Month: January 2023

Noimg

नारायणपुर में हर्षोल्लास के साथ शान से फहराया तिरंगा ||GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान में 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर शान से तिरंगा फहराया गया।प्रखंड मुख्यालय नारायणपुर में प्रखंड प्रमुख रिंकू यादव,व्यापार मंडल गोदाम पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गौतम सिंह,पीएचसी नारायणपुर में पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार,जे पी कॉलेज नारायणपुर में प्राचार्य डा.राजवंश यादव,भवानीपुर थाना परिसर में थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह,नवोदय विद्यालय नगरपारा में प्राचार्य रौशनलाल, टिचर्स ट्रेनिंग कॉलेज नगरपारा में प्राचार्य दिपक कुमार,महिला कॉलेज भ्रमरपुर में प्राचार्य प्रभात रंजन ठाकुर बैकंठपुर दुधैला पंचायत सरकार भवन में मुखिया अरविंद मंडल,मधुरापुर आवास पर जिलापार्षद उषा मिश्रा,शाहपुर आवास पर पुर्व जिलापार्षद कविता देवी मंडल,स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशू मंदिर बलाहा में प्रधानाचार्य शिवशंकर सिंन्हा,बीआरसी नारायणपुर में बीडीओ हरीमोहन कुमार समेत विभिन्न पंचायत के विभिन्न गॉव में जनप्रतिनिधि […]

Noimg

पूर्व पत्रकार का निधन, इलाके में शोक की लहर || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – क्षेत्र में बंटी पत्रकार के नाम से विख्यात विवेकानन्द स्वामी उर्फ बंटी का निधन बीमारी की वजह से हो गया.वे दैनिक हिंदी अखबार में लंबे समय से लिखते रहे थें. उनकी पत्नी दीप्ती कश्यप ने बताया की पटना में बुधवार की रात 2:45 बजे बीमारी से उनका मृत्यु हो गयी. उनका दाहसंस्कार 26 जनवरी को चकरामी गंगा घाट में किया गया. मुखाग्नि भतीजा अंशु राज ने दिया. मृतक अपने पीछे पत्नी व एक चार वर्षीय पुत्र पीयूष कुमार को पीछे छोड़ गया. उनके निधन पर पत्रकार, संतमत से जुड़े लोग ,सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है. DESK 04

Noimg

अश्रुपूरीत नेत्रों से दी मां शारदे को विदाई || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को मां शारदे की लगभग सभी प्रतिमाओं के विसर्जन शुक्रवार को हो गया.वही मिल्की ,लत्तीपुर झंडापुर ,मड़वा ,औलियाबाद , हरिओ,सोनवर्षा, जयरामपुर आदि गांवों में मां शारदे को अश्रुपूरीत नेत्रों से विदाई दी गई.वही जमालपुर के युवा राहुल सिंह, रुपेश सिंह,छोटू सिंह,निलेश सिंह, मनीष सिंह के द्वारा शान्ति पूर्वक प्रतीमा विर्सजन किया गया.इस दौरान मां के जयकारों से पूरा इलाका गूंजता रहा.वही विदाई को लेकर मां की विदाई गीत गा कर माहौल को भक्तिमय बना दिया.महिला भक्तों ने मां सरस्वती को खौइछा भी भरा.विसर्जन घाटो पर मां सरस्वती की वंदना छात्राओं ने किया.वही विसर्जन को लेकर बिहपुर थाने व झंडापुर ओपी की पुलिस सक्रिय नज़र आई. DESK 04

Noimg

पूरी कहानी – कुर्सी पर बैठने को लेकर भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल यादव और विधायक गोपाल मंडल के बीच तीखी बहस || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के न्यू पुलिस लाइन में एसपी नवगछिया के नेतृत्व में होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह में अगली पंक्ति की कुर्सी पर बैठने के दौरान भाजपा नेता पूर्व सांसद अनिल कुमार यादव और सत्ताधारी दल के सचेतक गोपालपुर विधानसभा के विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के बीच तीखी बहस हो गयी. दोनों के बीच जम कर आरोप प्रत्यारोप का दौर चला जो गाली गलौज तक जा पहुंचा. मारपीट की नौबत आ गयी थी लेकिन मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामले को शांत किया. उक्त वाकये के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया में आ कर एक दूसरे पर धकमी देने का आरोप लगाया है जबकि पूर्व सांसद ने मामले से एसपी नवगछिया को लिखित रूप से […]

Noimg

कुर्सेला स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर रेलगाड़ी से कटकर अज्ञात वृद्ध की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कुर्सेला रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पार करने के क्रम में एक अज्ञात रेलगाड़ी से कटकर एक वृद्ध की मौत हो गई है. समाचार लिखे जाने तक की वृद्धि की पहचान नहीं हो सकी थी. जबकि नवगछिया राजकीय रेल थाने की पुलिस ने वृद्ध के शव का पोस्टमार्टम करवा कर सुरक्षित कर लिया है. पुलिस से जानकारी मिली है कि वृद्ध के शव को 72 घंटे तक रखा जाएगा. इस बीच अगर सब की शिनाख्त तो शव का दाह संस्कार कर दिया जाएगा. शिनाख्त के लिए मृतक की तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल कराया गया है जबकि दूसरी तरफ आसपास के विभिन्न थानों को भी सूचना दी गई है. DESK 04

Noimg

श्रद्धा और भक्ति के माहौल में की गई मां शारदे की आराधना, कई जगहों पर प्रतिमा विसर्जित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया अनुमंडल में श्रद्धा और भक्ति के माहौल में मां शारदे की पूजा आराधना की गई. जबकि शुक्रवार को देर रात तक अधिकांश जगहों पर स्थापित मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया. बाकी जगहों पर शनिवार या फिर रविवार को भी प्रतिमा विसर्जित करने की योजना पूजा समितियों द्वारा बनाई जा रही है. नवगछिया के सिमरा गांव के नव युवकों ने इस बार धूमधाम से मां सरस्वती की पूजा आराधना की है. शुक्रवार को देर रात तक गांव में कई तरह के भक्ति में आयोजन किए जा रहे थे. नवगछिया शहर में लगभग 50 जगहों पर प्रतिमा की स्थापना की गई थी. अधिकांश प्रतिमाओं का विसर्जन शुक्रवार को देर रात किया गया. इधर खरीक प्रखंड […]

Noimg

बैंक डकैती कांड – लगातार हो रही है छापेमारी, सात संदिग्धों से की गयी पूछताछ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के एनएच 31 स्थित बैंक डकैती कांड के चौथे दिन भी पुलिस के हाथ कुछ खास नहीं लगा. गठित एसआईटी द्वारा नवगछिया पुलिस जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के संभावित ठिकानों पर सघन छापेमारी की जा रही है. गुरुवार और शुक्रवार को भी कई संभावित जगहों पर छापेमारी की गई है. जबकि इस कांड के उद्भेदन के लिए नवगछिया पुलिस जिले के कई पुलिसकर्मियों और पुलिस पदाधिकारियों को लगाया गया है. जबकि जानकारी मिली है कि अब तक पुलिस ने कुल 7 संदिग्ध लोगों से सघन पूछताछ की है. जबकि पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि पुलिस को इस कांड के संदर्भ में कुछ अहम सुराग मिले हैं. जिसके आधार पर इस कांड में संलिप्त अपराधियों […]

Noimg

गोपालपुर विधायक का मन बढ़ा हुआ है लेकिन वे अनिल यादव से डरते हैं || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – विधायक और पूर्व सांसद के बीच विवाद का मामला प्रकाश में आते ही बड़ी संख्या में भजपा नेता और कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय नवगछिया पहुंच कर एक बैठक कर आक्रोश व्यक्त किया और आगामी रणनीति पर भी चर्चा की. इस अवसर पर बिहपुर विधायक ई कुमार शैलेन्द्र ने कहा विधायक गोपाल मंडल का मन बढ़ा हुआ है. पुत्र जेल में है, फिर भी इन्हें समझ नहीं आता है. गणतंत्र दिवस, वसंत पंचमी और सरस्वती पूजा का दिन है और गोपालपुर विधायक इस तरह का काम कर रहे हैं. शैलेन्द्र ने कहा कि गोपाल मंडल पूर्व सांसद अनिल यादव से भयभीत हैं. वर्ष 2015 में जब अनिल जी विधानसभा चुनाव लड़े थे तो मात्र पांच हजार मतों से चूक […]