भैंस गिरने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। बताया जा रहा है की, रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी विजय कुमार यादव की भैंस जो कचहरी मैदान से घास चरते हुए। व्यवहार न्यायालय गेट के सामने बनी पुरानी शौचालय की टंकी पर चढ़ गई। टंकी पुरानी होने की वजह से भैंस का वजन सह न सका। जिसके वजह से टंकी टूट गई। जिस वजह से भैंस टंकी में जा गिरी। जन इसकी जानकारी लोगो को लगी तो उन्होंने भैंस के मालिक को इसकी जानकारी दी। घंटो बाद जेसीबी की मदद से टंकी तोड़ कर गड्ढा किया गया। जिसके बाद काफी मशक्कत के बाद भैंस को […]

Noimg

दियारा में अपराधियों की नही चलेगी, पुलिस पूरी तरह से है तैयार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

दियारा में फसल को लेकर के अपराधियों का नहीं चलने दिया जाएगा। अगर अपराधी अवैध रूप से रंगदारी करता है, तो उसके ऊपर पुलिस विधिवत कानूनी कार्रवाई करेगा। यह बात नवगछिया पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान कही। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पुलिस हर संभव किसानों के सहयोग के लिए है। अगर पीड़ित समय पर जानकारी दे देता है तो जरूर कार्रवाई होती है। हम लोगों ने फिर से पिछले 2 साल की तरह इस वर्ष भी घुड़सवार दस्ता को नियुक्त करेंगे। साथ ही कोसी दियारा में पुलिस पिकेट पर बीएमपी जवान को प्रतिनियुक्त किया जाएगा। फसल की कटाई के समय में नाव से पुलिस अधिकारी भी गस्त करेंगे। इसलिए किसी […]

Noimg

गोदाम नहीं होने से ढोलबज्जा पैक्स में नहीं हो रही धान की खरीद || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया प्रखंड की ढोलव्वजा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष द्वारा धान की खरीदारी नहीं की जा रही है। इसका कारण यह है कि यहां पैक्स का गोदाम नहीं है। किसान व्यापारियों को औने-पौने दाम में धान बेचने को विवश हैं। ढोलवज्जा के सरपंच सुशान्त कुमार का कहना है कि एक तरफ सरकार पैक्स के मध्यम से किसानों का धान सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खरीद किसानों को समृद्ध बना रही है। वहीं ढोलवज्जा में गोदाम नहीं होने के कारण किसान लाचार हैं। व्यापारी के पास कम कीमत पर धान बेच रहे हैं। प्रशासनिक पदाधिकारी को इस ओर ध्यान देना चाहिए। भगवानपुर के किसान संजय कुमार ने बताया कि अन्य जगहों की तरह यहां भी गोदाम होता तो पैक्स के माध्यम से […]

Noimg

न्यू पुलिस लाइन में एसपी ने किया अपराध गोष्ठी का आयोजन – ओवर ऑल रंगरा, खरीक, नवगछिया अव्वल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। पिछले माह में किये गए थानावार समीक्षा में रंगरा ने थाना प्रथम स्थान, खरीक थाना ने द्वतीय स्थान और नवगछिया थाना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मौके पर ही सभी थानाध्यक्षों को पुरस्कृत किया गया। नवगछिया के एसपी ने कहा कि अन्य थानाध्यक्ष भी आये दिन अच्छा काम करें, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में पड़ोसी जिलों की पुलिस से संपर्क कर विधि व्यवस्था की समीक्षा की गयी है। विगत दो वर्षों से दियारा इलाके में सफल सुरक्षा के लिये घोड़ सवार दस्ते की तैनाती की जाती रही है। इस बार भी जरूरत वाले […]

Noimg

मामलों के निष्पादन से संतुष्ट नहीं दिखे नवगछिया एसपी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के एसपी सुशान्त कुमार सरोज ने कहा कि एसआर मामलों में 69 रिपोर्टिंग हुई है 69 निष्पादित, नन एसआर 223 केस रिपोर्टिंग 225 निष्पादन किया गया है. यह आशातीत नहीं है। नवगछिया जिले में 741 कांड लंबित है। जिसमें 449 एसआर है और 298 नन एसआर है। एसपी ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा है कि वे लोग मामलों का निष्पादन में काफी पीछे हैं. आगे ज्यादा मामले निष्पादित हो इसके लिए तैयारी की जा रही है। पुलिस जिले में पिछले माह कुल 218 गिरफ्तारी, थाना स्तर से 132 लोगों को गिरफ्तार किया गया। वज्रा टीम ने 35 लोगों को गिरफ्तार किया है। 19 लोगों ने आत्मसमर्पण किया गया। एएलटीएफ टीम ने 476 लीटर देशी शराब बरामद […]