Month: January 2023

Noimg

रंगरा के सोहरा गांव में कुश्ती प्रतियोगिता शुरू || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुररंगरा चौकDESK 040

नवगछिया – रंगरा के सोहरा गांव स्थित कौशल्या मेले में पौष पूर्णिमा के दूसरे दिन कुश्ती प्रतियोगिता शुरू हो गया है. इस प्रतियोगिता में राजस्थान, बनारस, दिल्ली के अलावा देश के अन्य राज्यों के पहलवान भी शिरकत कर रहे हैं. पहले दिन बनारस के अवधेश यादव और राजस्थान के सुरज यादव बकिया के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें बनारस के पहलवान अवधेश यादव विजेता हुए. महिला वर्ग में. दिल्ली की महिला पहलवान खुशी कुमारी और बनारस की हनी कुमारी के बीच रोमांचक मुकाबला टाई रहा. इन दो मुकाबले के अलावा स्थानीय स्तर पर भी पहलवानों ने शिरकत किया. आयोजन समिति के शुभम ने बताया कि ठंड की वजह से शनिवार को कई पहलवान नहीं पहुंच पाए. दूसरे राज्यों के 20 से […]

Noimg

बार एसोसिएशन चुनाव – सुरेंद्र बने अध्यक्ष, जयनारायण बने महासचिव || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – बार एसोसिएशन चुनाव में का परिणाम देर रात मतगणना के बाद घोषित किया गया. अध्यक्ष पद पर सुरेंद्र नारायण मिश्रा निर्वाचित घोषित किये गए. उन्होंने 199 मत ला कर निकटतम अनुज कुमार चौधरी को 40 मतों से पराजित किया. जबकि महासचिव पद पर जयनारायण यादव निर्वाचित घोषित किये गए. उन्होंने निकटतम प्रत्याशी कृष्ण कुमार आजाद को 279 मतों से पराजित किया. उपाध्यक्ष के तीन पदों पर श्रीकिशोर झा, विजय कुमार सिंह, अरुण कुमार साह निर्वाचित घोषित किये गए. अंकेक्षक के पद पर जयनारायण यादव तृतीय विजयी घोषित हुए. कोषाध्यक्ष के पद पर कुंदन कुमार चौधरी निर्वाचित हुए. जबकि संयुक्त सचिव पद पर ललन कुमार मंडल, ओमप्रकाश चौधरी, प्रकाश चंद्र चौधरी निर्वाचित घोषित किये गए. जबकि निगरानी समिति सदस्य […]

Noimg

कौशल्या मेले के दंगल प्रतियोगिता में पहलवानों का दिखा दमखम || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया: – अंग क्षेत्र के प्रसिद्ध तीन दिवसीय कौशल्या मेले के दूसरे दिन शनिवार को दंगल प्रतियोगिता आयोजन हुआ जिसमें प्रदेश स्तर के पहलवानों ने अपनी भागीदारी निभाई कड़ाके की ठंड में भी दंगल प्रतियोगिता में दर्शकों की भारी भीड़ बनी रही जिसमें बनारस के अवधेश यादव राजस्थान के सुरज यादव बकिया जिसमें बनारस ने बाजी मारी और , दंगल‌ के कुस्ती का आकर्षण केंद्र दिल्ली की महिला पहलवान खुशी कुमारी बनारस की हनी कुमारी ने खुब दमखम दिखाया मौके पर श्री सद्गुरु साईंनाथ सेवा समिति के अध्यक्ष शुभम यादव ने कहा कि कुश्ती से न केवल शरीर बनता है बल्कि मानसिक विकास के साथ आत्मविश्वास बढ़ता है। उन्होंने कहा कि खेल में हार-जीत का कोई महत्व नहीं होता है […]

Noimg

जातिगत जनगणना को लेकर पहले ही दिन दिखी नगर निगम में कूव्यवस्था || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर जातिगत जनगणना को लेकर भागलपुर में पहले दिन ही कुव्यवस्था का आलम रहा। भागलपुर के नगर निगम कार्यालय में प्रगणक को जातिगत जनगणना के लिए तमाम सामग्री दी जानी थी। लेकिन वहां जिस तरह की अफरा तफरी दिखी, वह जिला प्रशासन के तैयारी का पोल खोलने जैसा दिखा। प्रगणक अनिल और विनय जैसे कई सरकारी कर्मी मिले जो बता रहे हैं कि जितनी बातें ट्रेनिंग के दौरान बताई गई थी वह भी आधी अधूरी थी। और अब जब जनगणना संबंधी सामग्री लेकर इलाके में जाना था तो वहां भी व्यवस्था दुरूस्त नहीं है। DESK 04

Noimg

भागलपुर समेत पूरे बिहार में आज से प्रारंभ हुआ जनगणना || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर समेत पूरे बिहार में आज से जाती जनगणना की शुरुआत हो गयी है। इसके तहत आज मकानों को सूचीकरण किया जा रहा है। भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ सबौर प्रखंड के झुरखुरिया से इसकी शुरूआत की है। डीएम ने मकानों की गिनती कर रहे प्रगणक व पर्यवेक्षक से बात की व कार्य की जानकारी ली। जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने कहा कि मकान की गणना की जा रही है। गणक और पर्यवेक्षक इस काम में लगे हैं। वरीय अधिकारियों को भी निरीक्षण के लिए लगाया गया है। इस काम को विभाग के गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा है। इससे जो आंकड़े आएंगे उसका बेहतर उपयोग विभिन्न नीतियों के निर्धारण व नई पॉलिसी बनाने […]

Noimg

राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के लिए भागलपुर से 62 कलाकारों की टीम रवाना हुई मुजफ्फरपुर || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,में हुए युवा महोत्सव में चयनित बच्चे मुजफ्फरपुर में होने वाले राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के अवसर पर भाग लेने के लिए 62 कलाकारों का दल आज समाहरणालय से बस के द्वारा मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुआ। राज्य स्तर पर सात और आठ तारीख को कार्यक्रम होना है। जिसमें राज्य भर के बच्चे शामिल होंगे। वही इसमें प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को केरल में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाले प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। प्रतियोगिता के दौरान नृत्य, गायन, तबला वादन सहित 16 विधाओं में बच्चे भाग लेंगे। DESK 04

Noimg

बाल श्रम आयोग बच्चों को विद्यालय भेजने की कर रही कवायद || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी कोरोना काल में परिवार के किसी भी सदस्यों की मृत्यु होने पर बच्चों को दी जाएगी राशन व इंदिरा आवास भागलपुर, 14 वर्षों से कम उम्र के बच्चों को कहीं होटलों में तो कहीं प्रतिष्ठानों में काम कराया जाता है जिससे उसका बचपन छीन जाता है ना तो वह पढ़ाई कर पाते हैं और ना ही बचपन में चहुमुखी विकास के लिए कुछ सोच पाते हैं इसी विषय को लेकर कवायद शुरू की है बाल श्रमिक आयोग आज इसी बावत सर्किट हाउस में एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कई बाल श्रमिक आयोग के पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे, बैठक की अध्यक्षता बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष चक्रपाणि हिमांशु ने की। इस बैठक में बाल […]

Noimg

अतिक्रमण हटाने को लेकर नाथनगर में प्रशासन का चला बुलडोजर, सड़क किनारे दोनों और सजी अस्थाई दुकानों को जबरन हटाया गया || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर में आए दिन जाम की समस्या लगी रहती है उसका मुख्य कारण है सड़कों के किनारे अस्थाई रूप से दुकान का लगना और मोटरसाइकिल चार पहिया वाहनों का मार्किंग करना जिसके चलते पूरे शहर में जाम की समस्या बनी रहती है शहर में जाम से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन कड़ा रुख अख्तियार करते हुए आज कई अस्थाई दुकानों पर बुलडोजर चलवाई है ताजा मामला नाथनगर मुख्य बाजार की है, भागलपुर नगर निगम प्रशासन द्वारा आज नाथनगर के सुभाष चौक से मदनीनगर चौक तक सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया गया। टीम का नेतृत्व कर रहे नाथनगर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी कंचन कुमार ने बताया कि अभियान की शुरुआत सुभाष चौक से होकर गोलदार पट्टी,रेलवे स्टेशन,बाबा […]

Noimg

पति ने घरेलू विवाद में पत्नी की निर्मम तरीके से की हत्या ,शव को फेंका सुनसान बगीचे में || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी भागलपुर,नाथनगर मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत राघोपुर टीकर से एक सनसनीखेज घटना सामने आ रही है एक पति ने अपनी ही पत्नी को घरेलू विवाद में निर्मम तरीके से हत्या कर सुनसान बगीचे में फेंक दिया लोगों ने देखा तो अफरा-तफरी का माहौल हो गया , सूचना मिलते ही तोता खानी बगीचा में महिला के शव को पुलिस ने बरामद किया है जिसमें बताया जा रहा है कि पति पत्नी का घरेलू विवाद में उसे मारकर बगीचे में तोता खानी फेंक दिया है जिसमें बताया जा रहा है कि . महिला की पहचान मधुसुदनपुर थाना क्षेत्र के राघव टीकर निवासी पंकज यादव की पत्नी ईशा देवी के रूप में पुलिस ने की है जिसमें बताया जा रहा […]

Noimg

अपनी संतान के लिए आशियाना बनाने वाले बुजुर्गों का सहारा बना सहारा वृद्धाश्रम || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी ठिठुरते ठंड में सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ रह रहे वृद्धआश्रम में बुजुर्ग भागलपुर,वह कहते हैं ना अपने तो अपने होते हैं लेकिन जब एक उम्र के बाद अपने साथ छोड़ देते हैं तो वृद्धा आश्रम ही बुजुर्गों का सहारा बन जाता है, बढ़ती हाड़ कपा देने वाली ठंड व ठिठुरन के बीच भागलपुर में चल रहे समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा प्रायोजित एवं उमंग बाल विकास दीघा घाट पटना द्वारा संचालित वृद्धाश्रम सहारा भागलपुर के वृद्धा आश्रम में रह रहे वृद्ध जनों का हाल हमारे संवाददाता निभाष मोदी ने जाना…… बुजुर्गों को जब परिवार की जरूरत पड़ती है तो छोड़ देते हैं संतान उन्हें अकेले पाई पाई जोड़ कर अपनी संतान के लिए माता पिता […]