December 6, 2022
न्यू पुलिस लाइन में एसपी ने किया अपराध गोष्ठी का आयोजन – ओवर ऑल रंगरा, खरीक, नवगछिया अव्वल || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 04नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। पिछले माह में किये गए थानावार समीक्षा में रंगरा ने थाना प्रथम स्थान, खरीक थाना ने द्वतीय स्थान और नवगछिया थाना ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। मौके पर ही सभी थानाध्यक्षों को पुरस्कृत किया गया। नवगछिया के एसपी ने कहा कि अन्य थानाध्यक्ष भी आये दिन अच्छा काम करें, उन्हें पुरस्कृत किया जाएगा। एसपी ने कहा कि सीमावर्ती इलाकों में पड़ोसी जिलों की पुलिस से संपर्क कर विधि व्यवस्था की समीक्षा की गयी है। विगत दो वर्षों से दियारा इलाके में सफल सुरक्षा के लिये घोड़ सवार दस्ते की तैनाती की जाती रही है। इस बार भी जरूरत वाले […]