Month: December 2022

जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में सहायक आयुक्त ने किया वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा में श्रीकांत पांडे सहायक आयुक्त पटना संभाग के नेतृत्व में वार्षिक शैक्षणिक निरीक्षण किया गया. कक्षाओं के शैक्षणिक क्रियाकलाप , सदन और कैंपस का विस्तृत अवलोकन करते हुए यथोचित दिशानिर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि शिक्षा में उन्नति, कार्य दक्षता में सुधार एवं बच्चों का सर्वांगीण विकास करना निरीक्षण का उद्देश्य है. वहीं जवाहर नवोदय विद्यालय भागलपुर के प्राचार्य, रोशन लाल ने कहा निरीक्षण से उचित मार्गदर्शन एवं शिक्षकों के शिक्षण को प्रभावी बनाने में हमें मदद मिलती है बच्चों एवं शिक्षकों को अधिक से अधिक अध्ययन करने की प्रेरणा मिलती है ताकि चहुंमुखी विकास हो सके. सहायक आयुक्त एवं सदस्यगण विद्यालय के उपलब्धियों एवं मौजूदा क्रिया कलापों से संतुष्ट दिखे. संध्या में […]

अमरजीत बने खरीक प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – खरीक के कठैला निवासी अमरजीत चौधरी को खरीक कांग्रेस प्रखंड कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष मनोनीत किया है. मनोनयन के बाद श्री चौधरी ने कहा कि पार्टी द्वारा दी गयी जिम्मेदारी का निर्वहन के करने का निरंतर प्रयास करेंगे. अमरजीत चौधरी के मनोनयन पर वरिष्ठ कांग्रेसी राजनीति प्रसाद सिंह, इरफान आलम, रोहित आनंद शुक्ला, रंजीत चौधरी, अशोक मुंशी समेत अन्य लोगों ने खुशी व्यक्त की है. नारायणपुर प्रतिनिधि के अनुसार नारायणपुर निवासी बदरूल हक को ऑल इंडिया कांग्रेस कमिटि के पीआरओ प्रदीप कुमार टमटा द्वारा जारी सूची में नारायणपुर का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया है. DESK 04

नवगछिया सर्किल के पुलिस पदाधिकारियों के साथ एसपी ने की समीक्षा बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – रंगरा ओपी थाना परिसर में नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने नवगछिया सर्किल के सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया है. बैठक में एसपी ने सभी पदाधिकारियों को गिरफ्तारी अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया जबकि विभिन्न थानों में दर्ज होने वाले कुल मामलों का डेढ़ गुणा ज्यादा निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. बैठक में कुछ खास कांडों की समीक्षा भी की गयी और संदर्भित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. इस अवसर पर वरीय पुलिस पदाधिकारियों के साथ नवगछिया सर्किल के सभी थानाध्यक्षों की मौजूदगी देखी गयी. DESK 04

नवगछिया कचहरी परिसर में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान की हार्ट अटैक से मृत्यु || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के कचहरी परिसर में प्रतिनियुक्त होमगार्ड जवान खरीक के गोटखरीक निवासी मो गयासुद्दीन की मृत्यु हर्ट अटैक से हो गयी है. जानकारी मिली है कि देर शाम कुर्सी पर बैठे बैठे ही उन्हें हृदयाघात हुआ और वहीं पर उनकी मृत्यु हो गयी. सूचना मिलते ही अनुमंडल अस्पताल से एम्बुलेंस कचहरी परिसर के लिये भेजा गया. देर शाम शव को पोस्टमार्टम कराने के लिये अनुमंडल अस्पताल भेजा दिया गया था. मृतक के पुत्र अब्दुल अहद ने बताया कि उनके पिता ब्लड शूगर और ब्लड प्रेशर के मरीज थे, लंबे समय से उनका इलाज पटना भागलपुर में चल रहा था. होमगार्ड जवान के मृत्यु की सूचना मिलते ही गृहरक्षक सचिव चंद्रशेखर सिंह और कंपनी कमांडर रमेश पांडेय ने मौके […]

519 सीट बहियार में लगी आग, एक घर जल कर राख, जल गया हजारों रुपये का पशुचारा ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माइलपुर के 519 सीट बहियार में आग लगने से एक घर जलकर राख हो गया जबकि करीब 10 किसानों का हजारों रुपए का पशु चारा भी जलकर राख हो गया. जानकारी मिली है कि 519 सीट निवासी बीदो मंडल का घर जलकर पूरी तरह से राख हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि कई मवेशी अपने खूंटों से बंधे थे, आग लगने के बाद सबको आनन-फानन में भगाया गया. कुछ मवेशियों के भी घायल हो जाने की सूचना है. जिन का इलाज स्थानीय पशु चिकित्सक से कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि अलाव से चिनगारी भड़कने के कारण आग लगी थी. इस्माइलपुर के जिला पार्षद विपिन कुमार मंडल ने संबंधित पदाधिकारी को घटना की सूचना देते […]

सिमरिया गांव से दस लीटर देशी शराब के साथ पुलिस ने धंधेबाज को किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – रंगरा थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल के नेतृत्व में की गयी की गयी छापेमारी में पुलिस ने सिमरिया गांव से दस लीटर देशी शराब बरामद किया है और मौके से ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी सोनेलाल मंडल है. पुलिस ने मौके से ही शराब बनाने वाले उपकरणों को भी बरामद किया है. जबकि भारी मात्रा में अर्धनिर्मित शराब को मौके पर ही बर्बाद कर दिया गया. मामले की प्राथमिकी रंगरा ओपी थाने में दर्ज कर ली गयी है जबकि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है. DESK 04