नवगछिया : बिहार राज्य संघ के प्रवक्ता सह नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ के सचिव ज्ञानदेव कुमार।जो खिलाड़ियों के प्रतिभा को जिला से लेकर राष्ट्र तक निखारने में दिनरात लगे रहने के कारण खेलगुरू के नाम से भी जाने जाते हैं। ज्ञानदेव के दिशा निर्देश,लगन व मेहनत की बदौलत नवगछिया पुलिस जिला बाल बैडमिंटन संघ ने 2023 में कई उपलब्धियां हासिल की।संघ के खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते हुए कई खिताब अपने नाम कर भागलपुर,नवगछिया पुलिस जिला का नाम रौशन किया।
उपलब्धियों के कुछ अंश इस
प्रकार है:-
(1) 13 से 17 जनवरी तक मैंगलोर विश्वविद्यालय मैंगलोर
में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में नवगछिया/बिहपुर के अंकित कुमार शर्मा,सूरज कुमार,मो0 सैफ अली,पुष्कर कुमार,गुलशन कुमार,अभिषेक कुमार,अभिनास कुमार,रोहन कुमार,प्रणव कुमार व दिव्यांशु कुमार ने भागलपुर विश्विद्यालय टीम का प्रतिनिधित्व किया। प्रशिक्षक ज्ञानदेव कुमार.
(2). 4 से 6 मार्च तक मधुबनी में आयोजित 29 वीं राज्य प्रतियोगिता में तीसरा स्थान पर रह।
(3)14 से 16 मार्च तक मुजफ्फरपुर में में आयोजित यूथ बॉल बैडमिंटन में उपविजेता बना।
(4) 30 से 3 अप्रैल तक (महाराष्ट्र) में आयोजित 67 वीं राष्ट्रीय जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में बिहपुर/नवगछिया के आशीष कुमार,बिट्टू कुमार व प्रज्ञा भारती ने बिहार टीम का प्रतिनिधित्व किया। बिहार महिला टीम को तीसरा स्थान पर रही
(5) बिहार सरकार के कला,संस्कृति व युवा विभाग द्वारा 29 अगस्त को पटना में/नवगछिया के प्रज्ञा भारती को 20000 हजार प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित किया गया।
(6) 24 से 26 नवंबर तक सहरसा में आयोजित हुए 30 वीं बिहार राज्य जूनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में नवगछिया पुलिस जिला टीम विजेता बना बालका को तीसरा स्थान मिला।
(7) 21 से 23 दिसंबर तक बैशाली में आयोजित 30 वीं राज्य सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में तीसरा स्थान मिला
(8) 6 से 8 जनवरी तक महाराष्ट्र में आयोजित 69 वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में राज्य टीम में चयनित
बिहपुर/नवगछिया के राहुल कुमार,अंकित कुमार शर्मा व साक्षी कुमारी ने बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।