Month: January 2023

पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री अफ्फाक आलम ने नारायणपुर में किया क्षेत्र भ्रमण || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर- भारत जोड़ो यात्रा के तहत नारायणपुर के बलाहा स्थित ब्राईट चिल्ड्रेन एकडेमी परिसर में सुबे के पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री अफ्फाक आलम को क्षेत्र भ्रमण के दौरान समाजसेवी मासूम रशीद उर्फ छोटु के तत्वावधान में पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।संबोधन में मंत्री ने बताया की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गॉधी भारत के विभिन्न राज्य में भारत जोड़ो यात्रा की मुहिम पर चल रहे है।जिसमें बिहार में आरंभ को लेकर बिहार के प्रदेश स्तर व जिला स्तर के कांग्रेस के नेता समेत वरीष्ट नेता व कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर बड़ी संख्या में भाग लेने आ रहे हैं। जो की बिहार में पुर्णतः सफल होगा जिसमें आम लोगों से हाथ जोड़ो नफरत छोड़ो […]

Noimg

पानी से भरे गड्ढे में गिरने से दो वर्षीय बच्चे की मौत ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया | रंगरा थाना क्षेत्र के साहू टोला भवानीपुर में गड्ढे में गिरने से दो वर्षीय बालक की मौत हो गई। मृतक बच्चे साहू टोला भवानीपुर निवासी अजीत कुमार के दो वर्षीय पुत्र अंशु कुमार के रूप में हुई। मृतक बच्चे के पिता ने बताया की रविवार को शाम करीब 3:00 बजे घर के आगे में अंशु खेल रहा था खेलने के क्रम में वो पानी से भरे गड्ढे में जा गिरा। काफी देर तक जब उसकी तलाश की गई तो गड्ढे के पास उसका चप्पल मिला। जिसके बाद जब गड्ढे में देखा गया तो बच्चा गड्ढे में गिरा हुआ था। जिसके बाद उसे अनुमंडल अस्पताल नवगछिया लाया गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। DESK 04

कुर्की की कार्रवाई की गई || GS NEWS

गोपालपुरनवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | गोपालपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में रविवार को भवेश यादव के घर में गोपालपुर पुलिस द्वारा कुर्की की कार्रवाई की गई। जिसमें घर के दरवाजे ,खिड़की ,टेबल अन्य कई सामान जब्त कर थाने लाए।तिनटंगा करारी गांव में हत्या के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी सोनू यादव के घर में भी कुर्की की कार्यवाही की गई ।जहां कार्रवाई से पहले हैं घर से दरवाजे खिड़की गायब था। गौर की कुछ माह पूर्व गांव के पुरानी रंजिश में एक व्यक्ति को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था । जिसके बाद उसी रात को भाग कर मामा के घर पोखरिया चले आए थे।जहां पुलिस द्वारा छापेमारी करने पर सोनू यादव पुलिस पर भी हमला कर […]

Noimg

दंगल के फाइनल मुकाबला के साथ ही कौशल्या मेला हुआ सम्पन्न || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

अंग क्षेत्र का प्रसिद्ध मां कौशल्या के तीन दिवसीय मेले के अंतिम दिन आचार्य कौशल जी एवं पंडित मुकेश शास्त्री के सहयोगियों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन के साथ विधिवत रूप से सम्पन्न हो गया । मौके पर आयोजित दंगल प्रतियोगिता का दर्शकों ने भीषण ठंड में भी पहलवानों के दमखम, दाव पेंच का भरपूर आनंद लिया । दंगल में महिला पहलवान में दिल्ली की हन्नी ने बनारस की खुशी को मात दिया । मौके पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा की प्रत्येक वर्ष आयोजित होने वाले कौशल्या मेला में आयोजन कमेटी द्वारा दंगल का फाइनल मुकाबला अंतिम दिन बनारस के भीम पहलवान और. धोबानियां के रोहित पहलवान ने बाजी मारी और […]

Noimg

भागलपुर में तिलकुट का बाजार हुआ गुलजार, मकर सक्रांति को लेकर चल रही तैयारी || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर में मकरसंक्रांति को लेकर बाजार तिलकुट से गुलजार हो गया है. तो शहरवासी भी उत्साहित नजर आ रहे हैं, तिलकुट की डिमांड को देखते हुए कारीगर दिन-रात तिलकुट तैयार करने में जुटे हुए हैं. भागलपुर के बाजारों में चीनी, गुड़, खोआ सहित कई प्रकार के तिलकुट उपलब्ध है. लोगों को सबसे ज्यादा गुड़ का तिलकुट पसंद आ रहा है. दूरदराज से लोग तिलकुट खरीदने के. लिए भागलपुर के बाजार पहुंच रहे हैं. वहीं सही बिक्री नहीं होने से दुकानदारों में निराशा देखी जा रही है. लेकिन पिछले साल की अपेक्षा इस साल बाजार अच्छा है. दुकानदारों को उम्मीद है कि मकर संक्रांति के दिन तिलकुट की बिक्री ज्यादा होगी. फिलहाल भागलपुर के सुजागंज बाजार में कारीगर दिन रात तिलकुट […]

Noimg

केनरा बैंक के एटीएम से 9 लाख रुपये गायब जांच के लिए पटना से पहुंची एजेंसी की एफसी टीम || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,बुढ़ानाथ के पास केनरा बैंक के एटीएम से छेड़छाड़ कर ₹898300 गायब कर दिए गए एटीएम में खराबी की शिकायत पर शनिवार को पटना से पहुंचे राइटर एजेंसी की fc टीम ने इसका खुलासा किया एटीएम में रुपए डालने वाले एजेंसी के दो कर्मी पर शक जाहिर किया गया जा रहा है एजेंसी के सुपरवाइजर सुधांशु सुनने सीटी डीएसपी व आदमपुर थानेदार को मामले की जानकारी दी है थाने में आवेदन देकर जांच की मांग की गई है पुलिस एजेंसी के अधिकारी एटीएम में रुपए डालने वाले दोनों कर्मचारी को संदिग्ध मान रहे हैं पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है DESK 04