Month: January 2023

97 जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण ||GS NEWS

नारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ हरिमोहन कुमार ने 97 जरूरतमंद के बीच शुक्रवार को कपकपाती ठंड को लेकर कंबल वितरण किया. इस आशय की जानकारी जेएसएस प्रमोद कुमार ने दिया. अंचल कार्यालय के द्वारा चौक चौराहे एवं राहगीर के आवाजाही जगहों पर अलाव को जलाया जा रहा है. सीओ सह आपदा पदाधिकारी अजय सरकार ने बताया कि अलाव के लिए मात्र पच्चीस हजार रूपया आया है. और राशि के लिए जिला को लिखा गया है. प्रखंड में बहुत ऐसे जगह है जहां जरूरत मंद को अलाव की जरूरत है.इसके लिए छात्र राजद नेता हेमंत कुमार व कमल यादव वरीय पदाधिकारी से मिलकर इसकी मांग करेंगे. DESK 04

राजस्व कर्मचारी पर रिश्वत लेने का आरोप, प्राथमिकी दर्ज , एडीएम करेंगे निलंबित || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – नारायणपुर अंचल में कार्यरत राजस्व कर्मचारी सह अंचल निरीक्षक नीलाम्बर मिश्रा पर रिश्वत लेने का और मांगने का ऑडियो व वीडियो वायरल होने पर सीओ अजय सरकार ने भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी. सीओ ने बताया कि रसीद काटने और कागजात में सुधार को लेकर अमित कुमार झा ने रिश्वत की मांग का ऑडियो व वीडियो की जांच कर कार्रवाई का आदेश जिलाधिकारी व एसडीएम ने देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाने को कहा. एडीएम ने निलंबित करने की बात कही है लेकिन अभी तक लिखित आदेश अंचल को प्राप्त नहीं हुआ है. ज्ञात हो कि वायरल आडियो विडियो में सीआई पन्द्रह हजार रूपया […]

ठंढ से बचने के लिए आग के सहारा लोग ||GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर – शुक्रवार को दिनभर धूप नही खिलने से कड़कड़ाती ठंढ का असर देखा गया.इस दौरान लोग अपने -अपने घरों में दुबके रहे. लोग जरूरी कम के कारण ही बाहर निकले.वहीं जमालपुर गांव में युवाओं के द्वारा ठंढ से बचाव को लेकर अलाव के सहारा लेते नजर आये. बाजारों में आम दिनों के मुकाबले कम लोग ही नजर आये.वहीं जमालपुर गांव के युवा राहुल सिंह, रुपेश सिंह,छोटू सिंह,बरकू सिंह ने बताया की बढ़ती ठंढ को देखते हुये लोगों को सलाह देते हुये कहा जरूरी काम हो तो ही घर से निकले.गर्म पानी व खाना का ही सेवन करें.गर्म कपड़े पहन कर ही बाहर निकले.ठंढ से बचाव को लोग दिनभर अलाव सेंकते नजर आये. DESK 04

Noimg

संत मत के महाधिवेशन के लिये जिलाधिकारी के साथ आयोजन समिति के सदस्यों ने की बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – अखिल भारतीय संतमत सत्संग महा अधिवेशन और नवगछिया सत्संग समिति के सदस्यों ने गोपालपुर विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल के नेतृत्व में भागलपुर जिला पदाधिकारी के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में समिति के मुख्य संरक्षक विधायक गोपाल मंडल, अध्यक्ष संतोष कुमार कनोडिया, सचिव अजय किशोर यादव, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यादव, संरक्षक उमेश चंद्र पटेल, कुप्पाघाट के स्वामी पंकज बाबा, गोपाल झा ने संतमत सत्संग के अधिवेशन को लेकर अपनी मांगों को रखा है. इस अवसर पर सदस्यों ने जानकारी देते हुए कहा कि पिछली बार जब नवगछिया में अखिल भारतीय महा अधिवेशन में तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए थे. इस बार भी समिति के लोग मुख्यमंत्री का कार्यक्रम लेने […]

Noimg

सड़क हादसे में मारे गए सहायक बैंक प्रखंड की मौत पर यूको बैंक तुलसीपुर में किया गया शोक सभा का आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – टोल प्लाजा के पास सड़क हादसे में मारे गए गोसांईंगांव निवासी सहायक बैंक प्रबंधक सुमित कुमार यादव को यूको बैंक तुलसीपुर में एक शोक सभा का आयोजन कर भाव भीनी श्रद्धांजलि दी गयी. उनके सहकर्मियों ने बताया कि हर साल वे लोग छः दिसंबर के दिन बैंक का वार्षिकोत्सव मनाते हैं, लेकिन चार जनवरी को ही सुमित की एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना में मौत हो. गयी, इसलिये शुक्रवार को शोक सभा का आयोजन किया गया. बैंक कर्मियों ने बताया कि सुमित लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थे और काम के प्रति काफी ईमानदार थे. उनकी कमी हमेशा उन लोगों को खलेगी. इस अवसर पर यूको बैंक के शाखा प्रबंधक समेत अन्य कर्मियों और तुलसीपुर के कुछ गणमान्य लोगों की […]