Month: January 2023

Noimg

ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में मां पार्वती का बिम व छत की हुई ढलाई ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – गंगा व कोसी के बीच अंग प्रदेश के गौरव के नाम से विख्यात बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम मड़वा में बुधवार को मां पार्वती मंदिर के निर्माण में बिम एवं छत ढलाई का कार्य संपन्न हुआ. वहीं अध्यक्ष मनोहर चौधरी ,कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ,सचिव श्याम राय आदि ने बताया मंदिर निर्माण जनसहयोग से कराया जा रहा है। बहुत जल्द ही मां पार्वती का भव्य मंदिर का निर्माण होगा. ज्ञात हो की बाबा ब्रजलेश्वरधाम में दस -बारह जिलों से शिवभक्त यहां आकर महादेव व मां पार्वती का जलार्पण करते है। यहां एक माह तक सावन बहार महोत्सव ,भादो पूर्णिमा पर पांच दिवसीय मेले का आयोजन एवं महाशिवरात्रि पर मेले का आयोजन होता है.बाबा का निर काफी शक्तिशाली है. जो गंभीर बीमारी […]

Noimg

पांच वर्ष बाद फिर से  सोनवर्षा के बड़ी भगवती स्थान में विराजित होगी मां सरस्वती || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – सोनवर्षा की मां बड़ी भगवती की महिमा निराली है। यहां हर वर्ष नागपंचमी में लाखो श्रद्धालु करते हैं पूजा अर्चना.लगभग 50 सालों से वसंत पंचमी में मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित कर भक्त करते रहे मां सरस्वती की पूजा.लेकिन लगभग पांच वर्ष से किसी अपरियाय कारणों से प्रतिमा स्थापित नही हो सका था. ।लेकिन इस वर्ष मां भगवती सरस्वती पूजा युवा समिती के द्वारा प्रतिमा स्थापित करने की सारी प्रक्रिया हो चुकी है। समिती अध्यक्ष ने अंकेश कुमार ने बताया की प्रशासन प्रक्रिया पूरी कर के पूजा के लिए लाइसेंस ले लिया गया है . वहीं इस आयोजन को लेकर धीरेंदर चौधरी,प्रसंत कुमार, नीलकमल कुमार,गुलुस ,अंकित,हर्ष , केशव कुमार,माधव,आयुष, रोबिंश,कोमल, शुभम, रोहन आदि सक्रिय दिखे. DESK 04

Noimg

बिहपुर के स्वराज आश्रम में 8 बजे फहरेगा तिरंगा || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रखंड के सरकारी एवं गैरसरकारी संस्थानों में झंडोत्तोलन की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.बिहपुर स्वराज्य आश्रम में प्रखंड अध्यक्ष इरफान आलम सुबह 8 बजे , खादी भंडार में 8:10 बजे , प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रीमा देवी 8:30 बजे बाल विकास , 8:50 बजे बीआरसी, 9:00 बजे , भाजपा कार्यालय में 9:15 बजे , राजद कार्यलय में 9:20 बजे ,बिहपुर सीएचसी में प्रभारी मुरारी पोद्दार 9:30 बजे , बिहपुर डाकबंगला में जिप मोइन राइन 9: 30 बजे , जदयू कर्यालय में 9:45 बजे ,झंडापुर ओपी मे प्रभारी अजीत कुमार 10:30 बजे, बिहपुर थाना में थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह 10:00 बजे समेत अन्य स्थानों व संस्थानों में भी झन्डोत्तोलन […]

Noimg

जीरो माइल में किराए पर रह रहे बंगाल के दो व्यवसायियों का एक लाख 40 हजार रुपये चोरी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – जीरो माइल में किराये पर रह रहे बंगाल के दो फेरी व्यवसायियों के कमरे से अज्ञात अपराधियों ने एक लाख 40 हजार रुपये की चोरी कर ली है. घटना की बाबत तेतरी निवासी सर्वेश चौधरी ने नवगछिया थाने में लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. सर्वेश का कहना है कि जीरो माइल के पास फेरी का व्यवसाय करने वाले कुछ व्यवसाई उनके मकान में किराए पर रह कर अपना रोजगार करते हैं. अक्सर यह लोग दिनभर घूम घूम कर अपने सामानों को बेचते हैं और कभी कभार खाना खाने या फिर किसी अन्य कार्य से कमरे पर आते हैं. कपड़ा बेचने वाले व्यवसायी इमरान हुसैन का 40 हजार रुपये और कुर्सी बेचने वाला व्यवसायी मकबूल हुसैन का […]

Noimg

बैंक डकैती कांड – शाखा प्रबंधक के लिखित बयान पर दर्ज की गयी प्राथमिकी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया के एनएच 31 स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में लगभग 9.50 लाख डकैती के मामले में शाखा प्रबंधक सुमित कुमार के बयान पर पांच अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध नवगछिया थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. जबकि नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में पुलिस की तीन टीम मामले के उद्भेदन में लगी है. बुधवार को देर शाम एसडीपीओ कार्यालय में एसपी ने कांड के संदर्भ में पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया है. मामले के अनुसंधान के लिये नवगछिया आदर्श थाने के पदाधिकारियों के अलावा गोपालपुर, परवत्ता, ढोलबज्जा, वज्रा टीम और डीआईयू टीम के पदाधिकारी भी मौजूद थे. जानकारी मिली है कि घटना के संदर्भ में एक एसआईटी का भी गठन किया […]

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया जाएगा गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा,तैयारी पूरी || GS NEWS

नवगछियाभक्ति पूजा अर्चनाभागलपुरBarun Kumar Babul0

नवगछिया के सावित्री पब्लिक स्कूल में गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया जाएगा । इस बाबत विद्यालय के निर्देशक रामकुमार साहू ने बताया कि सावित्री पब्लिक स्कूल में दिन के 10:30 बजे झंडोत्तोलन होगा एवं 11:30 बजे से मां सरस्वती की पूजा अर्चना शुरू होगी । वही प्रसाद वितरण 1:00 बजे दोपहर से होगा ।मौके पर विद्यालय के प्राचार्य केके सिंह ने बताया कि मां सरस्वती की आराधना हेतु 27 जनवरी शुक्रवार को संध्या 5:00 बजे से संध्या जागरण का आयोजन किया जाएगा । वही गणतंत्र दिवस एवं सरस्वती पूजा में विद्यालय परिवार के सभी सदस्य के अलावे नवगछिया के कई गणमान्य व छात्र छात्राओं के अभिभावक सहित कई अन्य शामिल होंगे । Barun Kumar Babul