Month: December 2022

Noimg

भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनाई गई धूमधाम से || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर विधिक संघ में अधिवक्ताओं के द्वारा प्रथम राष्ट्रपति का जयंती मनाया। इस अवसर पर अधिवक्ता दिवस के रूप में भी मनाया जाता है। वही अधिवक्ताओं ने सरकार से मांग की है कि आज के दिन को अधिवक्ता दिवस के रूप में मनाया जाए और एक दिवसीय छुट्टी के ऐलान करने की मांग की गई है। अधिवक्ताओं का कहना है कि जिस प्रकार से शिक्षक दिवस के अवसर पर छुट्टी दी जाती है, उसी प्रकार से देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती के अवसर पर भी एक दिन का अवकाश दिया जाए। जयंती के अवसर पर काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे। वही […]

Noimg

पीरपैंती प्रखंड के दादर गांव में आदिवासी समुदाय के लोगों ने सरकारी भवन बनाने से रोका || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,पीरपैंती प्रखंड क्षेत्र के दादर गांव में सरकारी समुदायिक भवन बनाने से आदिवासी ग्रामीणों ने रोक लगाई आदिवासी ग्रामीणों का कहना हुआ के जिस सरकारी जमीन पर भवन बन रहा है उस जगह पर हमलोग पीढ़ियों व वर्षों से त्यौहार मनाते आ रहे हैं अगर आपको समुदायिक भवन बनवाना है या बनाना है तो उस जमीन से सटे 50 मीटर दूरी पर भी सरकारी जमीन है वहां आप बना सकते हैं और हमलोग भी सहयोग करेंगे अब देखना यह है की. अधिकारी ठेकेदार कब तक इस पर कदम उठाएंगे और काम को आगे बढ़ाएंगे लोगों का कहना हुआ की हमलोग साल में चार त्यौहार मनाते हैं और हमलोग का चार जगह है सरकारी जमीन है उसी जमीन […]

Noimg

प्रशासन द्वारा वेंडिंगजॉन बनाए जाने के बावजूद फुटकर विक्रेता अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,तिलकामांझी स्थित क्लीवलैंड मेमोरियल से लेकर सैंडिस कंपाउंड गेट तक वेंडिंग जोन बनाया गया है उसके बावजूद भी सब्जी विक्रेता रोड पर आकर सब्जी बेचते हैं। उनको रोड से हटाने के लिए ड्राईव चलाया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी, नगर निगम के कर्मचारियों और भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सब्जी विक्रेताओं को चिन्हित की गई जगह पर ही सब्जी बेचने का निर्देश दिया गया। सदर अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि आयुक्त के साथ हुई बैठक में लगातार इस एरिया में जाम होने को लेकर कई बार ड्राइव चलाकर सब्जी विक्रेताओं को निर्धारित की गई जगह पर सब्जी बेचने का पहले भी अनुरोध किया गया था। लेकिन उसके बावजूद भी सब्जी विक्रेता रोड पर आकर सब्जी बेचते […]

जन जागरूकता से ही आ सकती हैं सड़क दुर्घटना में कमी,नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में हुआ कार्यक्रम का आयोजन

उपलब्धिनवगछियाभागलपुरBarun Kumar Babul0

सावित्री पब्लिक स्कूल द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सावित्री पब्लिक स्कूल के प्रथम वर्ग से आठवीं वर्ग के छात्र और छात्राओं ने भाग लिया। सभी बच्चों को बीच सड़क सुरक्षा के नियम और कैसे पालन करना चाहिये इस पर प्रकाश डाला गया ।विद्यालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू एवं विद्यालय के सचिव श्री कृष्ण कुमार साहू ने विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा संबंधी नियमों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी जन जागरूकता से ही आ सकती है। विद्यालय के प्रिंसिपल कन्हैया कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुरेश प्रसाद ने किया। इस अवसर पर […]

Noimg

भीषण आग में आंखों के सामने जल कर खाक हो गए 100 परिवार के आशियाने, 4 घंटे तक उठती रही आग की लपटें, घंटो मची रही अफरा-तफरी || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर, छोटी अलालपुर गांव में बीती शाम शुक्रवार को भीषण आग लगने से 100 घर जलकर खाक हो गए, सारे घरों में जितने सामान थे सभी बर्बाद हो गए, 4 घंटे तक आग की लपटें इतनी तेज थी की आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा था पूरे गांव में घंटों अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। आंखों के सामने जलता रहा आशियाना, घंटो मचती रही चीख-पुकार भागलपुर नवगछिया के खरीक प्रखंड की गंगा किनारे बसे छोटि अलालपुर गांव में शुक्रवार की शाम अचानक से आग लग गई जिससे पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया आग की लपटें इतनी तेज थी की बारी बारी से फूस और चद्रे से बना करीब एक सौ लोगों […]

Noimg

शादी में बिना बुलाए खाना खाने पहुंचे छात्र। दूल्हे के साथ हुए संवाद तेजी से सोशल मीडिया पर हो रहे हैं वायरल… || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर में सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें शादी उत्सव में भागलपुर कला केंद्र के एक कलाकार छात्र पहुंच जाता है। दूल्हा के बगल में बैठकर छात्र यह भी कहते दिख रहा कि आज हॉस्टल में खाना नहीं बना था। तो मैंने सोचा शादी में ही जाकर आज का सुस्वादु भोजन कर लेता हूं। फनी वीडियो प्री प्लान और प्री स्क्रिप्टेड थी। जो वीडियो के तौर पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है। वह दोनों किरदार कोई और नहीं है, बल्कि सचमुच दोनों कलाकार हैं। एक कि सच्ची मुच्ची शादी हो रही है दूसरा आंमत्रित है। वहीं कुछ नया करने की चाहत में ये सब […]

खरीक के छोटी अलालपुर गाँव में लगी भीषण आग, करीब सौ घर जलकर हुई राख || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

आग लगते ही पूरे गाँव में भगदड़ मच गयी.लोगों ने किसी तरह इधर-उधर भागकर अपनी-अपनी जान बचायी.भीषण अगलगी की में किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है. घटना की जानकारी मिलते ही जिला पार्षद पियुष कुमारी, पूर्व जिला पार्षद विजय कुमार मंडल,पूर्व मुखिया मनोरमा देवी सरपंच प्रमोद मंडल,छोटेलाल मंडल. अर्जुन साह समेत अन्य जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में लोगों के साथ घटना स्थल पहुँच कर आग पर काबू पाने के लिए हर संभव बचाव कार्य शुरू कर दिया.जनप्रतिनिधियों ने अगलगी की सूचना स्थानीय पदाधिकारी को दी.सूचने के तकरीबन ढाई घंटे बाद नवगछिया से दमकल की टीम पहुँची.तबतक भारी नुकसान हो चुका था.अग्निपीड़ितों का पूरा घर जलकर राख में तब्दील हो चुका था.वहीं ग्रामीणों ने बताया कि आग कैसे लगी इसका […]

गणिनाथ पूजनोत्सव आज ,सभी तैयारियां पूरी || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – प्रखंड के बभनगामा में बाबा गणिनाथ गोविंद जी के पूजनोत्सव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता स्वागतध्यक्ष सह अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य सभा के राष्ट्रीय मंत्री निरंजन शाह ने किया.बैठक ने बताया गया की 3 दिसंबर को खरीक में होनेवाले गणिनाथ पूजनोत्सव को लेकर विस्तृत चर्चा किया गया. तीनों प्रारूपों के अध्यक्ष दिनेश साह,युवाध्यक्ष विनोद साह और महिला अध्यक्ष रेणु देवी की अगुवाई में आगत भक्तों की स्वागत की जाएगी. कार्यक्रम सुबह छह बजे से बाबा का सुंदरी पूजन महिला समिति के द्वारा भोजन व्यवस्था किया जाएगा.पूजा समिति के अध्यक्ष दिनेश बाबू है.वहीं नये अध्यक्ष व कमिटी का चुनाव भी होगा।इस बैठक में अशोक साह ,शंभू साह ,उप सरपंच अरविंद साह ,प्रिंस साह ,लखन […]

सोनवर्षा दियारा में किसान को बेरहमी से पीट कर किया घायल ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोनवर्षा गंगा दियारा में एक किसान को बेरहमी से पीट कर घायल कर देने का मामला सामने आया है. जिसको लेकर किसान नवल किशोर कुंवर ने बिहपुर थाने में केस दर्ज कराते हुये गांव के ही टटुनटुन चौधरी और मुकेश चौधरी कों नामजद आरोपी बनाया है।अपने आरोप में बताया की एक दिसंबर को सोनवर्षा दियारा में अपना खेत देखने गया था. तभी गांव के ही उपरोक्त नामजदों ने हाथ में देशी कट्टा ,लाठी व खंती लेकर जानलेवा हमला कर दिया.मुकेश ने कट्टा मेरे सीने में सटा दिया। मैं भागा और गिर गया।उसने फायर भी किया.गोली नही लगी। मैं चिल्लाने लगा तो लाठी व खंती से ताबड़तोड़ प्रहार कर मुझे घायल कर दिया.मेरे कमर में रखा बारह हजार रुपया […]

बिहपुर से एक व झंडापुर से तीन पियक्कड़ गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर- बिहपुर थाना पुलिस ने गुरुवार की रात सतियारा भ्रमरपु गांव से शराब के नशे में हंगामा कर रहे एक पियक्कड़ गिरफ्तार किया.बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ शैलेन्द्र मंडल है.जिसे शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक में भागलपुर न्यायालय प्रस्तुत किया गया.इधर झंडापुर ओपी पुलिस व एसटीएफ की टीम ने गुरुवार की रात झंडापुर चौक के पास तीन पियक्कड़ को गिरफ्तार किया.ओपी प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि गिरफ्तार पियक्कड़ मो .मणिक झंडापुर,बड़ो बैठा व मो.मुमताज दोनों ओलियाबाद का रहने वाला है .जिसे शुक्रवार को पुलिस अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया. DESK 04