Month: January 2023

Noimg

ओकाया तय कराएगी महज 14 रुपए में 140 से 160 किलोमीटर का सफर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर शहर के जवारीपुर, तिलकमांझी में ओकाया इलेक्ट्रिक वेहिकल का अधिकृत शोरूम की शुरुआत अपने नए 5 मॉडल्स के साथ सोमवार 30 जनवरी को करने जा रही है, ओकाया का शोरूम भागलपुर शहर में सागर ग्रुप के माध्यम से सागर इंटरप्राईजेज के नाम से खोला जा रहा है बढ़ते मंहगाई को देखते हुए पेट्रोल की कीमत आसमान छू रही है ओकाया इलेक्ट्रिक वेहिकल शहर के लिए एक वरदान साबित होगा क्योंकि यह वाहन कम खर्च के साथ साथ पर्यावरण को भी प्रदूषित नहीं करता जहां अन्य पेट्रोल बाइक एक साल में लगभग 720 किलो प्रतिवर्ष कार्बन-डाई-आक्साइड उत्सर्जित करती है और एक पेड़ लगभग 40 किलो कार्बन-डाई-आक्साइड अवशोषित कर ऑक्सीजन में परिवर्तित करती है इसप्रकार लगभग 12 पेड़ हर वर्ष लगाने […]

Noimg

घंटों से बंद था लॉज का एक कमरा , पुलिस को मिली मौत की सूचना, कमरा खुलते ही सामने आया सच || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।बरारी थाना क्षेत्र के खंजरपुर मोहल्ले के एक लॉज में अनमोल नामक युवक कल देर रात से ही अपने कमरे में बंद था। सुबह जब मकान मालिक ने दरवाजा खटखटाया तब अंदर से कोई आवाज नहीं आई। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। वही मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को युवक के रूम में बंद होने की खबर दी। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस से कहा कि उनके आने के बाद ही किवाड़ खोला जाए। वही पुलिस ने युवक को मृत समझकर मौके पर एएफएसएल की टीम को भी बुलवा लिया। वही दरवाजा को जब तोड़ा गया तो युवक रूम के अंदर जिंदा मिला। उसकी सांसे चल रही थी। जिसे पुलिस और आम लोगों के […]

Noimg

नीरा व्यवसाई की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर।सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के एमपीटी भट्ठा के नजदीक काम कर लौट रहे मजदूर महेश चौधरी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। परिवार वालों द्वारा बताया जा रहा है कि महेश चौधरी तथा कैलाश चौधरी रोज नीरा उतारने कासिमपुर जाया करता था तथा शाम में वापस घर लौटता था। लौटने में अधिक समय हो जाने के कारण अंधेरा का फायदा उठाकर अपराधियों ने महेश चौधरी को गोली मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद कैलाश चौधरी के द्वारा घटना की सूचना उसके परिवार वालों को दी गई।परिवार वालों के द्वारा घटना की जानकारी स्थानीय थाना सुल्तानगंज को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष प्रियरंजन अपने दल बल के […]

Noimg

भागलपुर की अपूर्वा ने दिल्ली के संसद भवन में संवाद कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री के सामने किया बिहार का प्रतिनिधित्व || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर पहुंचते ही अपूर्वा का हुआ भव्य स्वागत भागलपुर,नेता जी सुभाष चंद्र बोस के जीवनी पर आधारित दिल्ली के संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई केंद्रीय मंत्रियों के सामने संवाद कार्यक्रम में बिहार का प्रतिनिधित्व करने वाली , देश की सबसे कम उम्र की प्रतिभागी, भागलपुर की अपूर्वा सिंह संवाद कार्यक्रम में शामिल होकर देर रात भागलपुर पहुंची | जहां भागलपुर के कई सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों के द्वारा ढोल नगाड़े के साथ अपूर्वा का जोरदार स्वागत किया गया | ट्रेन से उतरते ही भागलपुर की बेटी को फूल मालाओं , बुके और अंग वस्त्र से लाद दिया गया | रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और जीआरपी के द्वारा स्काउट करते हुए अपूर्वा को स्टेशन परिसर से बाहर […]

Noimg

गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल के नेतृत्व में दर्जनों लोग हुए जदयू में शामिल ||GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

जल्द बनेगा नवगछिया आदर्श जिला जिसमें सर्किट हाउस के साथ-साथ नवगछिया में होगा बड़ा स्टेडियम जिससे भी जुड़ता हूं दिल से जुड़ता हूं, खरणय नदी का जल्द होगा सौंदर्यीकरण- विधायक गोपाल मंडल भागलपुर। नवगछिया के पूर्व उपमुख्य पार्षद सह वार्ड पार्षद के आवासीय परिसर में एक समारोह का आयोजन कर नवगछिया के कई जनप्रतिनिधि जदयू में शामिल हो गए. समारोह में गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के नेतृत्व में किया गया. जदयू में शामिल होने वालों में उपसभापति प्रतिनिधि अजय कुमार उर्फ प्रमोद कुमार यादव, पूर्व उप मुख्य पार्षद सह पार्षद पार्षद अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव, वार्ड पार्षद मनीष सिंह, पार्षद प्रतिनिधि अशोक जायसवाल, पार्षद विनोद सिंह, पार्षद रवि मंडल, अभिषेक कुमार उर्फ सागर, […]

Noimg

नवगछिया : सती बिहुला की झांकी की हर तरह हो रही है तारीफ,मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल भवानीपुर की थी झांकी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया- रंगरा प्रखंड अंतर्गत भवानीपुर स्थित मॉडर्न वैभव पब्लिक स्कूल के छात्र छात्रों के द्वारा 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर आकर्षक झांकी प्रदर्शित की गई। जो कि भवानीपुर का परिभ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर तक पहुंची। वहीं नवगछिया एस डी ओ ने झंडारोहण के बाद झांकियों का अवलोकन किया। विद्यालय की तरफ से 3 झांकियां प्रदर्शित की गई। जिसमें 8वीं शताब्दी में पाल वंश के शासक धर्मपाल द्वारा बिहार प्रांत के भागलपुर में स्थित विक्रमशिला विश्वविद्यालय का परिदृष्य प्रदशित किया गया। दूसरी झांकी देश के पहले शहीद तिलकामांझी का था। जिन्हें भागलपुर स्थित तिलकामांझी चौराहा पर अंग्रेजों ने फांसी दे दी थी। वहीं तीसरी एवं सबसे ज्यादा लोकप्रिय और प्रसंसनीय झांकी थी महासती बिहुला की जन्मस्थली नवगछिया से […]

Noimg

बिहपुर में शान से लहराया गया तिरंगा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर । भारत के 74 वें गणतंत्र दिवस पर गुरुवार  को प्रखंड के सभी क्षेत्रों शान से तिरंगा लहराया। गणतंत्र  दिवस पर झंडोंत्तोलन  के लिए  सुबह से बच्चों एवं बुजुर्गो में खासा उत्साह देखा गया।सबसे पहले स्वतंत्रता सेनानियों की शरणस्थली रही बिहपुर के ऐतिहासिक स्वराज्य आश्रम में सुबह आठ बजे तिरंगा झंडा प्रखंड अध्यक्ष इरफान आलम ने फहराया। वहीं प्रखंड कार्यालय में प्रमुख रीमा देवी ,बाल विकास परियोजना कार्यालय में सीडीपीओ मीणा कुमारी, राजद कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मोइन राइन,जिप कार्यालय में मोइन राइन , बिहपुर पीएचसी में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर  मुरारी पोद्दार,जदयू कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार लाल ,बीजेपी कार्यालय ने प्रखंड अध्यक्ष प्रभुनंदन सिंह ,बिहपुर इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर विनय कुमार ,थाना कार्यालय में थानाध्यक्ष राजकुमार […]

Noimg

रंगरा में चैती दुर्गा समिति के द्वारा कबड्डी का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

रंगरा में शुक्रवार को चैती दुर्गा के अवसर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चैती दुर्गा मंदिर के प्रांगण में दंगल का आयोजन सुबह 11 बजे प्रारम्भ हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में युवा शक्ति टीम ने अपनी शानदार जीत दर्ज कर सबों को उत्साहित कर दिया। युवा शक्ति टीम के विरोध में उतरी चैती दुर्गा टीम मैदान में अपने प्रतिद्वंदी टीम के सामने टिक नहिं पाई। इस प्रतियोगिता में चैती दुर्गा टीम उपविजेता रही। प्रतियोगिता में युवा शक्ति टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 65 अंक अपने नाम किए जबकि उपविजेता टीम चैती दुर्गा 29 अंक हीं अपने खाते में डाल पाई।विजेता टीम को गांव के मुखिया नवीन कुमार मंडल उर्फ पिंटू […]

Noimg

नारायणपुर में 10 वीं कक्षा के छात्र का अपहरण परिजन लगा रहे हैं थाना का चक्कर || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के मुस्लिम टोला नारायणपुर के इमरोज अली के एकलौता पुत्र आबिद अली का अपहरण का मामला प्रकाश में आया है। जो की माध्यमिक उच्च विद्यालय नारायणपुर का 10वीं कक्षा का छात्र बताया गया है। अपहरण की घटना को लेकर बालक की मॉ पीड़ीत जमीला खातून ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर एकलौते पुत्र की बरामदगी को लेकर भवानीपुर पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ीत मॉ ने बताया की घटना को लेकर भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर चक्कर लगा रहे है। अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है इधर करीब आधा दर्जन अपराधि हथियार से लैस होकर कभी घोड़े पर सवार होकर तो कभी मोटरसाइकिल से देर रात बालक को लेकर घर […]