Month: January 2023

Noimg

भीषण ठंड से बचने के लिए लोग जला रहे हैं अखबार और टायर।
प्रशासन से लोगों ने चौक चौराहों पर की अलाव की मांग || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

बीते सोमवार से हीं अचानक मौसम में परिवर्तन होने से भीषण ठंड से जनजीवन दिनभर ठिठुरन के कब्जे में रहा। भीषण ठंड के चलते सभी सड़क मार्गों पर आवाजाही ठंड के कारण कम हो गई है। शाम होते हीं घने कुहासे के कारण लगभग सभी सड़कें वीरान हो जाती है। बुधवार से पछुआ हवा में तेजी आ जाने से कनकनी बढ़ गई है एवम ठंड में अचानक काफी बढ़ोतरी हो गई है। किसानों को जहां खेत बहियार जाने एवं पटवन करने में भारी परेशानी हो रही है तो वहीं अधिकांश मजदूर काम पर जाने से हिचकिचा रहे थे. लोगों ने ठंड से बचने के लिए सुबह 8 बजे तक घरों में कैद रहे। इसके आलावे लोग ठंड से बचने के […]

Noimg

अखिल भारतीय संतमत सत्संग के कार्यक्रम को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी के साथ हुई समीक्षा बैठक || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | अखिल भारतीय संतमत सत्संग का 111 वाँ महा अधिवेशन में एक समीक्षा बैठक नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्ल्यू यादव के साथ की गई । जिसमें उन्होंने एक शाम का भंडारा भी अपनी ओर से देने की बात कही । उसके बाद तुरंत ही दूसरी बैठक मुख्य संरक्षक गोपालपुर विधायक गोपाल मंडल और अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार के साथ हुई जिसमें सत्संग प्रेमियो ने मांग रखी है, 1500 शौचालय, 100 चापाकल, बिजली की समुचित व्यवस्था, अग्निशमन यंत्र, पीने का स्वच्छ पानी, 100000 ईट , नेशनल हाईवे पर सिक्योरिटी आदि की समुचित व्यवस्था, जिसमें अनुमंडल पदाधिकारी उत्तम कुमार ने उन लोगों को आश्वस्त किया कि अखिल भारतीय संतमत सत्संग का कार्यक्रम बहुत ही अच्छी ढंग से सफल […]

प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा छह से आठ प्रतिशत आवास भत्ता || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, भागलपुर के अथक प्रयास के फलस्वरूप भागलपुर जिला के सभी शहरी क्षेत्र में आने वाले शिक्षकों को शहरी सीमा के 8 किलोमीटर की परिधि के अन्तर्गत विद्यालय में शिक्षण कार्य करने पर उन्हें 6 प्रतिशत एवं 8 प्रतिशत आवास भत्ता दी जाएगी। यह पत्र निर्गत होने पर जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के प्रधान सचिव राणा कुमार झा ने कहा कि संघ इस पत्र को निर्गत कराने हेतु दिन- रात एक कर दिया था इस संबंध में कहा ईस बार जिला प्राथमिक शिक्षक संघ भागलपुर के प्रतिनिधि मंडल ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, भागलपुर से वार्ता भी किये थे। भागलपुर जिला में सभी नगर निगम,नगर परिषद के अलावे सभी नगर पंचायत के 8 किलोमीटर परिधि […]

Noimg

कुख्यात कन्हैया को पकड़ने पुलिस ने दियारे में की छापेमारी,कन्हैया भागने में सफल || GS NEWS

नवगछियाबिहपुरबिहारभागलपुरDESK 040

बिहपुर। गुरूवार को बिहपुर पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व बाजरा प्रभारी सतीशचंद्र सिंह के नेतृत्व में सोनवर्षा के कुख्यात कन्हैया चौधरी को पकड़ने को  दिन भर सोनवर्षा  गंगा दियारे की तबरतोड़ छापेमारी की गई। बिहपुर पुलिस ने सोनवर्षा ,गौरीपुर ,दुधैला के बहियार , पटपारा ,कारगिल के गंगा कछार ,और टेकबाजपुर  बहियार में ट्रेक्टर व पैदल सर्च ऑपरेशन चलाया।कन्हैया पुलिस के हत्थे नही चढ़ा। कन्हैया पुलिस के साथ चूहे -बिल्ली का खेल खेल रहा है। लेकिन इस सर्च  ऑपरेशन से दियारे के किसानों के चेहरे पर खुशी का भाव देखा गया। पुलिस बदमाश कन्हैया  के छुपने के हर संभव ठिकाने पर छापेमारी किया। बता दें की  29 दिसंबर को  जमालदीपुर निवासी किसान सुनील सिंह (45 वर्ष )की पटपारा बहियार में  […]

Noimg

नवगछिया एसपी ने देर रात्रि किया थाने का निरीक्षण || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया | नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बुधवार की देर रात्रि नवगछिया ,गोपालपुर, रंगरा का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम मे गोपालपुर के सुकटिया बाजार में रात्रि पैदल गस्ती में प्रतिनियुक्त चौकीदार व सिपाही ड्यूटी पर तैनात मिले।जिसे 250 सौ रूपये का रिवार्ड दिया गया। वही गोपालपुर ओडी ऑफिसर उपेंद्र मुखिया और नवगछिया ओडी ऑफिसर को. ड्यूटी पर कार्यकुशलता से संतुष्ट होकर ₹500 का रिवार्ड दिए।वही निरीक्षण के क्रम में रंगरा स्थित मुरली पुलिस पिकेट में मौजूद संतरी, सिपाही सिविल ड्रेस में थे । अपने कार्य में मुस्तैदी से नहीं थे। जिस कारण शो काउज किया गया है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि इस माह में पुलिस जिला नवगछिया में अगर क्राइम कम हुआ है […]

Noimg

नारायणपुर में राजस्व कर्मचारी द्वारा रिश्वत लेने का ऑडियो एवं वडियो क्लिप वायरल,प्राथमिकी दर्ज || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – अंचल कार्यालय नारायणपुर में कार्यरत अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी नीलाम्बर मिश्रा का रिश्वत लेने का सोशल मिडिया पर ऑडियो एवं वीडीओ क्लिप वायरल हो रहा है।जिसमें राजस्व कर्मचारी द्वारा आवेदक से दस हजार रूपए देने की बात स्वीकार करते हुए पॉच हजार रुपए की और मॉग कर रहे है साथ ही 10 हजार रूपए वरीय पदाधिकारी के नाम पर रिश्वत की मॉग कर रहे है दुसरा वीडीओ क्लिप में बिचौलिया से प्रत्येक दाखिल खारिज पर राजस्व कर्मचारी प्रत्येक दाखिल खारिज पर तीन तीन हजार रूपए प्रति आवेदन की मॉग करते हुए खाता संख्या एवं पेफोन पर भेजने की बात कर रहे है। मामले को लेकर भागलपुर जिलापदाधिकारी एवं नवगछिया एसडीएम द्वारा संज्ञान लेते हुए नारायणपुर अंचलाधिकारी को […]