Month: January 2023

Noimg

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि की स्मृति में कांग्रेस इंटक ने निकाली गांधी संकल्प पदयात्रा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

स्वतंत्रता संग्राम में प्राणों की आहुति देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में कांग्रेस इंटक के कार्यकर्ताओं ने बड़े पैमाने पर भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय के नेतृत्व में तिलकामांझी स्मारक पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया तथा दो मिनट का मौन रखकर महात्मा गांधी के चित्र पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।तत्पश्चात शहीद तिलकामांझी स्मारक से कचहरी चौक तक गांधी संकल्प पदयात्रा निकाली गयी।पदयात्रा में वैष्णव जन को तेने कहिए पीर पराई जाने रे बज रहे थे। राष्ट्रपिता को नमन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश उपाध्याय ने कहा- उनके आदर्श लाखों लोगों को प्रेरित करते रहते हैं। हम उनके सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलने का संकल्प […]

Noimg

कार्बन बेबी सिंड्रोम बीमारी से ग्रसित बच्चे मिले विदेशों के बाद भागलपुर में, इस बीमारी में बच्चे का पूरा शरीर पड़ जाता है काला || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी महंगे इलाज के कारण अनोखी बीमारी से अबतक ग्रहसित है भागलपुर के बच्चे भागलपुर में एक अनोखी बिमारी पनप रही है, दरअसल विगत दिनों पूर्व चमकी बुखार का लक्षण देख एक बच्चे को शिशु रोग विशेषज्ञ डा आरके सिन्हा के क्लीनिक में भर्ती किया था,जहां चिकित्सक ने ईलाज के दौरान मरीज के काले रंग को देखते हुए, एक अजीब सी बिमारी का अनुमान लगाया। गौतलब हो की चिकित्सक आरके सिन्हा पूर्व में जेएलएनएमसीएच के एचओडी रहे हैं और लम्बे समय से शिशु रोग में बेहतर चिकित्सा सेवा दे रहे है। उनके निजी क्लीनिक में एक अनोखा बच्चा इलाज के लिए आया उस बच्चे का शरीर अलकतरा से भी ज्यादा काला दिखा । विदेशों के बाद अब अपने […]

Noimg

निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान एक युवती की हुई मौत, परिजनों ने घंटों काटा बवाल || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के भोलानाथ पुल के समीप स्थित एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान हुसैनाबाद की मजहबी बेगम की मौत हो गई . जिसके बाद मृतक के परिजनों ने डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर बवाल काटा है . हंगामा की सूचना मिलते ही साक्षात थाना प्रभारी अशोक कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे परिजनों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया . घटना के बाबत मृतक के परिजनों ने बताया कि उसके मरीज को सांस लेने में तकलीफ थी . इसके बाद उसे इलाज के लिए डॉक्टर विनय कुमार के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया . जहां डॉक्टर ने उसे मेडिसिन […]

Noimg

नवगछिया : छात्राओं द्वारा योग का शानदार प्रदर्शन || GS NEWS

उपलब्धिनवगछियाBarun Kumar Babul0

बालभारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया की छात्राओं ने 26 जनवरी एवं सरस्वती पूजा के अवसर पर योग का शानदार प्रदर्शन किया गया । प्राचीन योग सभ्यता को विद्यालय की वर्ग :- 8,7, एवं 6 की छात्राओं ने युवा पीढ़ी एवं समाज को योग के माध्यम से निरोग रहने का अच्छा संदेश दिया । मौके पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष अजय कुमार रुंगटा कोषाध्यक्ष:- अशोक गोपालका , अभय प्रकाश मुनका जगदीश मावन्डिया प्राचार्य मुरारी लाल पंसारी ने सभी छात्राओं एवं योग प्रशिक्षक संजय कुमार मवांडिया को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभ आशीर्वाद दिया । उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी अशोक केडिया द्वारा दी गई । Barun Kumar Babul

ग्राहक सेवा केंद्र का संचालक हुआ साइबर ठगी का शिकार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बड़ी मकनपुर निवासी एक ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक शोएब अख्तर ने नवगछिया एसपी को लिखित आवेदन देते हुए कहां है कि साइबर ठगों ने उनके रिप्लाय एप्प वॉलेट से दो चरण में ₹184020 उड़ा लिए हैं. शोएब अख्तर का कहना है कि 29 जनवरी को सुबह 11:45 पर और 11:49 पर उनके वॉलेट से क्रमशः ₹80010 और ₹104010 उड़ा लिए गए. शोएब का कहना है कि उसके रुपए मोहन कुमार के एक्सिस बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है. पीड़ित ने पुलिस के समक्ष खाते का भी विवरण दिया है. पीड़ित ने पुलिस से जांच कर उचित कार्रवाई करने की गुहार लगाई है. DESK 04

छट्ठू सिंह टोला की तीन में टीसीसी तेतरी को किया पराजित ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – इस्माईलपुर प्रखंड के मिलन चौक ग्राउंड पर आयोजित 20 -20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच क्रिकेट क्लब छट्ठू सिंह टोला और टीसीसी तेतरी के बीच खेला गया. छट्ठू सिंह टोला की टीम के कप्तान श्रीनिवास ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.4 ओवर में 131 रनों का लक्ष्य रखा. तेतरी की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 15 ओवर में 127 रन पर ही सिमट गयी. इस तरह से छट्ठू सिंह टोला की टीम ने 3 रन से मैच जीत लिया. इस्माईलपुर के जिला परिषद बिपिन कुमार मंडल जी के द्वारा विजेता टीम को ट्रॉफी दिया गया. मुखिया संजय मंडल, उपमुखिया प्रतिनिधि पिंटू, वार्ड सदस्य पंकज यादव ने मन ऑफ द मैच दिया. कॉमेंटेटर राहुल कुमार […]

Noimg

बोरवा टोला में सोयी अवस्था में दादा पोते की गोली मार कर हत्या || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कोसी पार कदवा बोरवा टोला में अज्ञात अपराधियों ने शनिवार और रविवार की दरम्यानी रात को सोयी अवस्था में गांव के दशरथ राय (62) और उसके पोते कृष्णा कुमार (07) की गोली मार कर हत्या कर दी है. दशरथ राय के दाहिने कनपटी और गाल के बीच में गोली का निशान है तो कृष्णा कुमार के बाएं गाल पर गोली लगने के निशान हैं. घटना की सूचना गांव में फैलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने फोर लेन सड़क को जाम करने का प्रयास किया. ग्रामीण पोस्टमार्टम के लिये शव उठाने नहीं दे रहे थे, लोग हत्यारों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी, मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग कर रहे थे. हालांकि प्रबुद्धजनों और पुलिस […]