Month: December 2022

नवोदय नगरपारा में पूर्ववर्ती छात्र समागम 7 को || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – जवाहर नवोदय विद्यालय नगरपारा,भागलपुर में 07 दिसंबर 2022 को पूर्ववर्ती छात्र समागम होने जा रहा है. समागम में मुख्य अतिथि भागलपुर जिला अधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन मौजूद रहेंगे. विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी अधिक से अधिक पूर्ववर्ती छात्र समागम में शिरकत करेंगे . छात्र प्रतिनिधि से पता चला है कि इस वर्ष भारतीय पुलिस सेवा में चयनित श्री मंजीत कुमार अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते है. यहां के पूर्ववर्ती छात्र राज्य एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों में सेवाएं देकर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे है. नवोदय के छात्रों में अदम्य क्षमता है जिसके बूते वह राष्ट्र की एकता एवं अखंडता में सहभागी बनते रहे हैं. छात्र समागम के मद्देनजर विद्यालय में त्यौहारनुमा वातावरण दिख […]

Noimg

तरंग प्रतियोगिता आयोजित || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के जयप्रकाश महाविद्यालय में आयोजित तरंग मेघा उत्सव का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख रिंकु देवी ने किया. क्षेत्र के सभी विद्यालयों के विद्यार्थीयों विभिन्न खेलों में अपनी सहभागिता सुनिश्चित किया. दलीय खेल कबड्डी में बालक वर्ग से सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारायणपुर प्रथम और उत्क्रमित मध्य विद्यालय बिरबन्ना का द्वितीय रहा. बालिका वर्ग में एलएनएम बालिका उच्च विद्यालय भ्रमरपुर उत्क्रमित म.वि. मिर्जापुर का क्रमश: प्रथम एंव द्वितीय स्थान रहा. चयनित प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने किया. आल ओवर इवेंट के चीफ रेफरी के भूमिका में सुमित कुमार यादव और दिलीप कुमार थे. विधि व्यवस्था को लेकर ओपीध्यक्ष रमेश कुमार साह दल बल के साथ मौजूद दिखे.मौके […]

Noimg

अंतर विश्व विद्यालय टूर्नामेंट में शिरकत करने ओड़िसा जाएगी विवि की महिला वॉली बॉल टीम ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अंतर महाविद्यालय महिला वॉलीबॉल टूर्नामेंट संपन्न होने के बाद ही विश्व विद्यालय के खेल पदाधिकारियों द्वारा विश्वविद्यालय टीम की घोषणा कर दी गई है. जानकारी मिली है कि यह टीम 5 से 8 दिसंबर तक ओडिशा में होने वाले अंतर विश्वविद्यालय वॉलीबॉल टूर्नामेंट में शिरकत करने जाएगी. चयनित खिलाड़ियों में जीबी कॉलेज की खुशी कुमारी, मुस्कान कुमारी, शताक्षी कुमारी, जिज्ञासा राज, मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की कोमल भारती, मीनाक्षी कुमारी, हिदायत खातून, अमीषा कुमारी, सुंदरवती महिला कॉलेज की अंशु कुमारी, मारवाड़ी कॉलेज की साक्षी कुमारी, पीबीएस कॉलेज बांका की प्रिया कुमारी और रजनी कुमारी है. जानकारी मिली है कि टीम भागलपुर स्टेशन से शनिवार को ओडिशा के लिए रवाना होगी. DESK 04

जल्द होगा छात्रावास चालू – प्रो वीसी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – मदन अहल्या महाविद्यालय पहुंचे प्रो वीसी रमेश कुमार ने कहा कि महाविद्यालय में जल्द ही छात्रावास प्रारंभ करवाया जाएगा. उन्होंने इस संदर्भ में छात्रावास से संबंधित फाइल को विश्व विद्यालय भेजने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. प्रो वीसी ने कॉलेज कर्मियों और प्रचार्य से छात्रावास को प्रारंभ करने में आ रही समस्याओं पर विस्तार से बात चीत कर मामले की जानकारी ली. मालूम हो कि महाविद्यालय परिसर में ही छात्रावास भवन करीब तीन वर्ष से बन कर तैयार है लेकिन छात्रावास अब तक प्रारंभ नहीं सका है. पिछले दिनों अभविप की छात्राओं ने उक्त समस्या की मांग को लेकर महाविद्यालय में तालाबंदी कर प्रदर्शन भी किया था. उस वक्त छत्राओं से 10 दिन का समय मांगा गया […]

चौथे दिन में न्यायिक कार्यों से अलग रहे अधिवक्ता ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया व्यवहार न्यायाल ने जमानत याचिका दायर करने की प्रक्रिया पुनः शुरू करने की मांग को लेकर यहां के अधिवक्ता चौथे दिन भी न्यायिक कार्यों से अलग रहे. अधिवक्ताओं ने एक आम सभा कर निर्णय लिया गया कि अगले आमसभा तक वे लोग खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखेंगे. एक प्रेस वार्ता आयोजित कर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जयनारायण यादव और महासचिव सुरेंद्र नारायण मिश्रा ने कहा कि आम सभा में अधिवक्ताओं का एक प्रतिनिधि मंडल बनाया गया. जिसमें अधिवक्ता कैलाश प्रसाद यादव, प्रताप सिंह, जयप्रकाश यादव, कृष्ण कुमार आजाद के अलावे वे दोनों भी है. जानकारी दी गयी कि उक्त प्रतिनिधि मंडल के सदस्य भागलपुर – पटना में वरीय न्यायिक पदाधिकारियों के समक्ष अपनी बातों को […]

Noimg

अंतर महाविद्यालय महिला वॉली बॉल टूर्नामेंट – जीबी कॉलेज की टीम चैंपियन|| GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के स्थानीय मदन अहल्या महिला महाविद्यालय के ग्राउंड में चल रहे इंटर कॉलेज महिला वॉली बॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में जीबी कॉलेज नवगछिया की टीम ने मेजबान मदन अहल्या महिला टीम को पराजित कर खिताब पर कब्जा जमा लिया है. फाइनल मुकाबले में जीबी कॉलेज टीम ने मदन अहल्या टीम को 25 – 20 और 25 – 16 से पराजित किया है. इससे पूर्व सेमीफाइनल मुकाबले में मदन अहल्या महिला महाविद्यालय की टीम ने मारवाड़ी कॉलेज को सीधे दो सेटों 25 – 09 और 25 – 18 से पराजित कर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित किया था तो जीबी कॉलेज की टीम ने पीबीएस कॉलेज बांका को 25 – 11 और 25 – 14 से पराजित […]

Noimg

स्कॉर्पियो में शराब होने के संदेह पर एलटीएफ टीम ने किया जिप सदस्य विपिन मंडल से अभद्र व्यवहार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – स्कॉर्पियो में शराब होने की सूचना पर शुक्रवार को देर शाम एलटीएफ टीम नवगछिया द्वारा जिला पार्षद विपिन मंडल के साथ अभद्र व्यवहार किये जाने का मामला प्रकाश में आया है. मामले की बाबत जिला पार्षद ने नवगछिया थाने में लिखित आवेदन देकर मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. जिला पार्षद ने मामले से वरीय पुलिस पदाधिकारियों को भी अवगत कराया है. जिला पार्षद ने बताया कि वे अपने स्कार्पियो से मकंदपुर चौक से नवगछिया के मील टोला स्थित अपने आवास के पास पहुंचे थे और स्कार्पियो को पार्क कर रहे थे. वे खुद ही वाहन चला रहे थे और वाहन में अकेले थे. तभी एक पुलिसकर्मी आया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए […]

अलग अलग जगहों पर मारपीट में तीन घायल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत हुए अलग अलग जगहों पर आपसी मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। नवगछिया थाना क्षेत्र के मनियामोड़ में मारपीट में शेख अजीम की पत्नी राया खातून घायल हो गई। जिनका इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया गया। वहीं दूसरी ओर नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह में में हुए आपसी मारपीट में रघुवीर मंडल के पुत्र विजय मंडल गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया गया। वहीं बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया है। वहीं परबत्ता थाना क्षेत्र जगतपुर निवासी मोहन दास मारपीट में घायल हो गया। जिसका प्राथमिक उपचार नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में किया गया। बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल रेफर कर […]

Noimg

भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन, सोनल भारती अव्वल || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | कंप्यूटर सेंटर नवगछिया के द्वारा कुशल युवा कार्यक्रम के तत्वाधान में शुक्रवार को +2 रूंगटा उच्च विद्यालय नवगछिया में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे सैकड़ों छात्रों ने हिस्सा ली। जिसमे छात्राओं को यूज ऑफ कंप्यूटर विषय दिया गया था। कार्यक्रम का संचालन मैक्सवेल कंप्यूटर सेंटर के को-ऑर्डिनेटर सोनू उर्फ दीपंकर एवं रूंगटा उच्च विद्यालय नवगछिया के प्रधानाचार्य डॉ० अखिलेश कुमार के द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में सोनल भारती को प्रथम स्थान एवं राजनंदनी कुमारी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुई। कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण मौजूद थे। DESK 04

शिक्षकों के मुद्दे पर गंभीरता से विचार करें प्रशासन – नितेश || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – कोसी स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के एमएलसी प्रत्याशी एवं युवा राजद के राष्ट्रीय प्रवक्ता नारायणपुर निवासी नितेश यादव ने शुक्रवार को अपने आवास पर विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि भागलपुर कमिश्नरी में जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत पत्र में जिस प्रकार का नियम बताया गया है वह युक्तिसंगत प्रतीत नहीं होता है आकस्मिक अवकाश किसी भी व्यक्ति के लिए तीन दिन. पूर्व देना संभव नहीं प्रतीत होता है किसी भी व्यक्ति को अचानक से कुछ काम पड़ सकता है इसकी सूचना वह तीन दिन पूर्व कैसे दे सकता है इस प्रकार के आदेश से शिक्षक मानसिक रूप से काफी परेशान नजर आ रहे हैं जिसको लेकर उक्त आदेश को रद्द करवाने प्रयास के लिए कमिश्नर साहब से जल्द […]