Month: January 2023

Noimg

भूमिहीन को सरकारी योजनाओं के तहत दिए गए 60 हजार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

जयपुर चुहर पुरब, नगरपारा उत्तर,जयपुर चुहर पश्चिम और सिंहपुर पश्चिम के 30 भूमिहीन प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुक को मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के तहत भूमि क्रय के लिए 60 हजार राशि दी गयी थी,जिससे वे नगरपारा दक्षिण में जमीन क्रय किये। तदोपरान्त उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम क़िस्त के तहत 40 हजार की सहायता राशि दी गयी है। तीन माह से ऊपर बीत जाने के बाबजूद इनमें से 10 लाभूकों द्वारा क्रय की गई जमीन पर आवास निर्माण शुरू नहीं किया गया है। सभी लाभुक को उजला और लाल नोटिस दिया जा चुका है। ये लाभुक हैं—–1)मुमताज आलम2)जुलेसा खातून3)समीना खातून4)शबनम खातून5)फारुख अलीआदि यदि दो दिनों में इनके द्वारा कार्य शुरू नहीं किया जाता है तो […]

Noimg

विधायक गोपाल मंडल का नगर उप सभापति प्रतिनिधि ने किया सम्मान समारोह का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नगर परिषद नवगछिया के उपसभापति प्रतिनिधि अजय कुमार उर्फ प्रमोद कुमार यादव द्वारा गोपालपुर विधानसभा के लोकप्रिय विधायक सह सचेतक सत्तारूढ़ दल माननीय श्री नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल का सम्मान समारोह अपने निवास पर आयोजित किए जिसमें उपसभापति प्रतिनिधि नगर परिषद नवगछिया अजय कुमार उर्फ प्रमोद कुमार यादव एवं नगर परिषद के वार्ड पार्षदों द्वारा माननीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ़ गोपाल मंडल एवं जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती का माला एवं अंग वस्त्र देकर भव्य स्वागत गया । इस स्वागत समारोह में कृष्ण नंदन पासवान वार्ड नंबर 27, सुभाष सिंह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि 14, बबलू झा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि 06,अशोक जयसवाल वार्ड वार्ड पार्षद प्रतिनिधि 20, रवि मंडल वार्ड नंबर 16, हिमांशु भगत वार्ड पार्षद […]

Noimg

जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने को लेकर ढोलबज्जा में बैठक आयोजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | आगामी 2 फरवरी को सभी प्रखंड मुख्यालय में बिहार प्रदेश जदयू के द्वारा बिहार लेनिन बाबू जगदेव प्रसाद की 100वीं जयंती मनाने का निर्णय लिया गया है।इस संबंध में जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती ने बताया कि पार्टी की ओर से सभी प्रखंडों में 2 फरवरी को जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई जाएगी। इसको सफल बनाने को लेकर प्रत्येक प्रखंड में बैठक आयोजित की जा रही है। नवगछिया प्रखंड के ढोलबज्जा बाजार में जदयू के निवर्तमान जिला कोषाध्यक्ष महेंद्र प्रसाद गुप्ता के आवास पर बैठक आयोजित कर विचार-विमर्श की गई। नवगछिया के निवर्तमान प्रखंड अध्यक्ष मुरारी मंडल ने कहा कि ढोलबज्जा बाजार में जयंती समारोह आयोजित करने को लेकर तैयारी की जा रही है। इस मौके पर जदयू […]

Noimg

समय के साथ चलें युवा और पदाधिकारी किसानों के बीच जायें – राज्यपाल || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | साहू परवत्ता में आयोजित एक समारोह में सिक्किम के राज्यपाल महामहिम गंगा प्रसाद चौरसिया ने सभा को संबोधित करते हुए एक आदर्श समाज कैसे स्थापित हो, इसका रोड मैप बताया। संबोधन के क्रम में उनका सबसे ज्यादा फोकस युवाओं पर रहा। उन्होंने कहा कि नौजवान वर्ग ही कल के भविष्य हैं। कठिनाइयों का सामना तो करना पड़ेगा लेकिन आगे बढ़ते रहना है। उन्होंने अपने संबोधन में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की चर्चा की। श्री चौरसिया ने कहा कि सबों में प्रतिभा एक जैसी है और समय भी सबों के लिये एक जैसा ही है। ऐसी स्थिति में जो खुद को समय के साथ आगे बढ़ना स्वीकार करेंगे, आगे उन्हें सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि नौकरी की तलाश […]

Noimg

मधुरापुर गांव में दो पक्ष के बदमाश में विवाद को लेकर चली गोली, दहशत में लोग,पहुंची पुलिस, दो खोखा बरामद || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर: मधुरापुर गांव में सोमवार को दो पक्ष के बदमाशों में किसी कारण को लेकर विवाद होने पर करीब 8 चक्र गोलियां चली। लोगों में गोली चलने की आवाज सुनकर दहशत फैल गया। लगातार चल रहे गोली के कारण कोई समझ नहीं पा रहा था की गोली कौन और क्यों चला रहा है। लेकिन जब घर से बाहर आकर देखा तो गजब का नजारा था करीब 7 की संख्या में हथियार से लैस बदमाश वहां एक लाइन से सड़क पर खड़े थे और ताबड़तोड़ गोलियां चला रहे थे। अपराधी कोई और नहीं बल्कि और बलाहा,नारायणपुर का था जिसका मधूरापुर के ही एक छोटे-मोटे बदमाश से किसी बात को लेकर विवाद हुआ और उसके बाद गोलियां चलने लगी। गोली की घटना […]

Noimg

ओकाया इलेक्ट्रिक बाइक अपने 5 मॉडलों के साथ भागलपुर में किया गया लॉन्च || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर के जवारीपुर में ओकाया इलेक्ट्रिक वेहिकल के अधिकृत शोरूम की हुई शुरुआत। भागलपुर के शोरूम में ओकाया इलेक्ट्रिक वाहन अपने 5 मॉडलों के साथ लॉन्चिंग किया। ओकाया कंपनी लगभग 40 वर्षों से कस्टमर सर्विस के क्षेत्र में बैटरी इनवर्टर जो कि माइक्रोटेक के नाम से बनाती आ रही है। अब ओकाया इलेक्ट्रॉनिक वही कल की दुनिया में वर्ष 2001 के से कदम रख दिया है और इसके प्रोडक्ट की सहारना भी हो रही है। ओकाया का शोरूम भागलपुर में सागर ग्रुप के माध्यम से सागर एंटरप्राइजेज के नाम से खोला गया है। पेट्रोल की बढ़ती कीमत का सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है इसके कारण इलेक्ट्रॉनिक बाइक वरदान साबित हो सकता है। इलेक्ट्रॉनिक बाइक की […]