Month: January 2023

आपसी विवाद में अलग अलग मारपीट के मामले दर्ज ||GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

थाना क्षेत्र के सिंधिया मकंदपुर में आपसी विवाद में मारपीट के अलग अलग मामले दर्ज दोनों पक्षों द्वारा करवाये गये हैं.मिली जानकारी के अनुसार रीता देवी पति बबलू शर्मा ने राकेश शर्मा उर्फ हरिनंदन शर्मा,बिहारी शर्मा उर्फ रघुनन्दन शर्मा,गोनू शर्मा उर्फ श्रीनंदन शर्मा,बिट्टू शर्मा,मिट्ठू शर्मा व सिस्टम शर्मा पर गाली गलौज व मारपीट करने व बचाने आये पति के साथ मारपीट कर पाकेट से पांच हजार रुपए छीन लेने का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया है.दूसरे पक्ष की ओर से राकेश शर्मा द्वारा इसी तरह का आरोप लगाते हुए लिखित आवेदन दिया गया है.गोपालपुर थाना से मिली जानकारी के अनुसार प्राप्त आवेदनों के आलोक में जांचोपरान्त विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी. DESK 04

Noimg

नवगछिया जीरो माइल से अपराध की योजना बनाते कार पर सवार तीन अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया जीरो माइल के पास अपराध की योजना बनाते कार पर सवार तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों की भूरे रंग कार को पुलिस ने जब्त कर लिया है जबकि अपराधियों के पास से पुलिस ने एक लोडेड देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और 27500 रुपये की नगदी बरामद की गयी है. गिरफ्तार अपराधियों में मधेपुरा जिला के कुमारखंड थाना के कुसाहा पूर्व निवासी राजेश कुमार, कुमारखंड के गोपालपुर निवासी मंतोष कुमार, जमुआहा शिवनगर निवासी राजीव कुमार है. मौके से दो आरोपियों के भाग जाने की सूचना है. नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी की थी. […]

वरीय प्रभारी पदाधिकारी ने की नगरह में विभिन्न योजनाओं की जांच || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – वरीय प्रभारी पदाधिकारी सीलीमा कुमारी ने बुधवार को नवगछिया प्रखंड के नगरह में चल रहे विभिन्न योजनाओं की जांच की और जहां कमी पायी गयी, वहां आवश्यक निर्देश दिया गया. बात सामने आयी की पीएचडी विभाग द्वारा नल जल योजना के क्रियान्वयन के क्रम में सड़क को क्षति ग्रस्त कर दिया गया है लेकिन योजना का काम पूरा होने के बाद भी सड़क की मरम्मती नहीं की गयी. जबकि एपीएचसी में उन्होंने दवाई के स्टॉक व वितरण पंजी पारदर्शी रखने का निर्देश दिया. पंचायत में अन्य योजनाओं की जांच भी सुश्री सिलिमा ने मनरेगा, टीकाकरण, नली गली योजनाओं की भी जांच की. DESK 04

मतदाता पर्ची बांटने पर दो बीएलओ को फोन कर दी गयी जान मारने की धमकी || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नवगछिया – नवगछिया नगर परिषद के वार्ड संख्या तीन के मतदाता केंद्र 57 के बीएलओ मो इरशाद अली को एक अज्ञात मोबाइल नंबर से भद्दी भद्दी गालियां देने, बीएलओ का कार्य नहीं करने अन्यथा जान मारने की धमकी देने और मुकदमे में फंसा देने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है. घटना की बाबत बीएलओ इरशाद अली में नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी से लिखित शिकायत की है. जबकि शिकायत मिलते ही नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने मामले को नवगछिया थाना अग्रसारित कर दिया है. नवगछिया पुलिस मामले की प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने में जुट गयी है. बीएलओ इरशाद अली का कहना है कि नवगछिया नगर परिषद चुनाव को लेकर उन्होंने अपने सहकर्मी नकुल […]

अभाविप ने किया अधिवेशन का पोस्टर विमोचन || GS NEWS

नवगछियाबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर इकाई के तत्वावधान में बुधवार को अभाविप के नगर सोशल मीडिया प्रमुख कुंदन राज पोद्दार व कॉलेज खेल प्रमुख संजीव कुमार के नेतृत्व में अभाविप के 64वें प्रदेश अधिवेशन का पोस्टर विमोचन जय प्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर परिसर में किया गया I बताया गया की अभाविप का प्रदेश अधिवेशन पॉच से आठ जनवरी को छपरा में होगा। अभाविप अपना कार्य हमेशा छात्र हित और देश हित में किया है I वहीं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य पंकज कुमार यादव ने बताया कि 64वें प्रदेश अधिवेशन में लघु विहार का दर्शन होगा,इस अधिवेशन में पूरे विहार से लगभग 1500 छात्र – छात्रा भाग लेंगे, जिसमें शिक्षा संबंधित व देश के पुनर्निर्माण के बारे मे बताया जाएगा I […]

नारायणपुर में ठंड को लेकर सीओ द्वारा की गई अलाव की व्यवस्था || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड के विभिन्न गॉव में तेज कपकपाती हवा कनकनी भड़ी बढ़ती ठंड के कारण बिहार सरकार के निर्देशानुसार नारायणपुर सीओ अजय कुमार सरकार के द्वारा थाना चौक नारायणपुर, बापू द्वार चौक मधुरापुर बाजार, पीएचसी परिसर नारायणपुर, रेलवे स्टेशन परिसर नारायणपुर, में अलाव की व्यवस्था कर दी गई है। लेकिन भीषण ठंड के कारण एनएच भवानीपुर चौक बसस्टैड,वीरबन्ना चौक,भ्रमरपुर दुर्गा मंदिर परिसर, कृष्ण मंदिर परिसर,चौहद्दी दुर्गा मंदिर परिसर, त्रिवेणी चौक नारायणपुर, मनरेगा भवन रायपुर,पहाड़पुर चौक, महादलित टोला बलाहा, महादलित टोला नारायणपुर,मछली हटिया बलाहा,बलहा चौक, कॉलेज चौक, वीरबन्ना काली मंदिर चौक, भ्रमरपुर काली मंदिर परिसर समेत विभिन्न चौक चौराहे पर आपदा विभाग के तहत अलाव की व्यवस्था होनी चाहिए जिससे आमजनमानस राहगीर को ठंड से राहत मिल सके वहीं मामले […]

Noimg

प्रधान लिपिक का विदाई समारोह || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन नारायणपुर में बुधवार को प्रखंड के प्रधान लिपिक बालेश्वर चौधरी की सेवानिवृत्ति पर प्रखंड कर्मी एवं जनप्रतिनिधि ने सामूहिक स्तर से अंग वस्त्र देकर विदाई सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया गया।मौके पर बीडीओ हरिमोहन कुमार ने बताया की प्रधान लिपिक बालेश्वर चौधरी 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त हुए थे। जिसका विदाई समारोह पुर्वक मनाया गया मौके पर डीपीआरओ त्रिलोकीनाथ,बीपीआरओ नीतीश कुमार,प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद कुमार,पीयूष कुमार,मुखिया नितेश शर्मा, कैलाश भारती, समाजसेवी पवन सिंह, प्रीतम मिश्रा, किशोर पंडित, वार्ड सचिव कौशल किशोर मिश्रा समेत अन्य प्रखंड कर्मी एवं जनप्रतिनिधि मौजूद थे। DESK 04

नारायणपुर में डीपीआरओ ने योजना का किया जॉच || GS NEWS

नवगछियानारायणपुरबिहारभागलपुरDESK 040

सात हजार की आबादी को पीएचडी द्वारा नहीं मिल रहा पीने योग्य पानी नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा उत्तर पंचायत में बुधवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी त्रिलोकीनाथ ने बुधवार को जल नल गली नली योजना समेत पीडीएस दुकान का जॉच किया। जॉच के दौरान मुखिया गुड्डू यादव,वार्ड सदस्य त्रिवेणी मालाकार ने डीपीआरओ को एक आवेदन देते हुए बताया कि पंचायत के वार्ड संख्या दो, तीन,चार,छह,आठ,नौ,दस समेत सात वार्ड में पीएचडी द्वारा योजना लगा है।लेकिन लगातार तीन महीने से इन सभी सातो वार्ड में लोगों को पीने योग्य पानी नहीं मिल रहा है। क्योंकी इन सभी वार्ड में जल नल योजना का प्लांट बिल्कुल बंद पड़ा है।और नल जल योजना के अंतर्गत काम कर रहे अनुरक्षक को भी मानदेय नगरपारा […]