Month: December 2022

अवैध क्लीनिक संचालक गिरफ्तार, भेजा गया जेल || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – मधुरापुर बाजार में संचालित महर्षि मेंही नर्सिंग होम के संचालक रणविजय कुमार को भवानीपुर ओपी के एसआई राजीव कुमार यादव ने पसराहा थाना के सहयोग से खगड़िया जिला स्थित उनके पैतृक आवास पैंकात से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है . विदित हो कि आरोपी पर अवैध क्लीनिक चलाने का आरोप है. पूर्व में भागलपुर सीविल सर्जन के जाचोपरांत प्राथमिकी का निर्देश दिया गया था.थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि नारायणपुर पीएचसी प्रभारी डाॅ. विनोद कुमार ने अवैध क्लीनिक संचालक सहित चार लोगों के खिलाफ भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराया था. उसी मामले में रणविजय कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया. ज्ञात हो कि प्रखंड के उज्जवल क्लिनिक में प्रसव कराने के दौरान बच्चे की मौत […]

जमालपुर में मामूली विवाद में चाचा ने भतीजा का ईंट से नाक तोड़ा ,मायागंज रेफर || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – जमालपुर पंचायत के वार्ड नंबर दो निवासी नन्दन यादव का अपने ही चाचा देवो यादव ने ईंट से सिर व नाक पर हमला कर दिया.जिस कारण सर पर चोट आई और नाक टूट गया.घायल नन्दन ने बताया की मेरा किसी के पैसा का लेनदेन था.उसी को मेरा चाचा चढ़ा रहा था.मैंने कहा आपको क्या लेना देना है।इसी बात पर ईंट से हमला कर दिया।उसके बाद घायल नंदन यादव को बिहपुर सीएचसी इलाज को भेजा गया। जहां से डॉक्टरों ने मायागंजरेफर कर दिया.इधर दूसरे पक्ष से देवो यादव और उसकी पत्नी उन देवी भीघायल हो गई है. देवो यादव का भी नाक टूट गया है और पत्नी भी घायल है.उसको भी बिहपुर सीएचसी इलाज को भेजा गया.जहां से उनको […]

बिहपुर प्रखंड के बीएमसी उर्दू मध विद्यालय में गलत तरीके से बहाल रसोईया व विशिस सचिव को हटाने के लिए || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – बिहपुर प्रखंड के बीएमसी उर्दू मध विद्यालय में गलत तरीके से बहाल रसोईया व विशिस सचिव को हटाने के लिए स्कूल के पूर्व अध्यक्ष ईबरार आलम ने आययुक्त,डीएम व डीईओ समेत शिक्षा विभाग के अधिकारी को आवेदन दिया है.आवेदन में कहा कि कुछ वर्ष पूर्व जब मैं स्कूल का अध्यक्ष था.उस समय विभागीय आदेश के आलाेक में 60 वर्ष पूरा कर चुकी रसोईया जुबेदा खातून व खैरूनिशा को हटाने के बाद आमसभा के द्वारा इनके स्थान पर जबैरा की बहू समीना खातून व खैरूनिशा के सथान पर सालेहा खातून को नियुक्त किया गया. बाद में तत्कालीन स्कूल प्रभारी के द्वारा गलत तरीके से समीना खातून को सचिव व उनकी 60 वर्ष पूर कर चुकी सास काे पुन: एवं […]

जमीन विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की गोलीमार की हत्या,भतीजे को किया घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारDESK 040

बांस काटने के विवाद में झगड़ा झंडापुर ओपी प्रभारी ने शुरू की पड़ताल परिजनों का रो- रो बुरा हाल बिहपुर – प्रखंड के मड़वा पश्चिम पंचायत के वार्ड नंबर छह मड़वा गांव के राय टोला में जमीन विवाद में एक छोटे भाई राजू राय ने बड़े भाई अनिल राय(54वर्ष ) की गोली मार कर हत्या कर दी.रविवार की दोपहर मृतक अनिल का पुत्र दीपक राय ,दयाशंकर कुमार और मोहित कुमार बांस के बिट्टी से बांस काट रहा था.इसी दौरान राजू राय बांस काटने से मना करने पहुंचा और भतीजा दीपक से झड़प हो गया.वहीं पर बांस काटने वाले हंसुआ से भतीजा दीपक के कंधे पर मार कर घायल कर दिया.वहीं थोड़ी दूरी पर खेत में एक मचान पर लेटे बड़े […]

Noimg

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में देव दर्शन कार्यक्रम संपन्न || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – स्थानीय विद्यालय गोदावरी देवी सरस्वती शिशु मंदिर के 35 भैया बहन सात आचार्य एवं प्रधानाचार्य द्वारा देश दर्शन का कार्यक्रम संपन्न किया गया. जिसमें बांका जिले के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल मंदार हिल का दर्शन किया गया. विद्यालय के प्रधानाचार्य लालबाबू राय ने बच्चों को इस स्थल के धार्मिक महत्व के बारे में विस्तार से बताया एवं बच्चों ने प्रत्यक्ष उस हर एक स्थल का दर्शन किया एवं धार्मिक महत्व समझा. प्राकृतिक दृश्य एवं मनमोहक मंदिर तालाब आदि का बच्चों ने भ्रमण किया. बच्चे पूर्व से ही उस स्थल के बारे में काफी उत्साहित थे. क्योंकि कक्षा कक्ष में कई बार बच्चों को इस स्थल के बारे में बताएं गया था लेकिन जब प्रत्यक्ष बच्चों ने इस के […]

Noimg

मैट्रिक परीक्षा में छठा स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा अंशु सम्मानित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नहीं होती। बल्कि निर्धारित लक्ष्य लगन और कठिन मेहनत से प्रतिभावान छात्र मंजिल पाकर समाज में एक आदर्श स्थापित करते हैैं। ऐसी ही एक छात्रा अंशु कुमारी को सम्मानित किया है।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से पटना के ज्ञान भवन सभागार में आयोजित मेधा दिवस कार्यक्रम में नवगछिया प्रखंड के उच्च विद्यालय पुनामा प्रतापनगर की छात्रा श्रीपुर गांव निवासी छट्ठू सिंह व जीरो देवी की पुत्री अंशु कुमारी को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के. अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने एक लैपटॉप, दस हजार रुपये का चेक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। ज्ञात हो कि अंशु के पिता छट्ठू सिंह और माता जीरो देवी मजदूरी करती […]

Noimg

ट्रक मालिकों ने भरा हुंकार, कहा, बंद नहीं हुई अवैध वसूली तो करेंगे चक्का जाम हड़ताल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के एनएच 31 स्थित हरिओम धर्मकाटा परिसर में आयोजित ट्रक मालिकों की बैठक में मुख्य मुद्दा अवैध वसूली रहा. ट्रक मालिकों ने स्पष्ट कहा कि अगर अवैध वसूली बंद नहीं हुई तो वे लोग चक्का जाम हड़ताल करेंगे. अधिकांश ट्रक मालिकों ने कहलगांव में लाल, उजले परचे के आधार पर की जा रही अवैध वसूली के मुद्दे को उठाते हुए कहलगांव की पुलिसिंग और प्रशासनिक व्यवास्था की भर्त्सना की. सबों ने खुले आम कहा कि एक राजनेता अपने गुंडों से अवैध वसूली करवा रहे हैं. ट्रक चालकों से खुलेआम प्रति ट्रीप ₹675 की वसूली की जाती है. भागलपुर का एनएच 80 अवैध वसूली का सूपर जॉन बन गया है. दूसरी तरफ माइनिंग चालान पर समय वैधता 24 […]