Month: January 2023

Noimg

लत्तीपुर में शराब तस्कर को पकड़ने पहुंची पुलिस के साथ हुई झड़प ,तस्कर गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

एक सिपाही जख्मी बिहपुर। शनिवार की रात गुप्त सूचना के आधार पर बिहपुर पुलिस लत्तीपुर के एक शराब तस्कर को पकड़ने गई । जिसमे  पुलिस और शराब तस्कर के परिजनों के साथ झड़प हो गई।जिस में कुछ पुलिस कर्मियों को चोट भी आई। एक बाजरा के सिपाही अरविंद कुमार जख्मी हो गए।पुलिस को सूचना मिली थी की शराब तस्कर रंजन यादव लत्तीपुर में अपने घर पर  छुपा हुआ है। इस सूचना पर बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व बाजरा प्रभारी सतीश सिंह दलबल के साथ तस्कर रंजन यादव के घर पहुंची। तो रंजन यादव घर के पीछे से भागने लगा।पुलिस ने खदेड़कर पकड़ लिया। इस दौरान दर्जनों की संख्या में महिला व पुरुष ने पुलिस से शराब तस्कर को छुड़ाने का […]

Noimg

हजरत गूम्माशाह रहमतूल्ला अलैह का धूमधाम से मना सलाना उर्स || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। प्रखंड के हरिओ गांव  के समीप एनएच 106 सड़क के पूरब की ओर स्थित हज़रत दाता खुदाबक्श उर्फ गूम्माशाह  अलैह  हीरहमा का 130 वां सलाना उर्स  -ए -मुक्कदस रविवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस मौके पर मजार परिसर के पास शानदार जलसे का आयोजन किया गया। जिसका संचालन मोहम्मद मोइन साह , मोहम्मद अबुल साह  मास्टर अयूब शाह  , मो.इरफान आलम,सोहराब बाबू ने किया। इस मौके पर सबों ने मिलकर खुदाबक्श उर्फ गुम्माशाह के मजार पर हाजिरी देकर आपसी भाईचारे का सबूत देते हुये देश में अमन चैन व शांति का दुआ मांगा। गुम्मा साह का ये मजार लोगों को कौमी एकता का संदेश देता है। आपस में मिलजुल कर रहें एवं गरीबों,असहाय, विकलांग का मदद करें। खुदा आपकी […]

Noimg

सतसंग के महाधिवेशन की तैयारी अंतिम चरण में || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – रंगरा एनएच 31 भवानीपुर टावर चौक पर 18 फरवरी से शुरू होने वाले तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वां महा अधिवेशन की तौयारी अंतिम चरण में है. जानकारी देते हुए अध्यक्ष संतोष कुमार कनोडिया ने बताया कि इस सत्संग महाकुंभ में वर्तमान आचार्य हरिनंदन जी, परमहंस महाराज गुरु सेवी भागीरथ बाबा, स्वामी प्रमोद बाबा, स्वामी सत्यानंद बाबा, ऋषिकेश से गंगाधर बाबा, नेपाल से रामनंद बाबा, स्वामी निर्मल बाबा, स्वामी सत प्रकाश बाबा, स्वामी रामजी बाबा हरिद्वार से, सत्यानंद बाबा पटना से, आनंद बाबा एवं भारत के अन्य क्षेत्रों से हजारों की संख्या में बाबाओं का आगमन होगा. इस अधिवेशन में बाहर से आने वाले सत्संग प्रेमियों के लिए 100 चापाकल, 25 बोरिंग, 1000 शौचालय, महिलाओं […]

Noimg

भीमदास टोला में दो दिवासीय खेल प्रतियोगिता का अयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

रंगरा प्रखंड क्षेत्र के तिनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के भीमदास टोला के सरस्वती क्रीड़ा मैदान में नेहरू युवा केन्द्र भागलपुर के बैनर तले जिला स्तरीय दो दिवासीय खेल प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ तिनटंगा दियारा उत्तरी पंचायत के मुखिया सिकन्दर दास व तिनटंगा दियारा दक्षिणी पंचायत के मुखिया गणेश प्रसाद दास ने संयुक्त रूप से किया। दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता में कुल 90 प्रतिभागीयों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के दौर में ऊँची कूद, लम्बी कूद और दौड़ में प्रथम स्थान- सिन्टु कुमार, द्वितीय स्थान – धीरज कुमार तृतीय स्थान- आजाद कुमार और लम्बी कूद में प्रथम स्थान- रविश कुमार, द्वितीय स्थान अमित कुमारतृतीय स्थान- ऋषिदेव तथा ऊंची कूद में प्रथम स्थान –अमित कुमार, द्वितीय- कृष्णा कुमार, तृतीय […]

Noimg

कोचिंग सेंटर के संचालक रहस्मयी तरीके से लापता, पिता लगा रहे पत्नी पर गायब करने का आरोप || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर में कोचिंग सेंटर के संचालक के रहस्मयी तरीके से लापता होने का मामला प्रकाश में आया है। लापता युवक परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर निवासी उचितलाल मंडल के पुत्र मंतलाल कुमार आनंद है। मन्तलाल कुमार आनंद गांव में हीं कोचिंग का संचालन करता है। लापता युवक के पिता की माने तो युवक शनिवार 7:00 बजे अपने कोचिंग के दस बच्चो को लेकर इस्माइलपुर के केलाबाड़ी में आयोजित एक क्विज प्रतियोगिता में गया था। जिसके बाद वो घर नही लौटा है। काफी खोजबीन किया नही अब तक कोई पता नही चल पाया है। जो छात्र मेरे पुत्र के साथ गए थे जब उससे पूछताछ किए तो उसका कहना है की मंतलाल कुमार आनंद रात […]

Noimg

नवगछिया में युवाओं के लिए अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिम सेंटर का हुआ शुभारंभ || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया के श्रीपुर फोरलेन के समीप शनिवार को एक जिम सेंटर का भव्य शुभारंभ किया गया है। युवाओं की जरुरतमंद जिम सेंटर द बिस्ट फिटनेस क्लब का भव्य शुभारंभ किया गया। जिम के संचालक डीषीकांत ने बताया कि जिम सेंटर में कार्डियो, वेट ट्रेनिंग, पर्सनल ट्रेनिंग एवं फैट लॉस की विशेष सुविधा उपलब्ध है। जिम सेंटर को अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है और यह नवगछिया के फोरलेन विजय घाट रोड रेलवे ओवरब्रिज के निकट है नवगछिया क्षेत्र में नए जिम सेंटर को . खुलने से आसपास के लोगों को भी काफी उत्साह और उनके लिए काफी लाभदायक रहेगा । वहीं उन्होंने बताया कि इस जिम सेंटर में 31 जनवरी तक नामांकन लेने में पच्चास प्रतिशत की भारी […]

Noimg

नवगछिया में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया व्यवहार न्यायालय परिसर में रविवार को विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का मुख्य विषय जुवेनाइल जस्टिस एक्ट 2015 एवं पॉक्सो एक्ट था। इस शिविर की अध्यक्षता अनुमंडल विधिक सेवा समिति, नवगछिया के सचिव सह अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी द्वारा किया गया। शिविर में न्यायिक दंदंडाधिकारी प्रथम, नवगछिया व मुख्यालय डीएसपी सुनील कुमार पांडे ने भी हिस्सा लिया एवं अपने विचार व्यक्त किया। शिविर में सभी थाना के एसएचओ एवं सीडबल्यूपीओ को कानून के बारे में विस्तार पूर्वक जागरूक किया गया। DESK 04

Noimg

2 फरवरी को शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने की तैयारी को लेकर जदयू के कार्यकर्ताओं ने की बैठक || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

रविवार को बिहार प्रदेश जदयू के निर्देशानुसार जिला जदयू भागलपुर की बैठक जीरो माइल स्थित एक विवाह भवन में संपन्न हुआ जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष विपिन बिहारी सिंह ने किया। इस बैठक में 2 फरवरी को प्रखंड स्तर पर अमर शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती मनाने को लेकर विचार विमर्श करने के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर जदयू के कार्यकर्ता एवं नेतागण उपस्थित होकर एक स्वर में जगदेव प्रसाद के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को भव्य रुप से मनाने पर सहमति जताई। अपने वक्तव्य में जिला अध्यक्ष ने कहा कि बिहार लेलीन गरीब मजदूर के नेता अमर शहीद जगदेव प्रसाद ने जीवन प्रयत्न सामंतवाद एवं पूंजीवाद के खिलाफ संघर्ष किया तथा सहादत दे दिया। उनके विचारों […]

Noimg

भागलपुर के परिसदन में प्रत्यय युक्त समिति की हुई बैठक आयोजित, एक्ट के तहत कई कार्यो पर हुई चर्चा || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/निभाष मोदी भागलपुर, के परिसदन में प्रतियुक्त समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें समिति के सदस्य सह भागलपुर के विधायक अजीत शर्मा सहित समिति के अधिकारियों के द्वारा सभी विभागों के साथ बैठक की गई। जिसमें सदन में जो एक्ट बने हैं उस पर किस तरह से विभागों के द्वारा काम किया जा रहा है इसकी समीक्षा की गई। समिति भागलपुर सहित अन्य जिलों में जाकर सरकार के द्वारा बनाए गए एक्ट के क्रियान्वयन को लेकर जांच कर रही है। वहीं जहां कुछ कमी दिख रही है उसे ठीक करने को लेकर अधिकारियों को निर्देश भी दिया जा रहा है। जिसके बाद यह रिपोर्ट सदन को सौंपी जाएगी कि जिलों में किस तरह से सदन में बनाए गए एक्ट […]

Noimg

मां आनंदी संस्थान के द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन || GS NEWS

निभाष मोदी की रिपोर्टबिहारभागलपुरDESK 040

भागलपुर/ निभाष मोदी महिलाओं से संबंधित कई बीमारियों के बारे में लोगों को किया गया जागरूक भागलपुर, के सिकंदरपुर मोहल्ले में माँ आनंदी संस्था के द्वारा मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें शहर की प्रमुख महिला चिकित्सकों के द्वारा महिलाओं को एबॉर्शन के समय में होने वाली मौतों से कैसे बचाया जाए, ब्रेस्ट कैंसर सहित अन्य बीमारियों के बारे में जानकारी दी गई। वही महिलाओं को इससे बचने के लिए किस तरह के उपाय किए जाने चाहिए इसके बारे में बृहद रूप से बताया गया। इसके साथ ही महिलाओं का जांच कर उन्हें दवा भी दी गई।वही प्रेग्नेंसी के समय भ्रूण जांच कराने पर भी सख्ती से रोक लगाए जाने को लेकर सरकार से मांग की गई है। इस […]