January 8, 2023
भागलपुर में तिलकुट का बाजार हुआ गुलजार, मकर सक्रांति को लेकर चल रही तैयारी || GS NEWS
निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 04भागलपुर में मकरसंक्रांति को लेकर बाजार तिलकुट से गुलजार हो गया है. तो शहरवासी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं, तिलकुट की डिमांड को देखते हुए कारीगर दिन-रात तिलकुट तैयार करने में जुटे हुए हैं. भागलपुर के बाजारों में चीनी, गुड़, खोआ सहित कई प्रकार के तिलकुट उपलब्ध है. लोगों को सबसे ज्यादा गुड़ का तिलकुट पसंद आ रहा है. दूरदराज से लोग तिलकुट खरीदने के. लिए भागलपुर के बाजार पहुंच रहे हैं. वहीं सही बिक्री नहीं होने से दुकानदारों में निराशा देखी जा रही है. लेकिन पिछले साल की अपेक्षा इस साल बाजार अच्छा है. दुकानदारों को उम्मीद है कि मकर संक्रांति के दिन तिलकुट की बिक्री ज्यादा होगी. फिलहाल भागलपुर के सुजागंज बाजार में कारीगर दिन रात तिलकुट […]