Month: January 2023

Noimg

नवगछिया के सिंघिया मकनपुर में सरस्वती पूजा में भक्तिमय जागरण के नाम पर आयोजित हुआ रंगा रंग कार्यक्रम || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के सिंघिया मकनपुर स्थित लाल जी विद्यालय में सरस्वती पूजा के में जागरण के नाम पर रंगा रंग ऑर्केस्ट्रा आयोजित किये जाने की सूचना है. स्थानीय लोगों ने बताया कि भक्ति कार्यक्रम की जगह फिल्मी और भोजौरी गीत बाजाये गए, जिसमें कई गाने अश्लील थे. नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार ने शांति समिति की बैठक में साफ तौर पर कहा था की सरस्वती पूजा के दौरान डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा. बार बालाओं के नृत्य के आयोजन पर भी प्रतिबंध रहेगा. इस अवसर पर उत्तम कुमार, एसडीओ नवगछिया ने बताया की हमारे पास ऐसी कोई सूचना नहीं आई है. यदि ऐसा कुछ है तो डीजे संचालक और अनुज्ञप्ति धारी पर विधि संवत करवाई […]

Noimg

मैट्रिक परीक्षा को लेकर बैठक, एसडीओ ने कहा कदाचार मुक्त होगी परीक्षा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया में इंटर की परीक्षा को लेकर नवगछिया में एसडीओ उत्तम कुमार के नेतृत्व में केंद्र अधीक्षक और दंड अधिकारियों के साथ बैठक की गई. बता दें कि आगामी एक फरवरी से इंटर की परीक्षा होनी है, जिसको लेकर नवगछिया में 6 केंद्र बनाए गए हैं. इन सभी केंद्रों पर किसी प्रकार की समस्या या अन्य बिंदुओं पर बैठक में चर्चा की गयी. बैठक में कुछ जगहों पर बेंच की कमी होने की बात सामने आयी. जिसके बाद एसडीओ उत्तम कुमार ने उन जगहों पर बेंच देने की बात भी कही. एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि बैठक के दौरान सभी केंद्रों पर बिजली, पानी सहित सीसीटीवी कैमरा वीडियोग्राफी की व्यवस्था रहेगी. उन्होंने बताया कि नवगछिया के केंद्रों […]

Noimg

वैश्य समाज को जो छेड़ेगा उसे छोड़ा नहीं जाएगा ||GS NEWS

UncategorizedDESK 040

नवगछिया – पूर्व सांसद अनिल यादव और गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार यादव उर्फ गोपाल मंडल के बीच हुए विवाद के बाद संपूर्ण वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुबोध साह ने कहा कि पूर्व सांसद ने हमारे वैश्य समाज के जदयू जिलाध्यक्ष को अपमानित करने का काम किया है. हमारे जिलाध्यक्ष भाई त्रिपुरारी कुमार भारती अगली कुर्सी पर बैठे थे. लेकिन पूर्व सांसद ने उन्हें कुर्सी से उठा दिया. इस अपमान को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. जो वैश्य समाज को छेड़ेगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा. आज त्रिपुरारी भारती हमारे समाज से जदयू जैसी विकास की सोच रखने वाली पार्टी से जिलाध्यक्ष बने हैं. यही बात सामंती सोच वालों को पच नहीं रही है. नवगछिया विकास पार्टी ने व्यक्त किया दुख […]

नवगछिया के श्रीपुर फोरलेन के समीप The Beast Fitness Club का भव्य उद्घाटन कल 29 जनवरी को || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियानवगछिया नगर परिषदभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के श्रीपुर फोरलेन के समीप कल 29 जनवरी को The Beast Fitness Club का भव्य शुभारंभ किया जा रहा है . इस बाबत संचालक ने बताया कि GYM सेंटर में कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, पर्सनल ट्रेनिंग एवं फैट लॉस की विशेष सुविधा उपलब्ध है । जिम सेंटर को अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है और यह नवगछिया के फोरलेन विजय घाट रोड रेलवे ओवरब्रिज के निकट है नवगछिया क्षेत्र में नए जिम सेंटर को खुलने से आसपास के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी । वहीं उन्होंने बताया कि इस जिम सेंटर में 31 जनवरी तक नामांकन लेने में पचास परसेंट की भारी छूट भी है । Barun Kumar Babul

Noimg

नवगछिया के आधुनिक शांति निकेतन में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा || GS NEWS

गणतंत्र दिवसनवगछियाबिहारभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरDESK 040

गणतंत्र दिवस व सरस्वती पूजा समारोह सह विद्यालय स्थापना दिवस के अवसर पर आधुनिक शांति निकेतन खगड़ा नवगछिया में भव्य आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के संस्थापक इंद्रानंद कुमर, प्राचार्य मनोज सिंह सहित सभी शिक्षक – शिक्षिकागण व अविभावक के अलावे सभी सभी विद्यार्थी उपस्थित थे । सभी विद्यार्थियों ने अपनी अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया जिसमें नृत्य, गायन, वादन, नाटक, भाषण, कविता पाठ इत्यादि माध्यमों से अपनी कला को पदर्शित किया साथ ही साथ संध्या के समय अतिथि कलाकारों के द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। DESK 04

Noimg

विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ शारदे की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने नम आखों से किया विसर्जित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया: – रंगरा के सहौरा में शनिवार को विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती का दो दिनों तक लगातार पुजन, हवन कार्य के साथ शनिवार को छात्र छात्राओं ने भावपूर्ण होकर मां की प्रतिमा को जयकारे के साथ भाड़ी भीड़ के बीच श्रद्धालुओं ने प्रतिमा विसजर्न स्थानीय नदी में किया इस बीच माहौल भक्तिमय बना रहा श्रद्धालुओं द्वारा मां सरस्वती से विद्या व ज्ञान का वर मांगते हुए उन्हें विदा किया वहीं इस बार बसंत पंचमी और गणतंत्र दिवश का पर्व एक साथ होने पर महौल आनंदपूर्वक रहा वहीं श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती को सभी धनों में श्रेष्ठ माना गया है मां सरस्वती ज्ञान के […]

Noimg

कीट सिल्वर जुबली मिनी मैराथन,भागलपुर में 300 प्रतिभाशाली एथलीट हिस्सा लेंगे || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

कीट यूनिवर्सिटी के सिल्वर जुबली पर कल आयोजित होने वाले मिनी मैराथन में भागलपुर के 300 प्रतिभाशाली एथलीट हिस्सा लेंगे।कीट के संस्थापक और वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉक्टर अच्युत सामंत की सोच सबके लिए शिक्षा और सबके लिए खेल को लेकर आयोजित हो रही इस मिनी मैराथन के बारे में जानकारी देते हुए इसके संयोजक नील कमल राय ने बताया कि भागलपुर के साथ देश के सभी राज्यों के राजधानियों के अलावा विश्व के कुल 25 देशों में 29 जनवरी को इस मिनी मैराथन का आयोजन हो रहा है भागलपुर में हो रही मिनी मैराथन की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।इसके लिए जो रूट निर्धारित किया गया है , सैंडिश कंपाउंड वॉलीबॉल स्टेडियम में मिनी मैराथन […]

Noimg

चेंबर ऑफ कॉमर्स भागलपुर की ओर से शहर में चलाया गया नशा मुक्ति अभियान ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से शहर में नशा मुक्ति अभियान चलाया गया. शहर के गौशाला मार्केट से नशा के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली गई. जागरूकता रैली में भागलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष लालू शर्मा, उपमेयर सलाउद्दीन अहसन सहित कई समाजसेवियों ने हिस्सा लिया.इस दौरान चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष लालू शर्मा ने कहा कि, शहर को नशा मुक्त बनाने और लोगों को नशा के खिलाफ जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली निकाली गई है. जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को नशों से दूर रहने की सलाह दी जा रही है.यह जागरूकता रैली गौशाला नया बाजार के पास से ततारपुर चौक होते हुए स्टेशन चौक, सुजागंज बाजार,डॉक्टर आर पी रोड, कोतवाली थाना होते […]

Noimg

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 फरवरी को समाधान यात्रा के तहत पहुंचेंगे भागलपुर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने कई जगहों पर किया निरीक्षण, निरीक्षण के दौरान तीन पदाधिकारियों को शो काउज् करते हुए जिलाधिकारी ने वेतन काटने का दिया निर्देश भागलपुर,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 13 फरवरी को समाधान यात्रा के तहत भागलपुर के दौरे पर आएंगे, मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है, जिलाधिकारी ने कई योजनाओं की समीक्षा का भी दिशानिर्देश दे चुके हैं, इसी बाबत आज कमिश्नर दया निधान पांडे, जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, डीडीसी अनुराग कुमार, एसडीएम धनंजय कुमार के अलावे कई वरिष्ठ पदाधिकारियों ने कई जगहों का निरीक्षण किया । अलीगंज में बन रहे वृद्ध आश्रम का भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा उद्घाटन कार्यक्रम का आयोजन रखा गया […]