Month: January 2023

नवगछिया व्यवहार न्यायालय में शिविर आयोजित कर जुमनाइल जस्टिस और पाक्सो एक्ट के बारे में दी गयी जानकारी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में जुमनाइल जस्टिस एक्ट 2015 एवं पाक्सो एक्ट के बारे में लोगों को जागरूक किया गया. शिविर की अध्यक्षता अनुमंडल विधिक सेवा समिति नवगछिया के सचिव अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी रवि रंजन कर रहे थे. जबकि मौके पर न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम नवगछिया सुभाष कुमार, डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे ने भी भाग लिया. शिविर में उपरोक्त कानूनों के बारे में सभी थानाध्यक्षों और संबंधित पुलिसकर्मियों को विस्तार से जानकारी दी गई. जबकि शिविर का समापन धन्यवाद ज्ञापन के बाद किया गया. मानवीय चेहरा दिखाने की है जिम्मेदारी नवगछिया के अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी रवि रंजन ने मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि जुमनाइल एक्ट में […]

Noimg

फोर लेन सड़क पर वाहनों की लगातार आवाजाही से दब गयी गोली की आवाज || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – दशरथ राय और उसके दो पोते जहां पर सोए हुए थे, वहां से महज दस से 15 फीट दूर ही दूसरे दरवाजे पर अन्य लोग भी सोए थे. 50 फीट दूर ही दशरथ राय का घर है. लेकिन गोली लगने की आवाज किसी को नहीं आयी. स्थानीय लोगों ने बताया कि दशरथ राय जिस दरवाजे पर सो रहे थे, वहां से 15 से 20 फीट की दूरी पर ही फोर लेन गुजरती है. हर वक्त फोर लेन पर वाहनों की आवाजाही होती है और टायर फटने की भी आवाज अक्सर आती है. कुछ ग्रामीणों ने बताया कि उनलोगों ने देर रात करीब एक बजे एक आवाज जरूर सुनी, उनलोगों को लगा कि फोर लेन सड़क पर किसी वाहन […]

Noimg

पहाड़पुर में राज्य खादी ग्रामोद्योग ने लगाया एक दिवसीय कार्यशाला || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – दक्ष कार्यकुशल ग्रामीण कारीगरों हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत एक दिवसीय जागरूकता शिविर पहाड़पुर गाँव क़े रविदास टोला में राज्य कार्यालय खादी और ग्रामोद्योग आयोग पटना सहयोग संस्थान संत रैदासा फाउंडेशन नारायणपुर ने किया।कार्यक्रम के राज्य कार्यलय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग के राज्य नोडल पदाधिकारी मुख्य अतिथि गोपाल कुमार थे। पदाधिकारी ने कहा कि आप सब खादी ग्रामोद्योग से जुड़कर योजना का लाभ उठाएं। दो कामगार परशुराम पंडित व अनिल रविदास को अधिकारी गोपाल और अजय रविदास ने संयुक रूप से गमछे से सम्मानित किये। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रुपौली ड्रॉ मदन मोहन दास ,परशुराम पंडित,शिवराम पंडित,अमित कुमार, प्रीतम कुमार सुमन कुमार, पप्पु राम,राजेश,प्रभेष कुमार,राजा कुमार, रामलोचन कुमार, लक्ष्मण दास,जोनु कुमार,मिथलेश कुमार, राजेश शर्मा, संजीव शर्मा,विलाश शर्मा,विक्रम […]

Noimg

सम्मान समारोह का आयोजन || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर- प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत के शाहपुर चौहद्दी गॉव स्थित नाथ स्थान परिसर में नाथ बाबा क्लब शाहपुर के सानिध्य में सरस्वती पुजा के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में जिलापार्षद प्रतिनिधि भारतेन्दु मिश्रा,प्रमुख प्रतिनिधि मंटु यादव,पुर्व प्रमुख ईशो यादव,पुर्व जिलापार्षद प्रतिनिधि महेशचंन्द्र मंडल,पीएचसी प्रभारी डा.विनोद कुमार एवं दैनिक समाचार पत्र के विभिन्न पत्रकार समेत समाजिक कार्यकर्ता को फुलमाला व अंगवस्त्र से सम्मानित किया।मौके पर कई वक्ताओं ने संबोधन में सुबे के पुर्व मंत्री दिवंगत ब्रह्मदेव मंडल के योगदान पर प्रकाश डाला वहीं जिलापार्षद प्रतिनिधि भारतेन्दु मिश्रा ने. संबोधन में पुस्तकालय के लिए भवन की घोषणा किया वहीं प्रमुख प्रतिनिधि ने प्रखंड के विभिन्न पंचायत के गली मुहल्ले में सभी समस्याओं को दूर करने का […]

Noimg

गोलियों की गूंज से थर्राया नवगछिया, डबल मर्डर से दहला नवगछिया का कदवा गांव || GS NEWS

ढोलबज्जानवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया एक बार फिर गोलियों की गूंज से थर्रा उठा है। जहां बीते कई महीनों से पुलिस जिला नवगछिया शांत था वहाँ अब फिर अपराधी बेलगाम हुए और डबल मर्डर की घटना को अंजाम दे दिया। मामला नवगछिया के कदवा थाना क्षेत्र के बोड़वा टोला की है जहां सोये अवस्था मे देर रात अपराधियों ने दशरथ राय और उनके पोते सात वर्षीय मासूम कृष्ण की गोली मारकर हत्या कर दी। रात में परिजनों को इसकी भनक तक नहीं लगी सुबह जब परिजन उन्हें जगाने गए तो दोनों को खून से लथपथ देखा इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। मौके पर एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ दिलीप कुमार पहुँचे और मामले की जानकारी ली साथ ही परिजनों […]

रंगे हाथ चोर को पुलिस ने दबोचा || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 से मधुरापुर बाजार को जाने वाली मुख्य सड़क कॉलेज चौक के पास स्थित अभिषेक पे फोन के दुकानदार रायपुर निवासी मुकेश शर्मा के दुकान में चोरी करने के प्रयास के दौरान भवानीपुर पुलिस की गश्ती दल ने शनिवार की देर रात्रि एक चोर को दबोचा है जबकी अन्य चोर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया है। गिरफ्तारी बाद तलाशी के दौरान चोर के पास दिवाल तोड़ते हुए छैनी हथोड़ा बरामद किया है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया की गिरफ्तार चोर मधुरापुर निवासी सुभाष यादव का पुत्र अमित कुमार यादव है पुछताछ के दौरान चोरी की घटना को असफल अंजाम कबूल करते हुए अमित ने पुलिस को स्वीकार कर बताया कि […]