January 7, 2023
भारत जोड़ो यात्रा में 19 स्थानों पर दंडाधिकारी तैनात || GS NEWS
नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 04नवगछिया कॉंग्रेस के भारत जोड़ो यात्रा में विधि व्यवस्था को लेकर नवगछिया अनुमण्डल पदाधिकारी ने 19 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ एक चार पुलिस वलो की तैनाती की है। इस बाबत जहान्वी चौक, टेक्नॉमिशन स्कूल, वैभव होटल,तेतरी चौक, तुलशीपुर बिद्यालय,ध्रुवगंज मोड़,तेलघी, सत्यदेव महादेव बिद्यालय गौरीपुर, में रात्रि विश्राम के बाद 10 जनवरी को बभनगामा,दुमुही चौक,सोनवर्षा चौक, बिहपुर रेलवे स्टेशन,स्वराज आश्रम,आर्य सेंट्रल स्कूल,जयरामपुर, नहकार में दंडाधिकारी के साथ सुरक्षा बलों को तैनात किया गया था। DESK 04