Month: January 2023

बहत्तरा गांव में पीडब्ल्यूडी सड़क पर ट्रेक्टर के चपेट में आने से मोटरसाकिल सवार की मौत || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – परवत्ता थाना क्षेत्र के बहत्तरा गांव में एक अनियंत्रित मिट्टी लदे ट्रेक्टर के चपेट में आने से एक मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गयी है. मृतक की पहचान मिर्जाफरी निवासी 55 वर्षीय तैयब अंसारी के रूप में की गयी है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये देर रात अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया है. जानकारी मिली है कि करीब 20 वर्ष से तैयब भागलपुर के हबीबपुर में प्रवास करते हैं. रविवार को वे घर मिर्जाफरी आये थे और देर शाम यहां से भागलपुर की ओर जा रहे थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि बहत्तरा गांव के पास एक मिट्टी लदा ट्रैक्टर मिर्जाफरी गांव की ओर आ रहा था. […]

Noimg

कैट की परीक्षा में 99.67 अंक लाने वाले नवगछिया के बाल भारती के पूर्व छात्र सुजय IMA अहमदाबाद के लिये हुए शार्ट लिस्टेड || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – कैट की परीक्षा में 99.67 अंक लाने वाले रंगरा के चापर गांव के स्थायी निवासी व नवगछिया के प्रोफेसर कॉलोनी के निवासी कविता देवी और प्रो डॉ विभांशु मंडल के पुत्र सुजय शुभम आईएमए अहमदाबाद के लिये शार्ट लिस्टेड किये गए हैं. प्रो डॉ विभांशु मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि आईएमए अहमदाबाद में सुजय का पीजी कोर्स के लिये साक्षात्कार होना है. जानकारी मिली है कि सुजय ने मैट्रिक तक की पढ़ाई बाल भारती गौशाला रोड से की, उसके बाद बोकारो चिन्मय से इंटर और दिल्ली से स्नातक किया है. सुजय के पिता डॉ विभांशु मंडल जेपी कॉलेज के पूर्व प्रचार्य हैं और वर्तमान में वे जीबी कॉलेज में पदस्थापित हैं. सुजय की सफलता पर बाल […]

पाँच दिवसीय फ्रेक्शन क्वीज प्रतियोगिता का समापन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक प्रतिनिधि जन शिक्षा निदेशालय एवं प्रथम संस्था के सहयोग से खेलेगा बिहार-पढ़ेगा बिहार के तहत 03 जनवरी से चल रहे पाँच दिवसीय फ्रेक्शन क्वीज प्रतियोगिता का शनिवार को समापन किया गया. प्रतियोगिता के सफल संचालन में प्रखंड केआरपी पूनम कुमारी एवं प्रथम संस्था के जिला समन्वयक राहुल कुमार का सराहनीय सहयोग रहा.केआरपी ने बताया कि उक्त क्वीज प्रतियोगिता में कुल 524 बच्चे शामिल हुए। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य था कि अधिक से अधिक बच्चों को क्वीज प्रतियोगिता में शामिल कर पढ़ाई-लिखाई का स्तर को मजबूत बनाना और खासकर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे डिजिटल उपकरणों एवं शिक्षण सामग्री से अवगत हो सके एवं डिजिटल उपकरणों के बारे में जागरूक हो सके. DESK 04

कर्नाटक में होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में खरीक के नवीन का हुआ चयन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

खरीक प्रतिनिधि कर्नाटक के धारवाड़ में 12 से 16 जनवरी तक आयोजित होने वाली राष्ट्रीय युवा महोत्सव – 2023 में खरीक प्रखंड के मिरजाफरी निवासी सुनील कुमार साह के पुत्र नवीन कुमार का भी चयन हुआ.नवीन का चयन नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के सहयोग से हुआ.खरीक के युवा का चयन होने पर पंचायत के मुखिया पति मनीष कुमार, शिक्षक राजाराम साह, उस्मानपुर मुखिया गणेश मंडल, नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के जिला युवा पदाधिकारी कुंदन सागर आदि ने नवीन को बधाई दी है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है.वहीं, नवीन ने बताया कि युवा महोत्सव में देश के सभी राज्य और शासित प्रदेश से आये युवा प्रतिभागी अपने-अपने राज्य व क्षेत्र से जुड़ी लोक संस्कृति कला आदि को देश […]

Noimg

नवगछिया में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ की बैठक आयोजित || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया के जगतपति नाथ महादेव मंदिर परिसर में राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ नवगछिया शाखा की एक बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता पंडित ललित शास्त्री जी द्वारा की गई । बैठक में संगठन की मजबूती प्रदान करने सदस्यों का विस्तार,समाज में ब्राह्मणों को आरक्षण मिलने हेतु परिचर्चा, नगर में भगवान परशुराम जी का मंदिर हेतु चर्चा की गई । बैठक को सफल बनाने हेतु पंडित नीरज शर्मा पंडित नंदलाल तिवारी पंडित श्रीधर शर्मा पंडित सुभाष पांडे पंडित कौशल झा पंडित अर्जुन शर्मा पंडित कन्हैया शास्त्री पंडित भोला शर्मा पंडित पंकज झा अविनाश मिश्रा रवि कौशिक रामकृष्ण इत्यादि उपस्थित थे . DESK 04

बिहपुर वार्ड सचिव संघ ने किया बैठक,पुराने वार्ड सचिव को स्थायी करने की मांग || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। बिहपुर ब्लॉक मैदान  में रविवार को वार्ड- सचिव संघ की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजेंद्र पासवान व संचालन जिला महासचिव प्रमोद राजपाल ने किया। बैठक में बताया की वार्ड -सचिव संघ का विभिन्न मांगों को लेकर पटना के गर्दनीबाग में 4 दिसंबर से अनिश्चिकालीन धरना चल रहा है। इस धरना का मुख्य उद्देस  पुराने वार्ड सचिवों को स्थायी किया जाय और सम्मानजक मानदेय दिया दिलवाना है। वहीं अनिश्चितकालीन धरना में  बिहपुर से भी लोग भाग लेने 23 जनवरी को पटना जाएंगे। जिसको लेकर बिहपुर अंतर्गत सभी गांव जाकर जनसंपर्क करने का निर्णय लिया गया है। वहीं बताया की अगली बैठक 18 जनवरी को किया जाएगा और पटना जाने का रूप रेखा तैयार किया जाएगा। बैठक में […]

Noimg

कुख्यात कन्हैया गैंग को दबोचने दियारा में चला गया सघन सर्च अभियान ,एसपी ने किसानों से ली जानकारी || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

5 थानों की पुलिस छापेमारी में थी शामिल बिहपुर। रविवार को नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज के नेतृत्व में सोनवर्षा के कुख्यात बदमाश कन्हैया चौधरी समेत लत्तीपुर के पप्पू यादव व सकला यादव को धर दबोचने को लेकर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। इस सर्च आभियान में एसडीपीओ दिलीप कुमार ,इंस्पेक्टर विनय कुमार ,बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ,खरीक थानाध्यक्ष सूबेदार पासवान , नदी थाना थानाध्यक्ष अशोक चौधरी ,झंडापुर ओपी प्रभारी अजीत कुमार  और दोरोगा नवीन कुमार भी शामिल थे। सोनवर्षा दियरा,विक्रमपुर दियरा और नारायणपुर प्रखंड के  चकरामी दियरा एवं जहाज घाट नारायणपुर तक छापामारी किया गया। इस दौरान बदमाश तो भागने में सफल रहे । लेकिन किसानों के चेहरे पर खुशी का भाव साफ-साफ देखा गया। छापेमारी के दौरान एसपी […]

भारत जोड़ो यात्रा का जमुनिया चौक पर होगा भव्य स्वागत सह सम्मान समारोह- डॉ गंगा || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | बिहार में बांका के मंदार पर्वत की तराई से 5 जनवरी को शुरू हुई बिहार कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा भागलपुर पहुंच चुकी है। जो रविवार को भागलपुर के विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए गुजरी है। अब यह यात्रा सोमवार 9 जनवरी को भागलपुर शहर से सुबह प्रारंभ होगी। जो जीरो माइल के रास्ते गंगा नदी को विक्रमशिला पुल होते हुए पार करके अजीत शर्मा के होटल वैभव इन में दोपहर का भोजन करेगी। इसके बाद यह यात्रा तेतरी जीरोमाइल चौक से प्रारंभ होगी। यह जानकारी बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के पूर्व प्रदेश सचिव डॉ मृत्युंजय सिंह गंगा ने दी। मिली जानकारी के अनुसार तेतरी जीरो माइल से प्रारंभ यह यात्रा सोमवार को जमुनिया चौक होते हुए एसडी […]